पहला कदम फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी ने में युवा वर्ग को प्रोत्साहित किया समाज में दिन प्रतिदिन बुराइयां बढ़ रही है ।युवा वर्ग अपने उद्देश्य से भटक रहा है ।युवा वर्ग को जागृत करने के लिए पहला कदम फाउन्डेशन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ की अध्यक्षता में गुरुकुल विद्यापीठ स्कूल पिंडारा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था आज का युवा ओर उसकी सोच । कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजेश स्वरूप शास्त्री के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।कार्यशाला में उपस्थित 30 सदस्यों ने अपने विचारों को एक दूसरे से आदान प्रदान किया । सभी ने अपनी शंकाओं को अपने अपने विचारों के माध्यम से बताने का प्रयास किया ।मुख्य अतिथि राजेश स्वरूप शास्त्री ने बताया की आज भौतिक सुविधायें तो बढ़ गयी है लेकिन आज के इस माहौल में लोगो ने एक दूसरे से दूरियां भी बढ़ा ली है ।हमारी संस्कृति प्राचीन है इसमें लोगो को जोड़ने की बात है तोड़ने की नहीं है ।हमारे ग्रन्थ भी एक दूसरे से मिल जुल कर साथ रहने का संदेस देते है ।आज आवश्यकता है युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की ।हम पाश्चात्य संस्कृति से बचे ।हमारे धार्मिक ग्रन्थ हमे वैज्ञानिक सोच देते है ।हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है ।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने पहला कदम फाउन्डेशन के बारे में सभी युवाओं को जानकारी देते हुए बताया की यदि हर व्यक्ति अपना पहला कदम नेक सोच के साथ रखे तो हम समाज को जन जाग्रति अभियान द्वारा सोचने को मजबूर कर सकते है की उनके इस नेक कदम से समाज खुशहाली ओर समृधि की ओर बढ़ रहा है ।
जिला प्रधान वीरेंद्र कौशिक ने बताया कि पहला कदम ही हर मनुष्य की दशा ओर दिशा बदलता है ।हमारा पहला कदम सही दिशा में है तो हम प्रगति करेंगे यदि कदम गलत दिशा में चल पड़े तो व्यक्ति अपने विनाश के साथ साथ पुरे समाज के लिए मुसीबत बन जाता है । जिला महिला प्रधान संतरों ने बताया कि बुजुर्गों का सम्मान करना हमारा पहला कर्तव्य है तथा हमारा पहला कदम सही दिशा में ही हो ओर युवाओं को नशे से बचकर रहना चाहिए । जिला युवा प्रधान सोमबीर ने सभी सदस्यों को आश्वासन दिलाया की वे संस्था के नियमो की पालना करते हुए पूरी टीम को नेक मार्ग पर चलने की ओर प्रेरित करेंगे जिससे समाज को आगे बढाने में हम अपनी मुहीम में सफल बने ।प्राचार्य राकेश वत्स ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ओर पहला कदम फाउन्डेशन का आभार व्यक्त किया की उनके प्रयास से युवा वर्ग अच्छी सोच के साथ अपना कदम आगे बढ़ाएगा । इस अवसर पर परमजीत ,मोहनलाल ,सविता ,उषा गुप्ता ,सुशील ,प्रोफेसर सत्यप्रकाश,राजकुमार ,विवेक ,रोहित ,मंदीप ,रजत ,सुभम ,कपिल ,विकास आदि ने भी अपने विचारों से सबको सम्मोहित किया ।
No comments:
Post a Comment