10000

Monday, 24 August 2020

नगरपालिका में उपप्रधान पद के लिए होने वाला चुनाव स्थगित

निर्वाचन अधिकारी के अचानक अस्वस्थ्य 
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
नगरपालिका में उपप्रधान पद के लिए होने वाला चुनाव स्थगित हो गया है। निर्वाचन अधिकारी के अचानक अस्वस्थ्य होने से चुनाव टालना पड़ा। अभी चुनाव की अगामी तिथि नही आई है। चुनाव स्थगित होने से उपप्रधान की दावेदारी करने वालों को झटका लगा है। चुनाव स्थगित होने को लेकर पार्षदों व लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चाए चल रही है।
सोमवार को नगरपालिका उपप्रधान पद का चुनाव नगरपालिका परिसर में निर्वाचन अधिकारी पूजा भारती की देखरेख में साढ़े 11 बजे होना था। जिसकी प्रक्रिया लगभग दो घंटे तक चलनी थी। चुनाव को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी,लेकिन निर्वाचन अधिकारी पूजा भारती की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिस कारण चुनाव स्थगित करना पड़ा। उपप्रधान पद को लेकर नपा पार्षदों में लगभग दस माह से खींचतान चल रही थी। कसमें वायदों में बंधे पार्षद प्रधान व उपप्रधान के इस्तीफे को लेकर काफी दिनों से अटकलें चल रही थी। जिसको लेकर नपा उपप्रधान कंवलजीत ङ्क्षसह ने अपने पद से 7 जुलाई को अपना इस्तीफा जिला उपायुक्त निशांत कुमार को सौप दिया था। 22 जुलाई को उसका इस्तीफा मंजूर हो गया था। उपप्रधान पद के खाली पद का चुनाव कराने के लिए 24 अगस्त दी गई थी। उसी दिन से दो गुटों में बटे पार्षदों ने अपना कोरम पूरा करने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी थी। सोमवार को होने वाले उपप्रधान पद के चुनाव को लेकर पूरे शहर के लोगों की नजरें टिकी हुई थी।
विधायक ने उपप्रधान पद के चुनाव में बनाई रखी दूरी।
शहर में किसी भी राजनैतिक चुनाव को लेकर स्थानीय विधायक की अह्म भूमिका होती है। लेकिन नपा उपप्रधान पद के चुनाव को लेकर विधायक की नराजगी साफ दिखाई दी। चुनाव को लेकर दोनों गुट विधायक हरविदं्र कल्याण से उनके कल्याण फार्म हाउस पर मिले थे,लेकिन उन्होंने किसी को रिपोंस नही दिया। पार्षदों की चल रही उठापटक को लेकर शहर के विकास कार्यो को ग्रहण लग रहा है। जिससे विधायक पार्षदों से खफा दिखाई दे रहे है।। जिस क ारण 14 अगस्त को नपा पार्षदों की बैठक में पहली बार विधायक कल्याण ने सदन में पहुंचना पड़ा था। विधायक ने शहर में होने वाले विकास कार्यो की चर्चा करने के साथ-साथ विकास कार्यो को लेकर अपने छह मुददे भी रखे थे। साथ ही विधायक ने पार्षदों को नसीहत दी थी कि पार्षदों को शहर के विकास कार्यो में अपनी रूची दिखानी चाहिए। पार्षदों की खींचतान से शहर के विकास कार्यो में रूकावट आती है। माना जा रहा कि इसी कारण से विधायक कल्याण ने उपप्रधान चुनाव को लेकर दूरी बनाई रखी।
वर्जन।
नगरपालिका उपप्रधान पद का चुनाव सोमवार को होना था,लेकिन मेरी तबीयत अचानक खराब हो गई। इसलिए चुनाव स्थगित करना पड़ा। अभी चुनाव कराने के लिए अगामी तिथि निर्धारित नही की गई है।
पूजा भारती,निर्वाचन अधिकारी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...