10000

Saturday, 22 August 2020

रांवर गांव की गलियों में खड़ा हुआ है ओवरफ्लो तालाब का गंदा पानी, नारकीय जीवन जीने को मजबूर ग्रामीण, सुनने वाला कोई नहीं


घरौंडा : प्रवीण कौशिक
गांव रांवर के कश्यप मोहल्ले की गलियों में बीते करीब दो सप्ताह से जोहड़ का गंदा पानी खड़ा है। ग्रामीणों को इसी गंदे पानी से होकर अपने घरों तक पहुंचना पड़ रहा है। समस्या का मुख्य कारण साथ लगते तालाब का ओवरफ्लो होना बताया जा रहा है। पानी की निकासी न होने के कारण पानी गलियों में खड़ा है और ग्रामीण परेशान है। ऐसा नहीं है कि ग्राम पंचायत को उनकी समस्याओं की जानकारी न हो, बावजूद इसके पंचायत समस्या के समाधान को लेकर किसी तरह का कोई कदम नहीं उठा रहे है। नतीजन ग्रामीणों में पचंायत के प्रति रोष है।  ग्रामीण रणजीत, रामधन, लेखराज, सतपाल, लच्छी राम, बाबू राम, नीलम, बिमला, सुमन व अन्य ने बताया कि जोहड़ का गंदा पानी घरो और गलियों में घुसना नई समस्या नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि आवर्धन नहर टूटने के बाद से लगातार उनके मोहल्ले में ऐसे हालात बने हुए है। आधे से ज्यादा गांव के पानी की निकासी इस जोहड़ में हो रही है लेकिन ग्राम पंचायत ओवरफ्लो हो चुके इस जोहड़ को लेकर गंभीर नही है। दो हफ्तों से गंदा पानी गलियों में खड़ा जिसमें मच्छर पनप चुके है। उन्हें मजबूरन इसी गंदे पानी से आना जाना पड़ता है। मोहल्ला निवासी महिला पोरी देवी, सन्तरो देवी, बिमला व सुमन ने बताया कि जोहड़ के गंदे पानी से उनका जीना मुहाल हो चुका है। गंदे पानी की चपेट में आने से उनके बच्चों के बीमार होने की संभावना बनी हुई है। ग्रामीण कई बार सरपंच को शिकायत कर चुके है लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा।
वहीं गांव की सरपंच जसबीर कौर ने बताया जोहड़ से पानी की निकासी नहीं होने के कारण जोहड़ ओवरफ्लो हुआ है। आधे के करीब गांव के पानी की निकासी इसी जोहड़ में होती है। ग्रामीण पानी की टोंटियों को बंद नहीं करते जिस वजह से जोहड़ में पानी का दबाव अधिक है। आवर्धन नहर टूटने के बाद दो पम्पों के जरिये इस जोहड़ से पानी निकाला गया था। फि़लहाल पंचायत का पम्प खऱाब है अगले दो तीन दिनों में गलियों में घुसे पानी की निकासी करवाई जाएगी।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...