10000

Friday, 28 August 2020

हार्ट मेडिकल हिस्ट्री के चलते गुडग़ांव के मेदांता में दाखिल हुए कोरोना पॉजिटिव विधायक हरविंद्र कल्याण

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
कोरोना वायरस से संक्रमित हुए विधायक हरविंद्र कल्याण की हार्ट हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। विधायक के निजी सचिव, सिक्योरिटी गार्ड व अन्य स्टाफ सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर दिया है। डॉक्टरों की सलाह पर विधायक हरविंद्र कल्याण गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए है, जिसकी पुष्टि विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपनी फेसबुक आईडी से की है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने से पूर्व बीते रविवार को आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट करवाया। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई। इसके बाद विधायक ने मंगलवार की शाम विधायक कल्याण ने एंटीजन कोरोना टेस्ट करवाया। एंटीजन रिपोर्ट में विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर में ही आईसुलेट कर दिया था। इसके अतिरिक्त विधायक के स्टाफ सदस्यों ने भी कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसमें उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इन सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। वहीं होम आईसुलेट हुए विधायक को मंगलवार की रात को तेज बुखार हुआ। विधायक ने बुखार के संबंध में डॉक्टरों से सलाह ली और अपनी हार्ट हिस्ट्री भी साझा की। हार्ट हिस्ट्री को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें किसी अच्छे हॉस्पिटल में दाखिल होने की सलाह दी। जिसके बाद बुधवार को ही विधायक गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गए। जिसकी पुष्टि उन्होंने अपने फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। इसके साथ ही विधायक के बड़े भाई समर सिंह कल्याण ने बताया कि विधायक हरविंद्र कल्याण कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि स्टाफ सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। हरविंद्र कल्याण की हर्ट हिस्ट्री है, जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। विधायक को गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...