10000

Wednesday, 26 August 2020

एसडीएम समालखा ने किया नई अनाज मंडी का औचक निरीक्षण।

समालखा,राजपाल प्रेमी
      एसडीएम समालखा विजेंद्र हुड्डा ने बुधवार को नई अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले  किसान रेस्ट हाउस में पहुंचकर वहां मौजूद किसानों से बातचीत की। किसानों की समस्या सुनते हुए उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर आ रही दिक्कतों का तुरंत समाधान करवाया जाए और जल्द से जल्द सभी किसानों की फसल का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करवाया जाए।                                                      एसडीम विजेंद्र हुड्डा ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। हमें सरकार के निर्देशानुसार तुरंत सभी किसानों के फसलों का रिकॉर्ड मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करवाना है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा को देखते हुए पोर्टल पर रिकॉर्ड अपलोड करने की तिथि 25 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। ऐसे में मार्केट कमेटी के अधिकारी किसानों को जागरूक कर जल्द से जल्द उनकी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करें। इस दौरान उपमंडल अधिकारी ने मार्केट कमेटी अधिकारियों से कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाने और किसानों के लिए अतिरिक्त काउंटरों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद उपमंडल अधिकारी ने नई अनाज मंडी  व सब्जी मंडी का दौरा  भी किया। उन्होंने दोनों मंडियों में सफाई की व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिए कि जल्द से जल्द मंडी की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाए ताकि किसानों व आढ़तियों को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने मंडी में घूम रही गायों की समस्या का समाधान करने के निर्देश भी दिए। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि इन गायों को गौशाला में शिफ्ट करने के लिए जल्द ही व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि मंडी किसानों के लिए है ऐसे में किसान रेस्ट हाउस में किसानों के बैठने व पीने के पानी की व्यवस्था भी बेहतर रखी जाए। इस दौरान उनके साथ मार्केट कमेटी के सचिव पवन कुमार भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...