विधायक कल्याण ने लोगों की समस्या भी सुनी।विधायक कल्याण ने कहा कि कोरोना महामारी को हलके में नही लेना चाहिए।कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टसिंग के साथ-साथ बार -बार हाथों को साबुन से धोए।
घरौंडा,पवन अग्रवाल
स्वास्थ्य विभाग ने कल्याण फार्म हाउस पर विधायक हरविंद्र कल्याण के स्टॉफ व जनसमस्या लेकर पहुंचे लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया। जिसमे लगभग 60 लोगों ने कोरोना का टेस्ट कराया।विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार की हिदायतों का पालन करना जरूरी है।
सोमवार को स्वस्थ्य विभाग ने कल्याण फार्म हाउस पर कोरोना टेस्ट करने के लिए कैम्प लगाया।जिसमें विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत दी।इसी के साथ विधायक ने लोगों की समस्या भी सुनी।विधायक कल्याण ने कहा कि कोरोना महामारी को हलके में नही लेना चाहिए।कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टसिंग के साथ-साथ बार -बार हाथों को साबुन से धोए।विधायक ने कोरोना संकटकाल में योद्धाओं के रूप में काम करने के साथ साथ डॉक्टरों का भी आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि आज इन लोगों की वजह से कोरोना को हराने की कोशिश की जा रही है।कैम्प में डॉ प्रदीप कुमार, डॉ ललित, कृष्ण व राजेश पाल मौजूद रहे।डॉ ललित कुमार ने कहा कि कोरोना का टेस्ट सभी लोगो ने कराना चाहिए।इसमें किसी प्रकार का संकोच नहीं करना चाहिए।कोरोना टेस्ट कराने से सभी का फायदा हो तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं।
शामलात जमीन का नहीं होता रेजिस्ट्रेशन।
खुले दरबार में यमुना से लगते गांव मूंडोगड़ी, बल्हेड़ा, दिलवारा, ढकवाला देवीपुर,सदरपुर सहित 15-20 किसानों ने विधायक कल्याण के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उनके क्षेत्र में ज्यादातर जमीन शामलात देह की है। जिससे किसानों की फसल का मेरी फसल- मेरा ब्यूरो पर रजिस्ट्रेशन नही होता। जिसकी वजह से किसानों को फसल बेचने में दिक्कत आ रहीं हैं।विधायक कल्याण ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस मामलें में अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment