10000

Friday, 28 August 2020

शहर की सब्जी मंडी में ग्राहकों को दोगुनी कीमत अदा करके सब्जियां खरीदनी पड़ रही है। रसोई का बिगड़ा बजट

सब्जियों में भारी उछाल ने बिगाड़ा रसोई का बजट, दोगुनी हुई कीमतें  घरौंडा : पवन अग्रवाल
सब्जियों के बढ़ते दामों ने घरों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। शहर की सब्जी मंडी में ग्राहकों को दोगुनी कीमत अदा करके सब्जियां खरीदनी पड़ रही है। लॉकडाउन और अनलॉक प्रक्रिया के दौरान सब्जियों की आपूर्ति पर भारी असर पड़ा। बारीश ने भी सब्जियों को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। खेतों में ही सब्जियां नष्ट होने से किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है। बाजार में मटर, टमाटर, घिया, पेठा, गोभी बेंगन सहित अन्य सब्जियों के भाव में उछाल आया है।कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान सब्जियों की आपूर्ति और बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा था। इससे सब्जी किसानों और आम आदमी को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। घरौंडा सब्जी मंडी में बाहरी प्रदेशों से सब्जियां पहुंच रही है। लोकल सब्जी मार्किट में न होने से लेागों को दोगुनी कीमत के साथ सब्जियां खरीदनी पड़ रही है।
 सब्जियों के रिटेल प्राइस  पर नजर दौड़ाई जाए तो मौजूदा समय में भिंडी, करेला, तोरी, आरवी, शिमला मिर्च, खीरा व घिया 40 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रही है। वहीं आलू 35 रुपए, पेठा 20 रुपए, हरी मिर्च व टमाटर 50 रुपए, नींबू 45 रुपए, मटर 150 रुपए, गाजर 40 रुपए, प्याज 20 रुपए, बेंगन 25 रुपए, गोभी 60 रुपए, ग्वारफली 40 रुपए, अदरक 60 रुपए, लहसुन 110 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। सब्जी के साथ फ्री में मिलने वाला धनिया मौजूदा समय में 200 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है, जबकि दो सप्ताह पहले अदरक को छोड़कर अन्य सब्जियों के दाम आधे थे। मंडी में सब्जी लेने के लिए पहुंचें सोहन सिंह, मोहिंद्र, प्रदीप, मीनू, अंजना, प्रोमिला व अन्य का कहना है कि सब्जियां महंगी हो चुकी है। रसोई का बजट बिगड़ चुका है। पहले ज्यादा मात्रा में सब्जियां खरीद लेते थे लेकिन महंगी होने के कारण कम मात्रा में ही खरीद पा रहे है।
वहीं सब्जी मंडी के प्रधान कमल शर्मा, दुकानदार रोहताश व अन्य का कहना है कि सब्जियां बाहरी प्रदेशों से आ रही है। सब्जी की नई फसल की आमद होने में अभी डेढ़ से दो माह का समय शेष है, तब तक सब्जी के महंगे रहने की संभावना है। लगातार बरसात ने सब्जी का खेल बिगाड़ दिया है। आढ़तियों का कहना है कि बाजार में इस समय सब्जी कम मात्रा में आ रही है तथा महंगी होने के कारण खरीद करने वालों ने भी कदम पीछे हटा लिए हैं।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...