बसताड़ा ग्राम पंचायत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पंचायत पर धांधली और गड़बड़ी के आरोप लग रहे है। पंचायती भूमि की बोली में गड़बड़ी के आरोपों के बाद ग्राम सरपंच पर पंचायत फंड में हेराफेरी करने के गंभीर आरोप लगे है। इस मामले के शिकायतकर्ता प्रवीन कुमार ने आरटीआई से मिली सूचना के बाद यह आरोप लगाये है। प्रवीन के मुताबिक सरपंच मेवा सिंह ने पंचायती फंड से हजारों रूपये का सोफा सेट खऱीदा लेकिन ये सोफा पंचायत के पास नहीं है। सोफा सेट खरीद के जरिये सरपंच ने 47 हजार रुपयों की गड़बड़ी की है।
शिकायतकर्ता प्रवीन कुमार ने बताया कि आरटीआई से मिली जानकारी में खुलासा हुआ कि दिनांक 17 मई 2016 में ग्राम पंचायत ने सेवन सीटर सोफा खरीदने का प्रस्ताव पास किया था। 4 जून 2016 को सरपंच ने संदुजा वुड गैलरी से सात सीटों वाले सोफे की खरीद की और इस परचेज के एवज में 47 हजार 512 रूपये का भुगतान किया। प्रवीन कुमार ने बताया कि जब उसने सुचना के अधिकार के तहत पंचायत के सोफे के बारे में जानकारी मांगी तो उसे बताया गया कि ग्राम पंचायत ने यह सोफा पंचायत समिति को दे दिया। प्रवीन का आरोप है कि सोफे के बारे में उसे झूठी सूचना दी गई क्योंकि घरौंडा पंचायत समिति के पास कोई सोफा मौजूद नहीं है। वही सरपंच को पंचायत फंड से किसी को गिफ्ट करने का भी अधिकार नहीं है तो ऐसे में पंचायत किस आधार पर सोफा पंचायत समिति को देने का दावा कर सकती है। उन्होंने इस मामले की जांच किये जाने की मांग की है ताकि सोफा खरीद में हुई धांधली उजागर हो सके।
क्या बोले सरपंच--
प्रवीन की शिकायत के बारे में जब ग्राम सरपंच मेवा सिंह से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे आज बाहर है। गाँव आकर देखेगे कि क्या मामला है उसके बाद ही कुछ जानकारी देंगे।
प्रवीन की शिकायत के बारे में जब ग्राम सरपंच मेवा सिंह से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे आज बाहर है। गाँव आकर देखेगे कि क्या मामला है उसके बाद ही कुछ जानकारी देंगे।
No comments:
Post a Comment