सोहनलाल गुप्ता बने कार्यकारी अध्यक्ष
घरौंडा –प्रवीण कौशिक
अनाज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील गर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गर्ग का कार्यकाल बीते मार्च माह समाप्त हो गया था लेकिन कोविड 19 की पाबंदियो के कारण वे इस पद पर बने हुए थे। रबी सीजन में हुई दिक्कतों के कारण बड़ी संख्या में आढती मंडी प्रधान की कार्यशैली का विरोध कर रहे थे। सुशील गर्ग ने चौदह सदस्यीय कमेटी को अपना त्यागपत्र और डेढ़ वर्ष का लेखाजोखा सौप दिया है। मंडी एसोसिएशन की आगामी कार्रवाई के लिए सोहन लाल गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
नई अनाज मंडी में कच्चा आढती एसोसिएशन के अध्यक्ष के इस्तीफे को लेकर चल रही खींचतान पर आख़िरकार विराम लग गया।
मंडी में चल रहे विवाद को निपटाने के लिए सोहन लाल गुप्ता की अध्यक्षता में सतीश गोयल, कुलदीप सिंह, रामलाल गोयल, जयभगवान गोयल, रमेश गुप्ता, रमेश डाहरिया, सुरेन्द्र काका, लाला सतनारायण, जयकिशन गोयल , डॉ सुखबीर, जवाहर गांधी, सुरेन्द्र जैन व आढती महेंद्र गर्ग की चौदह सदस्यीय कमेटी गठित की गई। शनिवार को मंडी प्रधान सुशील गर्ग ने इस कमेटी को अपना त्यागपत्र और अपने कार्यकाल का हिसाब लेखाजोखा दे दिया। कमेटी के सभी सदस्यों ने आपसी सहमती से लाला सोहन लाल गुप्ता को 2 जनवरी 2021 तक के लिए मंडी एसोसिएशन का कार्यकारी अध्यक्ष भी चुना ताकि एसोसिएशन की कार्रवाई चलती रहे।
जल्द चुनाव करवाने की मांग पर अड़ा आढतियो का एक धड़ा
चौदह सदस्यीय कमेटी ने सोहन लाल गुप्ता को करीब सवा चार माह के लिए कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। इस कार्यकाल में मंडी एसोसिएशन के चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सोहन लाल गुप्ता को दी गई है। आढतियो का एक धड़ा सोहन लाल गुप्ता को कार्यकारी अध्यक्ष स्वीकार करने को तो तैयार है लेकिन वे एसोसिएशन का चुनाव जल्द करवाना चाहते है। आढतियो को कहना है कि पहले ही कोरोनो बीमारी की आड़ में प्रधान का चुनाव छह महीने लटकाया गया है इसलिए अब यह कार्य शीघ्र होना चाहिए।
वर्जन
सुशील गर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनके कार्यकाल का लेखाजोखा जांचने के बाद उन्हें क्लीन चिट दी जाएगी। मुझे 2 जनवरी तक कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है, इस दौरान नए अध्यक्ष के लिए चुनाव करवाए जायेगे। जनवरी में चुने जाने वाले अध्यक्ष का कार्यकाल सवा साल का होगा।
सोहन लाल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष मंडी एसोसिएशन
No comments:
Post a Comment