सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि शनिवार को जिला में 95 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 72 केस डिस्चार्ज किए गए हैं।
शनिवार को चार मौतें भी हुई हैं जिनमें नूरवाला की 62 वर्षीय महिला,49 वर्षीय सेक्टर 13-17 वासी पुरुष,सोधापुर की 60 वर्षीय महिला और राजीव कॉलोनी वासी 56 वर्षीय पुरुष है।
पोजिटिव केसों में कलावाती स्कूल के पास,मॉडल टाउन,यमुना एन्क्लेव,दुष्यंत नगर,काबड़ी,सेक्टर 24,सेक्टर 11, उरलाना खुर्द,न्यू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, गीता कॉलोनी,सनौली रोड,अग्रसेन कॉलोनी, सुखदेव नगर, राणा माजरा,न्यू सब्जी मंडी,गांधी कॉलोनी समालखा, भाटिया कॉलोनी,आदर्श नगर,सुभाष नगर,सांवन पार्क,शुगर मिल कॉलोनी,तहसील कैम्प,राम नगर,अग्गरवाल कॉलोनी,राज कॉलोनी,एकता विहार कॉलोनी,सेक्टर 25,न्यू प्रकाश नगर,असन्ध रोड,खैल बाजार,शांति नगर,उग्रा खेड़ी,गांव आट्टा, करहंस, ताजपुर, बापोली,नरायणा,गढ़ी केवल,कुराड़,अंसल सिटी,जाटल रोड,किला,किशनपुरा और एल्डिगो से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड 19 के कुल 31 हजार 353 सैम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 27 हजार 40 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । शनिवार को 1419 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 3565 केस में से 1138 एक्टिव और 2378 रिकवर किए गए हैं। अभी तक 49 मौतें हो चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment