10000

Saturday, 29 August 2020

हरियाणा सरकार का निर्णय वन विभाग किसानों की मर्जी से लगायेगा फलदार पौधे, फल किसान के-पेड़ वन विभाग के:-शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर।


मूसेपुर गांव में 10 एकड़ पंचायती भूमि पर लगाए गए बाग का मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया उद्घाटन, पौधारोपण करके दिया स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने का संदेश, विधायक एवं वन विकास निगम के चेयरमैन धर्मपाल गोंदर, प्रधान मुख्य वन संरक्षक डा० अमरिन्द्र कौर रही उपस्थित।  इंद्री,पवन अग्रवाल
शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाली को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी में वृद्धि करने के उद्देश्य से सरकारी खर्चे पर किसानों की मर्जी से फलदार पौधे लगाएं जाएंगे। फल किसान के और पेड़ वन विभाग के यानी फलों की बिक्री करके किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकें गे और जब पेड़ों पर फल आने बंद हो जाएंगे, तो वे पेड़ वन विभाग की सम्पत्ति रहेगी। इसी प्रकार एक अन्य निर्णय के तहत सडक़ से 3 मीटर के दायरे के अंतर्गत आने वाले पेड़ों में से आधे पेड़ किसान के और आधे पेड़ वन विभाग के। इस प्रक्रिया में भी पेड़ छांटने में किसान की प्राथमिकता रहेगी।
मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यह रहस्य उद्घाटन शनिवार को इंद्री उपमंडल के गांव मूसेपुर में वन विभाग द्वारा आयोजित 10 एकड़ पंचायती भूमि पर फलदार व औषधीय पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए किया। इससे पूर्व उन्होंने पंचायती भूमि पर बने औषधीय व फल उद्यान का उद्घाटन किया और कहा कि इससे पंचायत की आमदनी में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि धरती का श्रृंगार हरियाली है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को साफ-सुथरा रखें तथा जितने भी पौधे लगाएं उन सभी की देखभाल भी अच्छे तरीके से करें। उन्होंने इस अवसर पर पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी पौधारोपण किया। मंत्री ने इसके अलावा स्वयं सहायता समूह ब्याना व संगोही के सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वन मंत्री गुर्जर ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पौधारोपण अभियान के लिए पहले चरण में राज्य के सभी 22 जिलों से हरियाणा के कुल 1100 गांव चिन्हित किए गए है। प्रत्येक जिले के 50 गांवों में पौधारोपण करने का सरकार प्रयास है। आम जनता का भी प्रयास होना चाहिए कि जितने भी पौधे लगाए जाएं, वह सभी पौधे सफल हो। उन्होंने बताया कि इस औषधीय फल उद्यान क्षेत्रफल 10 एकड़ है। इसमें आम, अमरूद, लीची, आड़ू, नीबू, बहेड़ा, आंवला, हरड़, जामुन व अन्य प्रजातियों के पौधे लगाएं जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे लगे वृक्षों का ध्यान से पालन-पोषण व संरक्षण करें ताकि ये छाया, फल व पंचायतों को आमदनी दे सके। उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा राज्य का वन क्षेत्र कुल भौगोलिक क्षेत्र का 7 प्रतिशत के लगभग है जबकि हरियाणा जैसे मैदानी राज्य का वन क्षेत्र कुल भौगोलिक क्षेत्र का 20 प्रतिशत होना चाहिए। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करके हरियाली को बढ़ाना व उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, जिसमें हमें जनता के सहयोग की अपेक्षा है, क्योंकि सरकार का कोई भी कार्यक्रम/ अभियान जनता के सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता।इस अवसर पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि ग्राम पंचायतों को साथ लेकर पौधारोपण अभियान का हिस्सा बनाया जाए ताकि पंचायतों की जमीनों पर फलदार व औषधीय उद्यान बन सकें । इससे जहां हरियाली में बढ़ौतरी होगी, वहीं हमारी पंचायतों की आमदनी भी बढ़ेगी। उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकृति से हमें सब कुछ मिल रहा है, उस प्रकृति को हरा-भरा रखने की जिम्मेदारी हमारी है।
कार्यक्रम में वन विभाग हरियाणा की प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ० अमरिन्द्र कौर ने बताया कि विभाग में फलदार व औषधीय उद्यान विकसित करने की योजना है। इस योजना के तहत गांव मूसेपुर में भी 10 एकड़ भूमि पर फलदार व औषधीय पौधे लगाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत व वन विभाग के सार्थक प्रयास से हम इन उद्यानों को विकसित करने में कामयाब होंगे, जिससे पर्यावरण स्वच्छ होगा तथा पंचायत को आमदनी प्राप्त होगी, वहीं बेकार बंजर पड़ी पंचायती भूमि भी उपयोग में लाई जा सकेगी। इस प्रकार के पौधारोपण का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायतों की बंजर पड़ी भूमि के सुधार के साथ-साथ पर्यावरण को सुधारने व वायु मंडल में विचरण कर रहे पक्षियों के आश्रय स्थल एवं भोजन की व्यवस्था करना भी है। उन्होंने   बताया कि वर्ष 2020-21 में वन विभाग हरियाणा 1. 25 करोड़ पौधें पूरे हरियाणा राज्य में रोपित किये जाएंगे ताकि हरियाणा के वन क्षेत्र में वांछित वृद्धि की जा सके।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की सदस्या सत्य देवी ब्याना ने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि रक्षा बंधन के पर्व पर 17 गांवों में 2370 पौधे लगाएं गए। वन विभाग द्वारा 43 गांवों में 148 समूह बनाए गए है, जिनमें करीब 1487 सदस्य कार्य कर रहे है। जिनकी जमाराशि 1 करोड़ 87 लाख 93 हजार रूपये है। इंटर लोन 1 करोड़ 50 लाख व विभागीय लोन 1 करोड़ 45 लाख, इस प्रकार से प्रत्येक गांव में 2 लाख रूपये की सहायता समूह को दी गई है। जिससे समूह के सदस्य डेयरी, बैग, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, करियाने की दुकान इत्यादि कार्य करके अपनी आजीविका चला रही है। प्रत्येक समूह की औसतन आमदनी 10 हजार से 20 हजार रूपये है। इसके लिए उन्होंने वन विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे महिलाओं को नया जीवन मिला है।  इस अवसर पर वन विभाग के सचिव एवं मुख्य वन संरक्षक डा० टी पी सिंह,  मुख्य वन संरक्षक नवदीप हुड्डा, उप वन संरक्षक डा० नरेश रंगा, अतिरिक्त वन मंडल अधिकारी सतबीर सिंह माथुर, एसडीएम सुमित सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी बीर सिंह राणा, रेंज फोरेस्ट ऑफिसर सुरेन्द्र पाल व सुभाष चंद, फोरेस्टर सुखदीप कौर, बीडीपीओ अंग्रेज सिंह, एसएचओ सतपाल, भाजपा नेता रणबीर गोयत, रघबीर बतान, मा०नरेन्द्र गोरसी, नारायण गुर्जर, कंवलदीप मढान, रोहतास काम्बोज, सरपंच के प्रतिनिधि रविदत्त सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...