10000

Tuesday, 11 August 2020

करनाल पुलिस की अनोखी पहल, 23 फोन खोजकर मालिकों को किये सुपुर्द, खिले उनके चेहरे

करनाल(प्रवीण कौशिक)         
आज उप पुलिस अधीक्षक करनाल श्री राजीव कुमार द्वारा सैक्टर-12 मे स्थित उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 23 मोबाईल फोन मालिकों के गुम हुऐ 23 मोबाईल फोन उनको सुपुर्द किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 40 हजार रूपये है। उपरोक्त सभी मोबाईल फोन साईबर सैल इन्चार्ज ए.एस.आई कर्मबीर व उसकी टीम के प्रयासों से उतरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी बंगाल इत्यादी स्थानों से बरामद किये गये। ए.एस.आई कर्मबीर द्वारा बताया गया कि माह मई से जुलाई तक हमें 95 परिवाद मोबाईल गुम होने की प्राप्त हुई थी जिसमें से 23 परिवाद का निपटारा कर दिया गया है। 
        अपना फोन मिलने पर परिवादी अमित पुत्र मुकेश वासी जुण्डला गेट करनाल ने बताया कि उसका विवो कम्पनी का फोन माह मई में माजरी अड्डा इंद्री में गुम हो गया था। जिसके गुम होने के बाद पुलिस के पास फोन गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई। मुझे पुलिस की कार्यशैली व तकनीकि पर पूरा भरोसा था कि एक दिन मेरा फोन पुलिस अवश्य खोज लेगी। लेकिन पुलिस ने मेरी उम्मीद से भी बेहतर कार्य किया और मात्र दो महिने के अंदर ही मेरे फोन को खोज निकाला। मैं अपना फोन मिलने से बहुत खुश हुॅं। और पुलिस का शुक्रगुजार हुॅु। एक अन्य परिवादी गुरमीत सिह पुत्र श्री कृष्ण लाल वासी गांव फूंसगढ़ ने बताया कि मेरा सेमसंग कम्पनी का फोन 06 जुलाई को फूसंगढ़ में कही गुम हो गया था। जिसकी शिकायत मैैंने पुलिस को दे दी। मुझे मोबाईल के खोने का उतना गम नही था जितना की मेरे मोबाईल में दस्तावेज, डाटा व अन्य जरूरी बैंकिंग पासवर्ड इत्यादि के मिसयूज होने का डर था। लेकिन पुलिस ने बेहतरीन काम किया। और एक महिने के अंदर ही मेरे फोन को खोजकर मेरे हवाले कर दिया। मैं पुलिस की पूरी टीम को उनकी तीव्र कार्यवाही व उसके निपटान कि लियेे धन्यवाद देना चाहता हूॅं। और मेरा फोन मिलने पर मैं बहुत खुश हुॅं।
  इनके अलावा अन्य परिवादी 1. नरेश कुमार वासी सैक्टर 07 करनाल का फोन नियर मैन पोस्ट आफिस करनाल 2. संजीव कुमार वासी गुनीयाना का फोन इंद्री में 3. संजीव कुुमार वासी गांव जमलाना का फोन नियर ग्रेट मार्किट 4. हिमांशु वासी सैक्टर-04 करनाल का फोन नियर अनाज मण्डी 5. प्रवीन वासी गांव उचाना का फोन गांव उचाना में 6. अमनदीप वासी सेक्टर-05 करनाल का फोन सेक्टर 04 करनाल 7. बोबी वासी शिव कलोनी का फोन कैथल रोड करनाल 8. मेहताब सिह वासी चौंगांव का फोन पिंगली रोड करनाल 9. शाहिल वासी सेक्टर-08 का फोन सेक्टर 09 करनाल 10. सुमित कुमार वासी गांव खरखाना जींद का फोन नियर बस अड्डा करनाल 11. रामवती वासी रविदासपुरा का फोन पुरानी सब्जी मण्डी करनाल 12. अहवानी गोयल वासी वार्ड न0.03 निसिंग का फोन नियर ब्रहमानंद स्कूल 13. अमित चौहान वासी जुण्डला गेट का फोन माजरी अड्डा इंद्री 14. रजनीष वासी सुभाष गेट का फोन कर्ण गेट 15. रोहताश वासी तरावडी का फोन नानूमंगत राम ओवरसीज पर 16. वेदप्रकाश वासी गांव बिचौली महेंद्रगढ़ का फोन मुगल करनाल 17. सोनू वासी अरजहेरी का फोन मंचूरी पैट्रोल पंप 18. नवीन वासी पालम कलोनी का फोन करनाल बाजार 19. मीना देवी वासी सेक्टर-04 का फोन नियर नमस्ते चौक 20. गुरमीत वासी फूसगढ़ का फोन फूसगढ़ रोड़ 21. डा. ग्यानेंद्र प्रताप सिह का फोन मॉडल टाउन 22. रविंद्र कुमार वासी आरके पुरम का फोन नामालूम जगह पर करनाल में  व 23. अर्जुना रानी वासी विकाश कलोनी का फोन सेक्टर 04 करनाल में गुम हो गया था। उन सभी ने पुलिस की इस अनोखी पहल की सहराना की व उप पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम का धन्यवाद किया ।
  उप पुलिस अधीक्षक करनाल श्री राजीव कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने फोन को भीड-भाड वाले इलाके में खास कर सम्भाल कर रखें, अपने मोबाईल को बिना काम हाथ में रखने के बजाये जेब में ही रखें, अक्सर हम किसी स्थान पर फोन रख कर भूल जाते है। उन्होने कहा कि अपने फोन पर मजबुत पासवर्ड लगा कर रखें, अपने मोबाईल का डाटा गुगल ड्राईव, गुगल प्लस, ई-मेल जैसे सॉफ्टवेयर पर बैकअप करके रखें। ताकि मोबाईल गुम होने की सूरत मे आपका डाटा रिकवर/सुरक्षित रखा/किया जा सके। श्री राजीव ने लोगों से अपील की कि  किसी का खोया हुआ फोन या लावारिस फोन मिलने पर फोन को तुरंत पुलिस को सौंप देना चाहिये। ताकि फोन को उसके असल मालिक का पता लगाकर उसको दिया जा सके। इसके पुलिस को भी कार्य करने में आसानी होती है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...