10000

Thursday, 27 August 2020

2 हजार खाते में डालकर प्रति ड्रम बढा दिए 4 हजार


हुड्डा बोले, 10 सितंबर को किसानों का करेंगें समर्थन
पिपली,प्रवीण कौशिक
 हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा सरकार ऋण लेकर घी पीने वाली नीति पर कार्य कर रही है। 2014 में प्रदेश पर 58 हजार करोड रूपए ऋण था लेकिन आज कुछ ही वर्षांे में यह बढकर दो लाख करोड से भी ज्यादा हो गया है। वे गुरुवार को पिपली पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
 इस मौके पर उनके साथ पूरे मंत्री अशोक अरोड़ा, लाडवा विधायक मेवा सिंह, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व वित्त मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा, जलेश शर्मा, राजीव गोयल व टिका राम मौजूद रहे। हुड्डा ने कहा कि विधानसभा सत्र मात्र एक ऑपचारिकता रहा। उनका कहना है कि सरकार किसान, मजदूर, कर्मचारी, कारोबारी और बेरोजगारी के मुद्दों से भाग नहीं सकती। उसे विपक्ष और जनता के सवालों का जवाब देना ही होगा। जिस तरह से 6 साल में एक के बाद एक घोटाले हुए और कोरोना काल में भी मिलीभगत करके करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे किए गए, उन सभी की उच्च स्तरीय जांच ज़रूरी है। अगर सरकार सदन में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश करेगी तो वह इस लड़ाई को सड़कों पर लड़ेंगे। हुड्डा ने कहा कि इस बार का विधानसभा सत्र औपचारिकता मात्र साबित हुआ क्योंकि सरकार ने दलील दी कि मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व स्पीकर समेत 8-9 सदस्य और विधानसभा का स्टाफ संक्रमित है, इसलिए सत्र एक दिन का ही हो सकता है। कांग्रेस ने बिजऩेस एडवाइजऱी कमेटी में मांग रखी थी कि अगर सरकार औपचारिकता पूरी करना चाहती है तो सिर्फ बहुत ज़रूरी विधायी कार्यों को ही निपटाया जाए। बाकि बिलों, विपक्ष के ध्यानाकर्षण प्रस्तावों, स्थगन प्रस्तावों और प्राइवेट मेंबर बिल पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में चर्चा की जाए। कांग्रेस ने सदन में 3 नए कृषि अध्यादेशों, घोटालों, पीटीआई की बर्खास्तदी, कर्मचारियों की छंटनी, बेरोजग़ारी और अपराध पर चर्चा करने के लिए ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव दिए थे। लेकिन सरकार ने फिलहाल सभी पर चर्चा से इंकार कर दिया।
👉चौथा अध्यादेश लेकर आए सरकार : हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए तीन काले अध्यादेश लेकर आई है, जिससे किसानों को फायदे की बजाए नुकसान होने वाला है। ये अध्यादेश किसानों व आढ़तियों के सदियों पुराने भाईचारे को बिगाडने वाले अध्यादेश है। कुछ ही समय बाद सरकार एमएसपी का भी खत्म कर देगी जिससे किसानों की हालत ओर जयादा बदतर हो जाएगी। जब से भाजपा सरकार आई है, एमएसपी से भी कम दामों पर किसानों को अपनी फसल बेचने पर मजबूर होना पड रहा है। अब सरकार को चौथा किसान अध्यादेश लेकर आना चाहिए। जिसके तहत एमएसपी से कम दाम पर किसानों की फसल खरीदने वालों पर सजा का प्रावधान हो।
👉2 हजार खाते में डालकर प्रति ड्रम बढा दिए 4 हजार
सरकार पर निशाना साधते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यह सरकार दिखावा करने वाली सरकार है। ये कह रहे हैं कि उन्होने किसानों के खातों में 2-2 हजार रूपए डाले हैं लेकिन दो हजार रूपए खातों में डालकर 4 हजार रूपए प्रति ड्रम डीजल ज्यादा वसूल लिए हैं। 10 सितंबर को पिपली में किसान प्रदर्शन के मामले में बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है। वे 10 सितंबर को होने वाले किसान प्रदर्शन में किसानों का साथ देंगें।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...