10000

Tuesday, 11 August 2020

रिफाइनरी क्षेत्र में दो युवक एवं एक युवती सहित ड्रोन उडा रहे तीन को सीआईएसफ ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले ।

 मामले की गहनता से जांच के लिए डीएसपी संदीप सिंह और सीआईए 1 बोहली चौकी पहुंचे ।
रिफाइनरी(राजपाल प्रेमी)
             पानीपत रिफाइनरी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना तो दूर फोटोग्राफी करना भी मना है । उसके बाद भी मंगलवार दोपहर के समय दिल्ली निवासी प्रिंस ,उज्जवल व तरनूम निवासी मयूर विहार ईस्ट दिल्ली प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ा रहे थे । प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ा रहे लोगों पर सीआईएसफ जवानों की नजर पड़ी और जवानों ने तीनों को पकड़कर पूछताछ के बाद बोहली पुलिस के हवाले कर दिया । और मामले की जानकारी  दिल्ली अपने उच्च अधिकारियों को दी ।  पुलिस के उच्च अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं ।                            पूछताछ के दौरान प्रिंस ने बताया कि वह सभी डीडी किसान के लिए डॉक्यूमेंट्री बना रहे थे , और इसके लिए वे कैथल जा रहे थे । रास्ते में रिफाइनरी का अच्छा दृश्य देखने को मिला तो उन्होंनें ड्रोन उड़ा दिया ।  रिफाइनरी क्षेत्र अति संवेदनशील होने और स्वतंत्रता दिवस नजदीक होने के कारण सुरक्षा व्यस्था पहले से कड़ी है । इसी कारण केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ा रहे दोनो युवकों और युवती तीनों को पकड़कर बोहली पुलिस के हवाले कर दिया ।                सीआईएसएफ कमांडेंट वी.एम.जोशी ने बताया कि रिफाइनरी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाना तो दूर फोटोग्राफी करने की भी मनाही है । उन्होंने बताया कि हमने एक युवती सहित 3 लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाते पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है । आगे का काम स्थानीय पुलिस को करना है ।
 वर्जन - बोहली चौकी प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया किसी ऐसे अपने दो युवकों एक युवती को पकड़ा है जो क्षेत्र में ड्रोन उड़ा रहे थे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । वर्जन - एसएचओ मतलौडा महेंद्र सिंह ने बताया कि अभी उनकी जानकारी मामला नहीं है इस प्रकार का मामला सामने आया तो कार्रवाई की जाएगी । 
वही सीआईएसएफ ने अपने उच्च अधिकारियों व दिल्ली में मामले की जानकारी दे दी है ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...