10000

Thursday, 13 August 2020

एसडीएम ने शहर के विकास कार्यो का लिया जायजा, कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश

एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने कहा कि शहर के कुछ विकास कार्य अंतिम चरणों में है। जिनके कंपलीट होने पर जनता को इसका लाभ मिलेगा।घरौंडा : प्रवीण कौशिक
उपमंडलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ शहर के विकास कार्यो का जायजा लिया। एसडीएम ने मिनी बाइपास, नसीब बिहार-रेलवे रोड मार्ग व रेलवे पार्क को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए और विकास कार्यो में तेजी लाने की बात कही। साथ ही फुरलक रोड जोहड़ की सफाई करवाकर डी-वाटरिंग डी-साल्टिंग के भी निर्देश दिए है। 
एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने कहा कि शहर के कुछ विकास कार्य अंतिम चरणों में है। जिनके कंपलीट होने पर जनता को इसका लाभ मिलेगा।
वीरवार को उपमंडलाधिकारी डॉ. पूजा भारती ने नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा, एमई प्रियंका सैनी व अन्य अधिकारियों के साथ मिनी बाइपास के निरीक्षण के लिए पहुंची। 
एसडीएम ने ग्रिलिंग, टाईलिंग, पार्क और पुलिया निर्माण को लेकर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। नपा अधिकारियों ने एसडीएम को बताया कि मिनी बाइपास को हाइवे से जोडऩे वाली पुलिया का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। जिसके बाद लोग इसका फायदा ले सकेंगे। इसके बाद एसडीएम नसीब बिहार कालोनी में पहुंची। एसडीएम ने नसीब बिहार को रेलवे रोड को जोडऩे वाले रास्ते की जानकारी ली। जिसमें मार्किटिंग बोर्ड व वेयर हाउस की जगह का ईशू सामने आया। एसडीएम ने नपा अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वे जल्द से जल्द वेयर हाउस व मार्किटिंग बोर्ड के अधिकारियों को पत्र व्यवहार करें ताकि जगह मिलने पर नसीब बिहार को रेलवे रोड से जोड़ा जा सकें। इसके साथ ही एसडीएम रेलवे के आधुनिक पार्क में भी पहुंची। उन्होंने यहां के कार्यो का निरीक्षण किया। एसडीएम पूजा भारती ने कहा कि शहर में विकास कार्य जारी है। पार्क का कार्य भी लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। मिनी बाइपास का कार्य भी अंतिम चरणों में है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दोनों को जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा। 
अंत में एसडीएम ने शहर के अत्याधुनिक एसटीपी प्लांट का दौरा किया और इसकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि एसटीपी एनजीटी के मानकों पर खरा उतरा है। इसके बाद एसडीएम ने फुरलक रोड स्थित जोहड़ का भी जायजा लिया और नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि जोहड़ की सफाई करवाकर डी-वाटरिंग डी-साल्टिंग करवाई जाए।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...