10000

Thursday, 13 August 2020

सहयोग इंटरनेशनल ने किया तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन

करीब 200 लोगों को बांटे पौधेघरौंडा : प्रशान्त कौशिक
समाजिक संस्था सहयोग इंटरनेशनल घरौंडा शाखा ने भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर तुलसी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके तहत संस्था की ओर से आने जाने वाले लगभग 200 श्रद्धालुओं को तुलसी का पौधा भेंट किया। साथ ही तुलसी के गुणों से भी अवगत करवाया।
बुधवार की देर रात सहयोग इंटरनेशनल संस्था के शाखा अध्यक्ष हितेश सेठी की अध्यक्षता में तुलसी वितरण कार्यक्रम हुआ। प्रधान हितेश ने बताया कि सनातन धर्म में यह मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का वास होता है, उस घर में कोई वास्तु दोष नहीं रहता। इसी को ध्यान में रखते हुए जन्माष्टमी पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को एक-एक तुलसी का पौधा दिया गया और उसे अपने घर के आंगन में रोपने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर अरुण अग्रवाल, महेंद्र सोनी, योगेश अरोड़ा, अजय सिंगला, डॉ. संजीव वशिष्ट, जितेंद्र खुराना, सुभाष गर्ग,  राहुल सोनी, देवेंद्र पुनियानी, पंकज जग्गा, जितेंद्र खुराना, सरदार मनप्रीत सिंह, अनिल ठकराल व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...