👉साइकिल अभियान को घरौंडा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
सामाजिक संस्था निफा की शाखा घरौंडा ने रविवार को पूरे शहर में साइकिल अभियान चलाया और साथ लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए लोगों की साइकिल से होने वाले फायदे के बारे में बताया और साथ ही पोधरोपण भी किया। साइकिल अभियान को घरौंडा के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर घरौंडा निफा शाखा के प्रधान कमलकांत धीमान ने बताया कि अभी हाल ही में निफा ने साइकिल अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत वह पूरे शहर के चक्कर लगा लोगों को साइकिल चलाने के प्रति जागरूक करने का एवं इससे जुड़े महत्व बताने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि ईश्वर का दिया हुआ सबसे बड़ा धन अगर हमारे पास है तो वह है निरोगी काया, अगर हम निरोगी है तो हम ज़िन्दगी के सारे आनंद ले सकते है और जिंदगी में आने वाली अपार कठिनाइयों को भी झेल सकते है। उन्होंने बताया कि आज जैसे जैसे बीमारियां जन्म ले रही है वैसे वैसे हमें अपने शरीर का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस लिए आज हम केवल सैर से या साइकिल चलाकर पूरे शरीर की कसरत अच्छे से कर सकते है जो कि हमें पूर्ण रूप से निरोगी रखने का काम करती है। उन्होंने बताया कि बड़े बुजुर्ग साइकिल चला चलाकर ही आज अपने अपने आप को स्वस्थ रखने का काम कर रहे है।
साथ ही घरौंडा निफा शाखा के सचिव शुभम मित्तल ने बताया कि उन्होंने इसके साथ में शहर के भिन्न भिन्न हिस्सों में पोधरोपण भी किया है और साथ ही उन्होंने संकल्प भी किया है कि उनसे जितने हो सके उतने पेड़ उन्होंने इस बार लगाने है और उनके रख रखाव कार्य भी सुचारू रूप से निरंतर करते रहना है।
इस मौके पर उप-प्रधान सौरभ जैन, केशियर सुमित वशिष्ठ, प्रेस सचिव सुधांशु गुप्ता , सलाहकार कपिल धीमान, , अजय, सचिन, दिव्यम गुप्ता, रजत गोयल, भूपेश, भूपेंदर राणा, अंश गोयल, फिरोज खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment