10000

Thursday, 13 August 2020

ऑन्लाइन कब बुलबुल प्रशिक्षण का समापनबच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक कब बुलबुल गतिविधियाँ :-राजेश वशिष्ठ


जींद : प्रवीण कौशिक
हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वाधान में चार दिवसीय ऑन्लाइन कब बुलबुल प्रशिक्षण का समापन किया गया ।जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण में कक्षा तीसरी से पांचवी के 210 बच्चों ने भाग लिया ।बच्चों को  कब बच्चों को प्रथम चरण से चतुर्थ चरण की जानकारी दी गयी तथा बुलबुल बच्चों को कोमल पंख से स्वर्ण पंख तक की जानकारी दी गयी ।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में संतरों ,उषा गुप्ता ,भरपूर ,गौरव आसरी ,राजपाल तथा राजेश वशिष्ठ ने खेल खेल में बच्चों को अलग अलग गतिविधियों से अवगत करवाया ।जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया की आजकल सभी बच्चे घर पर रहकर ही अपनी पढ़ाई कर रहे है ।बच्चों में घर पर रहकर किसी प्रकार की बोरियत महसूस ना हो और बच्चा विभिन्न गतिविधियों से और ज्यादा सीखने के प्रति जिज्ञासु बने इसके लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन किया ।छोटे बच्चे ज्यादा समय  टेलीविजन,वीडियो ,मोबाइल देखने  में बिताते है इसलिए उन्होंने मोगली कहानी ,जंगल डांस ,भालू डांस ,अजगर खेल ,कब नियम ,प्रतिज्ञा ,झंडा  गीत, टोटम पोल ,तारा स्टोरी को केंद्र बिंदु मानकर कुछ अलग सीखाने का प्रयास किया ।बच्चो ने अपना समय इन गतिविधियों को करने में बिताया जो उनको सीखने तथा दैनिक जीवन में काफी लाभदायक होगी ।बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा होती है ,स्वयम करके सीखने को बल मिलता है ,नैतिक गुणों का विकास होता है ।खंड शिक्षा अधिकारी डॉ नरेश वर्मा ने समय समय पर बच्चों को प्रेरित किया ।बच्चों का भी फीडबैक लिया गया जिसमे बच्चों ने इन गतिविधियों की सराहना की ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...