समारोह के प्रबंधों का लिया जायजा, कहा समारोह स्थल की भव्य ढंग से हो साज-सज्जा, कोविड-19 प्रोटोकोल की दृढ़ता से हो अनुपालना।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि करेंगे राष्ट्रीय ध्वजारोहण, परेड का करेंगे निरीक्षण।
करनाल(प्रवीण कौशिक)
स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल वीरवार को समारोह स्थल नई अनाज मंडी करनाल में हुई। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल ने बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा समारोह स्थल के प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल की साज-सज्जा भव्य ढंग से की जाए। स्वच्छ पेयजल, बिजली तथा सुलभ शौचालय की व्यवस्था हो। इसके अलावा मास्क, सैनिटाईजर का भी प्रबंध किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण करेंगे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह नई अनाज मंडी करनाल में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना वायरस के चलते कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना का पूरा ध्यान रखा जाएगा। समारोह में ज्यादा भीड़ इक_ी नहीं होने दी जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामूहिक मास पीटी शो भी नहीं होगा, केवल परेड के लिए पुलिस की दो प्लाटून, होमगार्डस व राहगिरी की एक-एक प्लाटून शामिल होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के चलते स्वतंत्रता दिवस समारोह में सोशल डिस्टैंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए, समारोह स्थल पर पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाईजर उपलब्ध हों। बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति समारोह में भाग न लें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने के उपरांत मुख्य समारोह स्थल नई अनाज मंडी में पहुंचेंगे और प्रात: 8 बजकर 58 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगे तथा अपना शुभ संदेश देंगे। इसके उपरांत मार्च पास्ट होगा। उन्होंने बताया कि मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि सम्मानित मंच से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करेंगे। राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
फाईनल रिहर्सल कार्यक्रम में नगराधीश विजया मलिक, डीएसपी जगदीश दून, डीएसपी राजीव कुमार, एचपी मधुबन के ट्रेनिंग इन्सट्रक्टर नरेश कुमार, डीपीसी सपना जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ राजबाला, सीडीपीओ मधु पाठक उपस्थित रही।
बॉक्स: स्वतंत्रता दिवस समारोह में यह प्लाटूनें लेंगी भाग, समुचित परेड को कमांड करेंगे नव-नियुक्त डीएसपी प्रियांशु दीवान।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में समुचित परेड का नेतृत्व नव-नियुक्त डीएसपी प्रियांशु दीवान करेंगे। पुलिस विभाग की पहली पुरूष टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई राकेश कुमार, दूसरी महिला टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई नेहा, होमगार्ड प्लाटून का नेतृत्व एसआई शमशेर सिंह तथा राहगिरी प्लाटून का नेतृत्व एसआई सुरेश पुनिया करेंगे।
No comments:
Post a Comment