हरियाणा पत्रकार संघ की जिला करनाल इकाई के संगठनात्मक चुनाव में सर्वसम्मति से युवा पत्रकार कमल मिड्डा अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार के.सी. आर्य व के.के. सन्धू उपाध्यक्ष, युवा पत्रकार आशुतोष गौतम सर्वसम्मति से चुने गए। श्रीमती अमन ग्रोवर व कुमारी नीरा माटा सचिव चुने गए।
वरिष्ठ पत्रकार संदीप सहिल ने चुनाव अधिकारी के रूप में पुरी कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने बताया कि जिला करनाल इकाई की कार्यकारणी ओर घरौंडा, असंध, नीलोखेड़ी, इन्द्री और निसंग ब्लाक के संयोजकों की नियुक्ति बाद में विचार-विमर्श के की जायेगी।
वरिष्ठ पत्रकार संदीप सहिल ने चुनाव अधिकारी के रूप में पुरी कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने बताया कि जिला करनाल इकाई की कार्यकारणी ओर घरौंडा, असंध, नीलोखेड़ी, इन्द्री और निसंग ब्लाक के संयोजकों की नियुक्ति बाद में विचार-विमर्श के की जायेगी।
No comments:
Post a Comment