विधानसभा सत्र में शामिल होने से पहले विधायक ने करवाया कोरोना टेस्ट, सोमवार को आएगी रिपोर्टघरौंडा : प्रवीण कौशिक
विधानसभा सत्र जल्द ही शुरू होने वाला है। विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने वाले प्रत्येक विधायक का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है। जिसके चलते विधायक हरविंद्र कल्याण ने अपना कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया। विधायक का सैंपल करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। विधायक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगिटिव आती है तो ही विधायक विधानसभा सत्र में शामिल हो सकेंगे, अन्यथा नहीं।
रविवार को कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम विधायक हरविंद्र कल्याण का कोरोना सैंपल लेने के लिए उनके फार्म हाउस पर पहुंची। पीपीई किट व अन्य सुरक्षा उपकरणों से लैस डॉक्टर व उनकी टीम ने विधायक का कोरोना सैंपल लिया। आर.टी.पी.सी.आर. तकनीक द्वारा लिए गए कोरोना सैंपल का टेस्ट करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में होगा। जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने बताया कि 26 अगस्त से विधासभा सत्र शुरू होने वाला है। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सत्र में हिस्सा लेने वाले विधायकों के कोरोना टेस्ट अनिवार्य किए गए है। जिस की रिपोर्ट नेगिटिव होगी, वहीं विधानसभा सत्र में हिस्सा ले सकेगा। प्रत्येक विधायक को अपने कोरोना टेस्ट की नेगिटिव रिपोर्ट लेकर विधानसभा सदन में पहुंचना होगा। विधायक ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आएगी। यदि रिपोर्ट नेगिटिव आती है तो वे सत्र में हिस्सा ले पाएगें, अन्यथा नहीं। यदि वे इस सत्र में शामिल होते है तो कई अह्म मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगें।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment