घरौंडा: पवन अग्रवाल
स्टौंडी के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए तीन किशोरों में से एक किशोर डूब गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से किशोर की तलाश शुरू की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों को आरोप है कि दोनों किशोरों ने उनके बच्चें को नहर में डूबाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे टिंकू (15वर्ष) पुत्र शीशपाल अपने दो साथियों विकास पुत्र कृष्ण कुमार तथा अंकित पुत्र कर्मबीर के साथ पश्चिमी यमुना नहर में नहाने के लिए गए थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अंकित व विकास नहाकर बाहर आ गए थे। बताया जा रहा है कि टिंकू को ज्यादा तैरना नहीं आता था। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह नहर में डूब गया। अंकित और विकास ने घटना की सूचना विकास के परिजनों को दी। सूचना के बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों की सूचना के बाद सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की सहायता से टिंकू की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक टिंकू का कोई सुराग नहीं लग पाया। परिजनों का आरोप है कि टिंकू के साथ नहाने गए दोनों किशोरों ने उनके बच्चें को नहर में डूबाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वर्जन-
स्टौंडी गांव का टिंकू पश्चिमी यमुना नहर में डूब गया है। गोताखोरों की सहायता से टिंकू की तलाश की गई है लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
-राजकुमार, जांच अधिकारी थाना सदर
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment