10000

Friday, 21 August 2020

स्वच्छता को दिनचर्या में शामिल करने की आवश्यकता : सुभाष चंद्र

स्वच्छ सर्वेक्षण में करनाल को 17वां रैंक मिलने पर पीएम व सीएम का जताया आभार
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 देश में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित हुए है। टास्क फार्स एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाषचंद्र ने हरियाणा में करनाल को पहला स्थान व देश में 17वां रैक मिलने पर जिले के लोगों को बधाई दी। इसका श्रेय उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व सफाई कर्मचारियों व जिले की जनता के योगदान को दिया।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन से स्वच्छ भारत मिशन आगे बढ़ रहा है। हालांकि वह निरंतर प्रयासरत है कि करनाल को देश में पहला रैंक हासिल हो। इसी दृष्टि से करनाल को अव्वल स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि करनाल को 17वां रैक मिलने की खुशी है, लेकिन यह परिणाम संतोषजनक नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य है कि करनाल का नाम विभिन्न राज्यों व शहरों में नंबर-1 स्थान के लिए जाना जाए। यह तब तक संभव नहीं होगा जब तब हमारी मानसिकता नहीं बदलेगी। प्रत्येक व्यक्ति को यह सोच कर कार्य करना होगा कि किस तरह से करनाल को पहला स्थान हासिल हो। स्वच्छता दिन-प्रतिदिन का विषय है। जिसमें जनता की भागीदारी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने गांव, शहर, गली मोहल्लों को अपना घर मान ले तो करनाल जिले को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी मानसिकता में बदलाव लाने की आवश्यकता है। हमें स्वच्छता को पूर्ण रूप से अपने जीवन में धारण करना होगा। उन्होंने कहा कि करनाल बिन फ्री सिटी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शहर में कूड़ा उठाने के लिए नगर निगम की गाडियां काम कर रही है। इसलिए जब भी नगर निगम की गाड़ी आपके घर के पास आए तो गाड़ी में ही कूड़ा डाले। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर स्वच्छ अभियान चलाकर देश से गंदगी को भगाने का निरंतर प्रयास कर रहे है। हमारा भी कत्र्तव्य है कि स्वच्छता अभियान में योगदान दें और संकल्प ले की गंदगी ना करें ना करने दें। इस मौके पर टास्क फार्स के सदस्य सुभाष त्रेहन, स्वदेशी जागरण मंच से विकास शर्मा, सुखदेव कागड़ा, रविन्द्र वर्मा, राजेश सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...