पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राहगीरी टीम ने तहसील परिसर पर पौधारोपण किया। एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही राहगीरी टीम ने एसडीएम द्वारा पदभार संभालने पर सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक भेंट कर स्वागत किया।शनिवार को घरौंडा राहगीरी टीम एसडीएम कार्यालय में पहुंची। टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम एसडीएम डॉ. पूजा भारती को सत्यार्थ प्रकाश नामक पुस्तक भेंट की और एसडीएम का पदभार संभालने पर स्वागत किया। तत्पश्चात राहगीरी टीम ने तहसील परिसर में पौधारोपण किया। एसडीएम ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
डॉ. पूजा भारती ने कहा कि राहगिरी हरियाणा में जनसंपर्क का एक बहुत अच्छा माध्यम हैं एवं बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा प्लेटफार्म मिला है। ऐसे कार्यक्रमों से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है और बच्चे अपने माता-पिता, स्कूल व शहर का नाम रोशन करते हैं जब भी यह कार्यक्रम फिर से शुरू होगा तो यह लोगों के बीच और ज्यादा लोकप्रिय होगा। इसके साथ ही राहगीरी टीम ने एसडीएम से ऑनलाइन राहगीरी कार्यक्रम को लेकर चर्चा भी की ताकि घर बैठे बच्चें अपनी प्रतिभा को दिखा सके। राहगिरी टीम के प्रधान संजय शर्मा ने कहा कि राहगीरी ऑनलाइन करवाने पर विचार कर रही है और जल्द ही इसके बारे में सभी को सूचित किया जाएगा।
इस अवसर पर राहगीरी टीम के सदस्य सुरेंद्र संधू, धीरज भाटिया, जयप्रकाश गुप्ता, मोहिंद्र सोनी, रामकुमार राणा, दिनेश चौहान, सुभाष राणा व अन्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर राहगीरी टीम के सदस्य सुरेंद्र संधू, धीरज भाटिया, जयप्रकाश गुप्ता, मोहिंद्र सोनी, रामकुमार राणा, दिनेश चौहान, सुभाष राणा व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment