10000

Tuesday, 11 August 2020

साफ-सफाई में नम्बर 1 पर रहने वाले करनाल शहर की छवि प्रदेश में पूर्व की भांति रहेगी बरकरार,

व्यवस्था को स्ट्रीमलाईन करने के लिए निगमायुक्त निशांत कुमार यादव ने खुद सम्भाला मोर्चा, सभी सफाई निरीक्षकों के साथ जरूरी मीटिंग कर शहर के सभी वार्डों में साफ-सफाई को पटरी पर रखने के लिए दिए निर्देश।करनाल(प्रवीण कौशिक)
साफ सफाई के मामले में उत्तर भारत और प्रदेश में नम्बर 1 पर रहने वाले करनाल शहर की छवि बरकरार रहेगी, इसके लिए नगर निगम सभी जोनो में जरूरत के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की संख्या पूरी करने में लगा है। सफाईकर्ताओं को पे-रोल पर लेने की प्रक्रिया में क्वालिफाई कर चुके कर्मचारियों को उनके सुपरवाईज़र के साथ वार्डों में भेजा जा रहा है। इसे देखते हुए जल्द ही पहले जैसी व्यवस्था बनने जा रही है।  
सफाई व्यवस्था को स्ट्रीमलाईन करने के लिए निगम आयुक्त निशंात कुमार यादव ने स्वयं मोर्चा सम्भाला है। मंगलवार को विकास सदन के सभागार में सभी सफाई निरीक्षकों की मीटिंग लेकर उनसे जोन अनुसार किस गली में कितने सफाई कर्मचारी और सुपरवाईजऱ हैं, उनकी संख्या पूछी और स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी एरिया मे ंजाकर चैकिंग करूंगा, जहां की शिकायत मिलेगी, उस जगह की चैकिंग जरूर होगी। मौके पर कोई अनुपस्थित मिला, उसे निलंबित किया जाएगा। उन्होंने मीटिंग में उपस्थित कार्यकारी अधिकारी दीपक सूरा को कहा कि आज सायं या कल सुबह तक एरिया / गली वाईज़ सफाई कर्मचारी व सुपरवाईज़रों की संख्या, सफाई निरीक्षक और साधनो की लिस्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। लिस्ट मिलते ही चैकिंग शुरू हो जाएगी। संयुक्त आयुक्त, डीएमसी और ईओ भी वार्डों में जाकर साफ-सफाई का औचक निरीक्षण करेंगे।
मीटिंग में आयुक्त ने कहा कि आने वाले 10 दिन क्रुशियल हैं, किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। पूरे शहर में सफाई दिखनी चाहिए, नागरिकों की शिकायत ना मिले। इन दिनो में सफाई करने वालों को भी कुछ ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी, लिफ्टिंग भी परोपर तरीके से होती रहे। लिफ्टिंग पर चर्चा के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक ने आयुक्त को बताया कि ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ाने की जरूरत हैं, इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए कि चालू सप्ताह में ही 10 अतिरिक्त टै्रक्टर किराए पर ले लिए जाएं, 25 पहले ही लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में 40 नए टिप्पर भी खरीदे जाएंगे, उनकी प्रक्रिया जारी है। इसके बाद लिफ्टिंग फटाफट होगी। उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाले तिपहिया वाहनो की भी व्यवस्था कर ली जाए।
आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों से कहा कि नगर निगम के व्हाट्सएप ग्रुप में प्रात: 6 बजे अलग-अलग सफाई जगहों की फोटो डालें। उन्होंने कहा कि सफाई निरीक्षक आज ही अपने-अपने जोन के नए-पुराने सफाई कर्मचारियों की मीटिंग लेकर उन्हें एरिया बांटकर अच्छे से समझाएं, ताकि तरीके से काम हो। आयुक्त ने बताया कि बुधवार को प्रात: 9 से 11 की अवधि में चारो जोनो में जाकर किसी एक जगह सफाई कर्मचारियों को इकठ्ठा करके वे खुद मीटिंग लेंगे। इस मीटिंग को लेकर सभी सफाईकर्मियों को इतलाह हो जानी चाहिए, कोई अनुपस्थित ना रहे। जो सफाईकर्ता पे-रोल पर लेने के लिए क्वालिफाई कर लिए गए हैं और अब तक वे ड्यूटी पर रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं, उन्हें हटाए जाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जोन अनुसार सफाई कर्मचारियों की संख्या युक्तिसंगत बनाएं।  बैठक में मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चौपड़ा व महावीर सोढी ने जोन वाईज़ सफाई कार्य में लगे पक्के और पे-रोल पर लिए गए नए सफाईकर्ताओं की रिपोर्ट आयुक्त को दी। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई का काम पटरी पर रहे, इसके लिए सभी जोनो में 800 से अधिक सफाईकर्ताओं को लगाया गया है। अगले कुछ दिनो में सफाई करने वालों की संख्या ओर बढ़ेगी और पुरानी व्यवस्था लौट आएगी।
मीटिंग में संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह व उपनिगमायुक्त धीरज कुमार भी मौजूद रहे।   

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...