10000

Sunday, 16 August 2020

कब बुलबुल बच्चों ने किया शहीदों को नमन


हमे अपने शहीदों की सहादत को कभी नही भूलना चाहिए :राजेश वशिष्ठ जींद(प्रवीण कौशिक)
74 वे  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नन्हे मुन्ने कब- बुलबुल बच्चों ने जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में शहीद समारक  जाकर शहीदों को पुष्प अर्पित करके नमन किया ।इस अवसर पर कब बुलबुल बच्चों ने शहीदों के सम्मान में ड्राइंग पेंटिंग भी बनाई ।नन्हे मुन्ने बच्चे ने हाथो में तिरंगा लेकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों की सही पालना करने की शपथ ली ।
जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया कि हमे अपने शहीदों की सहादत को कभी नही भूलना चाहिए बल्कि उनकी शहादत की दास्तान आने वाली पीढ़ी को बतानी चाहिए ।छोटे छोटे कब बुलबुल बच्चों को वे देश के प्रति अपने कर्तव्यों की जानकारी के साथ साथ दिन में एक भलाई के कार्य करने को भी प्रेरित करते है क्योकि ये बच्चे ही कल का भविष्य है ।देश की मजबूती इन्ही नन्हे मुन्नों के कन्धों पर होगी ।हमारी युवा सोच ही देश को आगे बढाने में सहायक होती है ।डीएवी पुलिस लाइन स्कूल के प्रिन्सिपल राजेश दुहन ने भी बच्चों का हौसला बढ़ाया ।उन्होंने कब –बुलबुल गतिविधियों की प्रशंसा की और बताया कि इन गतिविधियों से बच्चों में साहस और देश के प्रति नई सोच उत्पन्न होती है ।डीओसी गाइड उषा गुप्ता ने भी बच्चों को प्रेरित किया और इन छोटे छोटे बच्चों को देश का सच्चा सिपाही बताया ।
इस अवसर पर राजेश वशिष्ठ ,राजेश दुहन ,उषा गुप्ता ,संतरों ,संजू आर्य ,सीमा ,विक्रम मलिक ,सम्मी ,राजेश ,देवेन्द्र ,महेंद्र गौतम आदि मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...