10000

Thursday, 13 August 2020

सीड्स कंपनी के खाते से साढ़े 11 लाख रुपए धोखाधड़ी

घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
चौरा गांव की साहिब सीड्स लिमिटेड कंपनी के बैंक खाते से साढ़े 11 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कंपनी के मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
चौरा की साहिब सीड्स लिमिटेड कंपनी के मालिक सुभाष खुराना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनकी कंपनी का सीसी अकाउंट घरौंडा के एक बैंक में है। बीती 8 अगस्त को उनके कंपनी के अकाउंट से साढ़े 11 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन की गई है, जो किसी अविषेक के नाम पर है। अविषेक के खाते में दो बार ट्रांजेक्शन की गई है। जिसमें पहली ट्रांजेक्शन दस लाख रुपए की है, जबकि दूसरी ट्रांजेक्शन डेढ़ लाख रुपए की है। 
सुभाष खुराना ने शिकायत में बताया है कि उसके साथ साढ़े 11 लाख रुपए का फ्रॉड हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सुलतान सिंह ने बताया कि चौरा गांव की साहिब सीड्स लिमिटेड के मालिक ने साढ़े 11 लाख के फ्रॉड की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...