कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डाॅ. अमन के नेतृत्व में गांव पबाना हसनपुर में घर-घर पहुंच कर 44 लोगों के खून के सैंपल लिए गए। डाॅ. ने बताया कि यह सर्वे कोरोना संदिग्ध लोगों का नहीं बल्कि यह रैडमली सैंपल सग्रह किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गगसीना के अंतर्गत 13 गांव आते हैं। जिनमें में से गगसीना, पबाना हसनपुर, ऐंचला गांव को सिरो सर्वे अभियान के तहत चुना गया है। इससे गांव में कोरोना से बीमार होने वाले मरीजों के प्रसीर का स्तर लोगों में कोरोना से लड़ने की रोग प्रतिरोधक क्षमता के बारे में आकलन किया जा सकेगा। सैंपल का मुख्य उद्देश्य लोगों के शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता की जांच करना है। जिसे मेडिकल भाषा में एंटीबाडी भी कहा जाता है। इस अवसर पर ओम सिंह हेल्थ इंस्पेक्टर पवन, विजेंद्र, मोहित, सरिता, सुनीता, रेखा, अजय स्टाफ के सदस्यों ने अपने कर्तव्य से सैंपल लिए लोगों को जागरूक किया।
No comments:
Post a Comment