10000

Wednesday, 26 August 2020

राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक अवैध कालोनी पर पीला पंजा चला।

अवैध कालोनियों पर प्रशासन हुआ सख्त, उखाड़ी गलियां

कालौनी में निर्माण कर चुके लोगो में हडकम्प मचा

घरौंडा,पवन अग्रवाल

अवैध कालोनियों में हो रहे निर्माण पर डीटीपी ने सख्त रुख अख्तियार किया है। जिला नगर योजनाकार विभाग के  तोड़फोड़ दस्ते ने हाइवे पर राधा स्वामी सत्संग भवन के नजदीक अवैध कालोनी पर पीला पंजा चलाया। विभाग की इस कार्रवाई से कलौनी में निर्माण कर चुके लोगो में हडकम्प मच गया। अपने भवनों को बचाने के लिए लोग डीटीपी विक्रम सिंह के सामने हाथ जोड़कर गिडगिडाते रहे। हालांकि इस कार्रवाई में जेसीबी मशीनों ने सिर्फ कलौनी में बनाई गई गलियाँ ही उखाड़ी।

जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम बुधवार को फिर अवैध कलौनियो पर एक्शन लेने के लिए पहुंची। इस बार डीटीपी के निशाने पर जीटी रोड़ पर सत्संग भवन के नजदीक विकसित हो रही कलौनी रही। डीटीपी विक्रम सिंह की अगुवाई में पहुंचे तोड़फोड़ दस्ते ने कलौनी में बनाई गई सडको को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। विभाग की कार्रवाई को देखकर दर्जन भर लोग मौके पर एकत्रित हो गए। डीटीपी की टीम ने लोगो को चेताया कि वे अवैध कलौनी में प्लाट न ख़रीदे और न ही कोई निर्माण करे। इस दौरान लोगो ने अपने प्लाट से सम्बन्धित कागजात भी अधिकारियो को दिखाए। डीटीपी विक्रम सिंह ने कहा कि अवैध कलौनी में मकान व दूकान का निर्माण करना गैरकानूनी और ऐसा करने वाले के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हाथ जोड़कर मांगी मोहलत

अवैध कलौनी में कार्रवाई करने पहुंचे पीले पंजे को देखकर इस भूमि पर निर्माण कर चुके लोगो के हाथ पाँव फूल गए। डीटीपी विक्रम सिंह ने साफ़ किया की जिला नगर योजनाकार विभाग से सीएलयू लिए बिना यहाँ कोई निर्माण नहीं हो सकता। जिन लोगो ने बिना अनुमति के इस जमीन पर भवन बनाये है उनके खिलाफ भी एक्शन हो सकता है। मौके पर मौजूद लोगो ने डीटीपी के सामने हाथ जोड़कर उन्हें सीएलयू आवेदन के लिए मोहलत दिए जाने की गुहार लगाईं।

वर्जन

जिले में अवैध कलौनी पनपने नही दी जाएगी। डीटीपी लगातार ऐसे कलौनियो के खिलाफ एक्शन ले रहा है। विभाग ने कई स्थानों पर लोगो को सूचित करने के लिए सरकार की हिदायतों के बारे में नोटिस बोर्ड भी लगाये है।

विक्रम सिंह डीटीपी करनाल  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...