विधायक कल्याण ने शहर में विकास कार्यो व सौंदयकरण को बढ़ावा देने के लिए वर्गीकरण से कार्य करने के निर्देश दिए।
घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
नगरपालिका में पार्षदो के बीच चल रही उठा-पटक के चलते विधायक हरविंद्र कल्याण ने नपा सदन में पहुंच कर बैठक की कमान संभाली।विधायक कल्याण ने शहर के विकास कार्यो को लेकर छह मुद्दे मीटिंग में रखे साथ ही विधायक हरविन्द्र कल्याण ने अधिकारियो व पार्षदों को विकास नीति का पाठ पढाया। विकास कार्यो में देरी और गुणवत्ता को लेकर सख्त हुए विधायक ने दो टूक कहा कि नगरपालिका के काम किसी ठेकेदार का बिजनेस चलाने के लिए नहीं दिए गए।
कल्याण ने कहा कि जो भी ठेकेदार काम में कोताही बरतता है उसके खिलाफ तुरंत सख्त एक्शन ले । पार्षदों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत राजनीति का असर शहर के विकास पर नही होना चाहिए।
शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे नगरपालिका सभागार में सदन की बैठक शुरू हुई। नगरपालिका पार्षदो की खींचतान के चलते शहर में कहीं न कहीं विकास कार्यों पर असर पड़ रहा है। जिसके चलते शुक्रवार को आयोजित पार्षदों की बैठक में विधायक हरविन्द्र कल्याण पहली बार सदन की बैठक में शामिल होने अचानक नगरपालिका पहुंचे।विधायक कल्याण ने शहर में विकास कार्यो व सौंदयकरण को बढ़ावा देने के लिए वर्गीकरण से कार्य करने के निर्देश दिए।विधायक ने स्वयं शहर के विकास कार्यो को लेकर छह मुद्दे सदन में रखे। विधायक कल्याण ने लगभग 40 मिन्ट तक शहर के विकास कार्यो व पार्षदो में आपसी तालमेल रखने पर अपनी बात रखी।मीटिंग में पार्षदों ने अधिकारियों व मौजूदा प्रधान अमरीक सिंह पर नाराजगी जताई। मीटिंग में पार्षदों की शिकायते सुनने के बाद विधायक हरविन्द्र कल्याण ने नपा अध्यक्ष व अधिकारियो को कहा कि वे पार्षदों के साथ तालमेल बनाकर कर कार्य करे।
कैटेगिरी के अनुसार हो विकास का मॉडल-
विधायक ने शहर के विकास के लिए छह वर्गो पर आधारित माडल नपा मीटिंग में रखा। उन्होंने कहा कि डेवलेपमेंट वक्र्स को प्राथमिकता, आवश्यकता व फंड की उपलब्धता के आधार पर कैटेगरी में बांटा जायेगा । पहली कैटेगरी में वैध व नई रेगुलर हुई कलौनियो के विकास कार्यो का रखा गया है। दूसरी कैटेगरी रेवन्यू रिकार्ड के रास्तो का सुधार व निर्माण, तीसरी कैटेगरी में ऐसे कार्य व नई योजनाओं शामिल होंगी जिनके लिए अन्य विभागों से भूमि ट्रांसफर की जानी है। चौथी कैटेगरी में पुराने कन्या स्कूल की भूमि पर मिनी मॉल, पार्किंग स्पेस व मिनी थियेटर बनाने व आडिटोरियम बनाने की योजना पर काम किया जायेगा। विकास कार्यो के इस माडल में पांचवी कैटेगरी में शहर को स्वच्छ बनाने व सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए कार्य किये जायेगे। विधायक ने शहर में शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए होने वाले कार्यो को छठी कैटेगरी में रखा है।
सीवर और पानी कनेक्शन के नाम पर मनमानी वसूली-
बैठक में वार्ड तीन के पार्षद जयभगवान ने पानी व सीवर के नए कनेक्शन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग ने 31 अगस्त तक फ्री कनेक्शन योजना चलाई है लेकिन प्राइवेट दूकानदार फाईल चार्ज के नाम पर लोगो से मनमानी वसूली कर रहे है। ऑनलाइन एप्लीकेशन व प्लम्बर वेरिफिकेशन के नाम पर आवेदकों से प्रति फाइल एक हजार से 12 सौ रूपये लिए जा रहे है। इस शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए हरविन्द्र कल्याण ने सचिव रविप्रकाश को निर्देश दिए की सम्बन्धित विभाग से पूरी प्रक्रिया और खर्च के बारे में जानकारी ली जाये। विधायक ने कहा कि शहरवासियो को सुविधा देने के लिए सरकार ने मुफ्त कनेक्शन की योजना चलाई है और इसका पूरा लाभ लोगो को मिलना चाहिए।
पार्षदो की मीटिंग में हंगामा होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन विधायक कल्याण के मीटिंग में पहुंचने के बाद बैठक शांतिपूर्ण रही।वार्ड नं०के पार्षद विक्रमजीत ने सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन न मिलने के साथ-साथ कई मुद्दे रखे।वहीं वार्ड नं०14 के पार्षद ओंकार सिंह ने सब कमेटी बनाने की मांग रखी।
शहर के सोंदर्यकरण में सामाजिक संस्थाओं का ले सहयोग।
विधायक कल्याण ने कहा कि घरौंडा शहर सोंदर्यकरण में हरियाणा के नक्शे पर आया है, इसको और बेहतर बनाने के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं का सहयोग ले और अलग-अलग जगह उनको गोद दे,ताकि सामाजिक संस्था भी अपनी भूमिका निभा सके।
नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि मीटिंग में 40भवन नक्शे,43 प्रॉपर्टी नाम ऑफ चेंज व शहर में होने वाले विकास कार्यो पर मुहर लगाई गई।
जिसमें पूर्व चैयरमेन सुभाष गुप्ता, जयभगवान सेन, ओंकारदत्त शर्मा, विकास शर्मा, सुनिल पाल, पंकज गुलाटी, जयनारायण,रामसिंह, नीलम सिंगला,रजनी चुघ, विक्रमजीत सिंह, गुलाब धीमान सहित अन्य पार्षदों ने हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment