10000

Monday, 31 August 2020

पब्लिक हैल्थ विभाग की मुफ्त पेयजल व सीवर कनेक्शन योजना के बेहद अच्छे परिणाम:एसडीओ प्रमोद कुमार

बकाया बिलों का हुआ भुगतान, मीटर से जुड़े कनेक्शनो में इजाफा:रविन्द्र कुमार जेई
घरौंडा – प्रवीण कौशिक

पब्लिक हैल्थ विभाग की मुफ्त पेयजल व सीवर कनेक्शन योजना के बेहद अच्छे परिणाम रहे है। योजना के तहत विभाग को करीब तीन हजार नए कनेक्शनो के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। जनस्वास्थ्य विभाग ने एक हजार नए कनेक्शन स्वीकृत कर लिए है जबकि 1950 कनेक्शनो की फाईल पोर्टल पर अपलोड हो चुकी है। पेयजल व सीवर कनेक्शनो में बढ़ोतरी के साथ जनस्वास्थ्य विभाग ने बीते एक माह में पेंडिंग बिलों की लगभग पन्द्रह लाख रूपये की रिकवरी भी की है। पेयजल मीटरो की जाँच व फाईल अप्रूव होने के बाद पात्र लाभार्थियों के कनेक्शन रेगुलर हो जायेगे 

जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा अगस्त माह में शुरू की गई फ्री कनेक्शन व बकाया बिलों के भुगतान में 25 फीसदी की छुट योजना को शहर में जबरदस्त रिस्पोंस मिला है। जुलाई माह तक विभाग के पास पेयजल व सीवर के छह हजार दो सौ रेगुलर कनेक्शन थे। मुफ्त कनेक्शन योजना के तहत पब्लिक हेल्थ के पेयजल व सीवर कनेक्शनो में लगभग पचास फीसदी का इजाफा हुआ है जिससे कनेक्शनो की संख्या बढ़कर नौ हजार के पार पहुँच गई है। इस योजना के जरिये बड़ी संख्या में पानी व सीवर के अवैध कनेक्शन रेगुलर हुए है। वही जिन कलौनियो में फिलहाल पानी व सीवर लाईन डाली जा रही है वहां के लोगो को फ्री में कनेक्शन लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।

बकाया बिलों का हुआ भुगतान, मीटर से जुड़े कनेक्शनो में इजाफा:रविन्द्र कुमार जेई

विभाग के जेई रविन्द्र कुमार ने बताया कि शहरवासियो के साथ साथ यह योजना पब्लिक हेल्थ विभाग के लिए भी फायदेमंद साबित हुई है। विभाग के लिए लोगो से बकाया पड़े पानी व सीवर के बिलों की वसूली आसान नहीं थी। इस योजना के तहत बिल भुगतान में मिली 25 प्रतिशत की छुट का लाभ लेने के लिए कंज्यूमर ने बकाया बिलों की खूब अदायगी की है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस माह 15 लाख 81 हजार 545 रूपये के बिल भरे गए है। पब्लिक हेल्थ विभाग के लिए यह पहला अवसर है जब उन्हें एक साथ बड़ी संख्या में मीटर आधारित कनेक्शन मिले है।

वर्जन

योजना के सार्थक परिणाम रहे है। विभाग ने पेंडिंग पड़े बिलों की वसूली से पन्द्रह लाख की रिकवरी की है। इसके ईलावा तीन हजार नये कनेक्शनो के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमे से एक हजार कनेक्शन स्वीकृत भी कर दिए गए है।

प्रमोद कुमार एसडीओ पब्लिक हेल्थ

 

         

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...