10000

Sunday, 16 August 2020

विधायक दरबार में पहुंचा वॉटर एंड सीवर कनेक्शन फाइल के नाम पर हो रही लूट का मामला, विधायक ने एसडीओ को दिए जांच निर्देश

केंद्र व प्रदेशर सरकार ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से विकास कार्य करवा रही है। विधानसभा घरौंडा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो चुके है और आने वाले समय में ओर भी विकास कार्य होंगें:कल्याणघरौंडा: प्रवीण कौशिक
वॉटर एंड सीवर कनेक्शन फाइल चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ हो रही खुली लूट का मामला विधायक हरविंद्र कल्याण के दरबार में पहुंच गया। उपभोक्ताओं ने विधायक को बताया कि सरकार ने 31 अगस्त तक पानी व सीवर कनेक्शन बिलकुल फ्री किया हुआ है। कोई भी व्यक्ति अपनी फाइल जमा करवाकर फ्री कनेक्शन ले सकता है लेकिन इस फाइल को बाहर से तैयार करवाने के लिए लोगों को हजारों रुपए देने पड़ रहे है और ना ही उसकी रसीद दी जा रही।
 विधायक ने लोगों की समस्याओं को सुना और तुरंत जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। साथ ही ऐसी व्यवस्था तैयार करने के लिए कहा कि उपभोक्ताओं को फाइल के लिए ज्यादा पैसे अदा ना करना पड़ें। विधायक के आश्वासन के बाद उपभोक्ता वापिस लौटे। इसके बाद विधायक ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचें लोगों की समस्याओं को सुना। जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निदान कर दिया गया, जबकि अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए। नई अनाज मंडी के मार्किट कमेटी कार्यालय परिसर में शनिवार को लोगों की समस्या सुनने से पूर्व विधायक हरविंद्र कल्याण ने कल्हेड़ी व कोहंड गांव में ध्वजारोहण किया और इसके बाद घरौंडा के रेलवे पार्क में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। पौधारोपण को लेकर बीजेपी ने भी म्हारा हरियाणा-हराभरा हरियाणा अभियान चलाया हुआ है। वहीं मार्किट कमेटी कार्यालय लोगों को संबोधित करते हुए विधायक कल्याण ने कहा कि केंद्र व प्रदेशर सरकार ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से विकास कार्य करवा रही है। विधानसभा घरौंडा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो चुके है और आने वाले समय में ओर भी विकास कार्य होंगें। सरकार सिर्फ विश्वास और विकास की नीयत से कार्य कर रही है और उसी का परिणाम है कि जनता ने दोबारा सत्ता की चाबी बीजेपी के हाथों में सौंपी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...