10000

Friday, 28 August 2020

अब हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी दुकानें

 राज्य सरकार ने जारी किए आदेश
रविप्रकाश शर्मा,सचिव, नपा,घरौंडा

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
शहर के साप्ताहिक लॉकडाउन में फेरबदल हुआ है। अब साप्ताहिक लॉकडाउन सोमवार व मंगलवार को होगा। नई व्यवस्था के तहत शनिवार व रविवार को शहर के बाजार खुले रहेंगे, जबकि सरकारी कार्यालय बंद रहेगें। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्री अनिल विज ने 21 अगस्त को साप्ताहिक लॉकडाउन शुरू किया था। इसके चलते पिछले सप्ताह शनिवार व रविवार को सभी मार्किट, सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के कार्यालय बंद किए थे। मुख्य सचिव ने शनिवार व रविवार के साप्ताहिक लॉकडाउन को वापिस लेने के आदेश जारी कर दिए है। 
सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि शहरी में सोमवार व मंगलवार को दुकानें बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इस बीच आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाली दुकानें सामान्य की भांति खुली रहेंगी। शॉपिंग माल में चल रही दुकानें भी शनिवार व रविवार को खुली रहेंगी। उन्होंने दुकानदारों से आह्वान किया कि सरकार की ओर से जारी निर्देशों की अनुपालना करें। वहीं शहरवासी भी प्रशासन का सहयोग करें। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...