गांव बालरागडान के शिव मंदिर वाले जोहड़ में बीते कई दिनों से हजारों मछलियाँ मरी पड़ी है। जोहड़ में मरी मछलियों को तैरता देख ग्रामीण परेशान हैं। जोहड़ के चारों ओर तरफ किनारों पर मरी पड़ी मछलियों से अब बदबू आने लगी है। इससे ग्रामीणों के बीमारी फैलने का डर सता रहा है। पशुपालक धर्मबीर, राज, सीला पहलवान, जोगिंद्र, कृष्ण, पवन आदि का कहना है कि बधुवार को जोहड़ के अंदर हजारों की संख्या में मछलियाँ मरी मिली। मरी मछलियों के कारण जोहड़ के चारों तरफ़ बदबू फैली है। वही जोहड़ किनारे तैर रही मरी हुई मछलियों के कारण पशु पक्षी में उतरने से डर रहे हैं। ऐसे में पशुपालक जोहड़ पर अपने पशुओं को लेकर जाने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जोहड़ के अंदर मरी हुई मछलियों को हटवाने की मांग की है।
सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण कुमार का कहना है कि जोहड़ में मछली डालने का टेडर करीब 10 वर्ष पूर्व दिया गया था। जोहड़ में मरी हुई मछलियाँ पाई गई है जिन्हें निकाल कर ठेकेदार सड़क किनारे डालकर गांव में बीमारी फैलाने का कार्य कर रहा है।
No comments:
Post a Comment