घरौंडा(प्रवीण कौशिक)
नगरपालिका घरौंडा द्वारा हाईवे के साथ सभी अंडरपास का सौन्दर्यकरण किया जा रहा है। शहर में कुछ लोगों द्वारा चर्चा की जा रही है कि पालिका द्वारा महाराणा प्रताप जी के चौक का नाम बदलने की कोशिश की जा रही है लेकिन नगरपालिका सभी महापुरुषों का सम्मान करती है। नगर पालिका द्वारा किसी चौक का नाम बदलना प्रस्तावित नहीं है। पालिका द्वारा महाराणा प्रताप चौक के सामने किसी भी चौक का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। केवल अंडरपास के दोनों किनारों पर सौंदर्य करण के लिए काम किया जा रहा है। उक्त जानकारी नगरपालिका घरौंडा सचिव रवि प्रकाश शर्मा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
रवि प्रकाश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि पालिका द्वारा हाईवे पर तीनों अंडरपासों का सौन्दर्यकरण किया जाना है इस सौंदर्य करण में यह सुनिश्चित किया जाएगा की सभी वर्गों की भावनाओं का ध्यान रखा जाए। पालिका द्वारा इन अंडरपास पर पूर्व में एफ़ आर पी सीट लगाकर व ग्रेनाइट का काम करवाकर सौन्दर्यकरण का काम किया गया था। इसी कड़ी में पालिका द्वारा अंडरपासों के किनारों पर वर्टीकल गार्डिंग व लाइट की व्यवस्था की जाएगी। जिससे आसपास के एरिया की सुंदरता बढ़ेगी।इसके अतिरिक्त पालिका द्वारा अनाज मंडी चौक व दिल्ली चौक पर भी पेड़ लगाकर इस एरिया की सुंदरता बढ़ाने के प्रयास किये हैं ओर जीटी रोड़ के दोनों तरफ स्टील ग्रिल व पेंटिंग करवा कर एरिये की सुंदरता बढ़ाने का कार्य पालिका द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment