10000

Sunday, 23 August 2020

कुटेल में समाजिक संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर, 84 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
सामाजिक संस्था एनएसओ की घरौंडा शाखा ने कुटेल गांव में पहला रक्तदान शिविर लगाया। कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की और रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। विधायक कल्याण ने कहा कि हमारे रक्त की एक बूंद किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जिंदगी बचा सकती है। इसलिए रक्तदान से कभी गुरेज नहीं करना चाहिए।
रविवार को कुटेल गांव में एनएसओ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में 84 लोगों ने रक्तदान किया। बतौर मुख्यअतिथि पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण ने दीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की। विधायक ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और उन्हें बैच लगाए। विधायक ने कहा कि  हमें नैतिकता के साथ रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। क्योंकि रक्त एक ऐसा पदार्थ है, जो केवल मानव शरीर में ही बनता है। यह किसी फैक्टरी में तैयार नहीं किया जा सकता। हमारे द्वारा दिया गया रक्त न जाने किस व्यक्ति की जान बचाता है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...