10000

Friday, 7 August 2020

नहीं रहे सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पत्रकार और युवा नेतृत्व ज्योति संस्थान के निदेशक सतपाल शर्मा

चंडीगढ़ पीजीआई में शुक्रवार देर शाम 7 बजे उपचार के दौरान तोड़ा दम,कोरोना रिपोर्ट आनी बाकी, पीलिया और लीवर रोग से भी पीड़ित थे।
करनाल: प्रवीण कौशिक
शुक्रवार की देर शाम चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में उपचार के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ पत्रकार और युवा नेतृत्व ज्योति संस्थान के निदेशक सतपाल शर्मा, निवासी शिव कॉलोनी, करनाल का उपचार के दौरान निधन हो गया! कल सुबह काछवा रोड स्थित शिवपुरी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पीलिया रोग से पीड़ितश्री सतपाल शर्मा पिछले 6 महीने से ज्यादा समय से चंडीगढ़ और करनाल के पार्क अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। कोराना कॉल के चलते इलाज नहीं करवा पा रहे थे और दवाइयों का नियमित सेवन भी नहीं हो पा रहा था, शुक्रवार सुबह ही उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई एमर्जेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया। जहां शुक्रवार देर शाम 7 बजे उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ा दिया। उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। रिपोर्ट आनी है,इसी को लेकर चंडीगढ पीजीआई के डॉक्टर ने भारत सरकार की गाइड लाइन अनुसार उनकी डैड बॉडी भी नहीं दी। श्री सतपाल कोशिक पीलिया और लीवर रोग से भी पीड़ित थे। इसलिए काफी समय से असहज महसूस कर रहे थे,वीरवार देर रात्रि का पेट अचानक ज्यादा फूल गया और सांस लेने में दिक्कत होने लगी।सभी परिजनों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ में एडमिट करा या गया । श्री सतपाल कोशिक, वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक चिंतन के व्यक्ति थे। युवा नेतृत्व ज्योति साहित्यिक एवम् सामाजिक संस्था न से पिछले दो दो सबसे ज्यादा समय से जुड़े हुए थे,श्री एसपी कौशिक करनाल,और पानीपत में अपनी अथक संघर्ष के लिए जाने जाते हैं।, चंडीगढ़ पीजीआई में 52वर्ष की आयु में मृत्यु को प्राप्त हुए,श्री सतपाल शर्मा ने गांव कुराना में 1 मई, 1966 को जन्म लिया, अंशकालीन समय तक वह विभिन्न संस्थानों से, साहित्यिक संस्थाओं,पत्रकारिता की साहित्यिक संस्था भारतीय पत्रकार कल्याण मंच से भी से जुड़े हुए थे। परिजनों ने कहा कि करोना का 2020का साल हम पर बहुत भारी पड़ा है!
 उनके निधन पर हरियाणा सरकार के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों, पत्रकारिता जगत से जुड़ी हस्तियों सामाजिक व्यक्ति त्वो, युवा नेतृत्व ज्योति संस्थान से जुड़े पदाधिकारियों,भारतीय पत्रकार कल्याण मंच, हरियाणा पत्रकार संघ और तेज बंधु, घरौंडा दर्पण परिवार, प्रेस क्लब घरौंडा, व बुलंद हस्तियां और विभिन्न संस्थानों से जुड़े पदाधिकारियों ने गहरा दुख जताया है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...