10000

Sunday, 16 August 2020

ढाबे पर दिन दिहाड़े 60 हजार की लूट, गन प्वाइंट पर चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस ने किया चार के खिलाफ मामला दर्ज

ढाबा मालिक को जान से मारने व ढाबा बंद करवाने तक की धमकी दी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
कोहंड स्थित धर्म ढाबे पर दिनदिहाड़े गन प्वाइंट पर ढाबा मालिक के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है। हथियाबंद बदमाशों ने ढाबे के काउंटर से करीब साठ हजार की नकदी लूटी। विरोध करने पर ढाबा मालिक के भतीजे को पिस्टल का बट्ट मारकर घायल कर दिया। बदमाशों ने न सिर्फ नकदी लूटी बल्कि ढाबा मालिक और उसके भतीजे के गले की चैन भी लूट ली। ढाबे के बाहर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। पुलिस में शिकायत करने पर बदमाशों ने ढाबा मालिक को जान से मारने व ढाबा बंद करवाने तक की धमकी दी है। ढाबे पर लूटपाट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ढाबा मालिक ने सीसीटीवी फुटेज के साथ घटना की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने ढाबा मालिक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शुक्रवार सुबह करीब पौने 12 बजे नेशनल हाइवे पर स्थित धर्म ढाबे पर एक काले रंग की गाड़ी रूकी।  गाड़ी से चार आदमी ढाबे के अंदर आए। सभी के हाथों में हथियार थे। इन बदमाशों ने कैश काउंटर पर बैठे ढाबा संचालक धर्मपाल पुत्र धज्जा राम पर हथियार तान दिए और सारा कैश उनके हवाले करने को कहा। ढाबा संचालक पर हथियार तने देख वहां खाना खा रहे ग्राहकों में भगदड़ मच गई और सभी वहां से निकल गए। बदमाशों ने काउंटर से सारा कैश निकाल लिया। जिसमें करीब साठ हजार रुपए थे। शिकायतकर्ता धर्मपाल के मुताबिक, उसके भतीजे विजय ने इन बदमाशों का विरोध किया तो उसको पिस्टल के भट्ट से मारकर घायल कर दिया। जिससे उसे काफी चोटें आई। ढाबे के कर्मचारियों ने भी इनका विरोध किया तो उन सभी को डराया-धमकाया औश्र जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं बदमाश उसके व उसके भतीजे के गले की सोने की चैन लेकर भी गायब हो गए। ढाबे पर बदमाशों द्वारा लूटपाट की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ढाबा संचालक धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि इन बदमाशों ने उसके ढाबे के बाहर खड़े होकर हवाई फायर किए और पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने, ढाबा बंद करवाने और गांव में न रहने देने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
-बलवान सिंह, जांच अधिकारी, थाना घरौंडा
कोहंड में धर्मढाब पर लूटपाट की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...