पाइप लाइन की मरम्मत के लिए पब्लिक हेल्थ ने खोदे अस्पताल के सामने गड्ढे, फंस चुकी है एंबुलेंस और क्षतिग्रस्त हो चुके है वाहनघरौंडा : प्रवीण कौशिक
जन स्वास्थ्य विभाग जगह-जगह पर पाइप लाइन की ठीक करने के बाद सड़कों की मरम्मत करना भूल गया है। बरसत रोड़, सर्विस रोड व सरकारी अस्पताल के सामने सड़कों के बीचों-बीच बने गड्ढों से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम जन से लेकर अस्पताल के अधिकारी भी गड्ढों की मरम्मत के लिए संबंधित अधिकारियों को लिख चुके है। बावजूद इसके पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिससे शहरवासियों में विभागीय अधिकारियों के प्रति रोष है।शहर के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट ने पाइप लाइनों की मरम्मत के लिए जगह-जगह पर जेसीबी से खुदाई करवाई। पाइप लाइन की मरम्मत करने के बाद पब्लिक हेल्थ विभाग के कर्मचारी गहरे गड्ढों में मिट्टी डालकर चले गए। इन कर्मचारियों ने ना तो उखाड़ी गई ईंटों को दोबारा लगाया और ना ही तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत की गई। शहरवासी श्रीराम, रूप बसंत सैन, दीपांशु, शिव कुमार व अन्य का कहना है कि पब्लिक हेल्थ ने सरकारी अस्पताल के सामने और बरसत रोड के कोने पर पाइप लाइन की मरम्मत की। कर्मचारियों ने जेसीबी से गड्ढा खोदा। पाइप लाइन ठीक की और महज मिट्टी डालकर चले गए। उखाड़ी गई ईंटों को दोबारा न लगाने और सड़क का सुदृढ़ीकरण न किए जाने से मिट्टी धंसती चली गई। अस्पताल के सामने एक गहरा गड्ढा बन चुका है। जिसमें कई बार एंबुलेंस सहित अन्य गाडिय़ां धंस चुकी है और कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो चुके है। ऐसा ही हाल बरसत रोड के किनारे पर और सर्विस रोड पर तकिया बाजार के सामने वाली गली के पास है, जहां के हालात खराब है। इन जगहों पर कई वाहन पहले भी फंस चुके है। लोग इनकी मरम्मत की मांग कर रहे है। यहां तक कि अस्पताल के सामने मुख्य गेट पर उखाड़ी गई ईंटों को दोबारा लगाने के लिए अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुनेश गोयल ने भी पब्लिक हेल्थ को मौखिक तौर पर कहा गया है और लिखा भी गया है। लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वर्जन-
पब्लिक हेल्थ ने अस्पताल के सामने पाइप लाइन ठीक करने के लिए मुख्य गेट के सामने गड्ढा खोदा था। विभाग ने खोदी गई जगह पर मिट्टी डालकर खानापूर्ति की। जिस कारण मिट्टी नीचे बैठ गई है और एक गड्ढा बन गया है। कई बार एंबुलेंस फंस चुकी है। मरम्मत के लिए कई बार पब्लिक हेल्थ को कहा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
-डॉ. मुनेश गोयल, एसएमओ सीएचसी घरौंडा।
वर्जन-
बरसत रोड़ पाइप लाइन टूट गई थी। जिससे शहर में वॉटर सप्लाई बाधित हो गई थी। पाइप लाइन की मरम्मत के लिए बरसत रोड़ पर व अस्पताल के सामने गड्डे खोदे गए थे। गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया था। मिट्टी बैठने के बाद समतल करवाकर सड़क व अस्पताल के सामने के हिस्से को जल्द ही दुरूस्त करवा दिया जाएगा।
-प्रमोद कुमार, एसडीओ पब्लिक हेल्थ घरौंडा।
वर्जन-
पब्लिक हेल्थ ने अस्पताल के सामने पाइप लाइन ठीक करने के लिए मुख्य गेट के सामने गड्ढा खोदा था। विभाग ने खोदी गई जगह पर मिट्टी डालकर खानापूर्ति की। जिस कारण मिट्टी नीचे बैठ गई है और एक गड्ढा बन गया है। कई बार एंबुलेंस फंस चुकी है। मरम्मत के लिए कई बार पब्लिक हेल्थ को कहा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
-डॉ. मुनेश गोयल, एसएमओ सीएचसी घरौंडा।
वर्जन-
बरसत रोड़ पाइप लाइन टूट गई थी। जिससे शहर में वॉटर सप्लाई बाधित हो गई थी। पाइप लाइन की मरम्मत के लिए बरसत रोड़ पर व अस्पताल के सामने गड्डे खोदे गए थे। गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया था। मिट्टी बैठने के बाद समतल करवाकर सड़क व अस्पताल के सामने के हिस्से को जल्द ही दुरूस्त करवा दिया जाएगा।
-प्रमोद कुमार, एसडीओ पब्लिक हेल्थ घरौंडा।
No comments:
Post a Comment