10000

Sunday, 16 August 2020

कोहंड में एक युवक पर हमला, पुलिस ने किया चार के खिलाफ मामला दर्ज

घरौंडा: प्रवीण कौशिककोहंड गांव में एक युवक के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कोहंड निवासी विकास पुत्र ईश्वर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती 12 अगस्त को सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह रिफाइनरी के लिए निकला था। जैसे ही वह घर से मेन सड़क पर पहुंचा तो कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों ने उस पर लाठी डंडों व तेजधार हथियारों से हमला किया। इस हमले में उसको कई जगह चोटे आई। हमले के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए और जाते वक्त जान से मारने की धमकी भी दे गए। उसने अस्पताल में मेडिकल करवाया और मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...