10000

Monday, 10 August 2020

प्रधान व उपप्रधान पदों को लेकर पार्षदों में जारी खींचतान के बीच 14 को होने वाली बैठक हो सकती है हंगामेदार

नगरपालिका सदन की बैठक 14 अगस्त को,
मीटिंग के एजेंडे में नहीं किसी बड़ी विकास योजना का जिक्र
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
नगरपालिका सदन की बैठक आगामी 14 अगस्त को होगी। प्रधान व उपप्रधान पदों को लेकर पार्षदों में जारी खींचतान के बीच होने वाली यह बैठक हंगामेदार हो सकती है। नपा अध्यक्ष अमरीक सिंह के खिलाफ लामबंध हुए पार्षदों का ग्रुप मीटिंग से पहले ही बेंच योजना पर भ्रष्टाचार व बंदरबांट के आरोप लगा चुका है। पार्षद शहर में बदहाल हो चुकी सफाई व्यवस्था को लेकर अध्यक्ष व नपा अधिकारियों को घेरने की तैयारी में है। हालांकि नपा सचिव द्वारा जारी किये गए मीटिंग के एजेंडा में किसी बड़ी विकास योजना का जिक्र नहीं है।
करीब चार माह बाद होने वाली नपा सदन की बैठक का मुख्य एजेंडा भवनों के नक्शे पास करना व प्रोपर्टी नेम चेंज तक सीमित रह सकता है। शहर के विकास से सम्बन्धित किसी नए प्रोजेक्ट पर चर्चा इस मीटिंग में नहीं होगी। बावजूद इसके कुर्सी के लिए नगरपालिका में जारी जंग का असर इस बैठक पर रहेगा।
 गौरतलब है कि अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए 17 पार्षद तीन गुटों में बंटे हुए है। नगरपालिका की आरसीसी बेंच योजना का विरोध कर रहे पार्षद इस मुद्दे को मीटिंग में उठाने की तैयारी में है। 
पार्षद ओंकार शर्मा ने बताया कि बेंच खरीद व बंटवारे में धांधली हुई है। जिन पार्षदों ने जबरन अपने वार्डो में दर्जनों बेंच रखवाए है, मीटिंग में इस बात का जवाब लिया जायेगा। शर्मा ने कहा कि शहर में बिगड़ रही सफाई व्यवस्था की शिकायते बढ़ती जा रही है। सफाई ठेके पर हर महीने लाखों रूपये खर्च किये जा रहे है फिर भी ऐसे हालात क्यों है और इसके लिए कौन जिम्मेवार है?  
वहीं नगरपालिका प्रधान सरदार अमरिक सिंह का कहना है कि  14 अगस्त को बैठक बुलाई गई है, मीटिंग में प्रोपर्टी नेम चेंज व नक्शे पास किये जाएगें। वैध हुई कलौनियो में गली नाली निर्माण के बारे में चर्चा होगी। किसी नई योजना के बारे में फि़लहाल कोई प्लानिंग नहीं की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...