10000

Wednesday, 31 May 2017

विकास कथूरिया बने स्वच्छ भारत के हरियाणा प्रदेश संयोजक

विकास कथूरिया बने स्वच्छ भारत के हरियाणा प्रदेश संयोजक
भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विकास कथूरिया को भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव ने स्वच्छ भारत हरियाणा प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर विकास कथूरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव एवं युवा प्रदेश महामंत्री जनक पोपली तथा प्रदेश संगठन का भी धन्यवाद किया है और कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह बखूबी निभायेंगे और पार्टी के विश्वास पर खरे उतरेंगे। 
विकास कथूरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो स्वच्छ भारत की अवधारणा तैयार की गई है हर एक देशवासी का कर्तव्य बनता है कि वह इसमें अपना सहयोग प्रदान करे। इसी कारण ही भाजपा युवा मोर्चा ने स्वच्छ भारत का बीड़ा उठाया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि पूरे भारत में हमारा प्रदेश हरियाणा स्वच्छ भारत अभियान में सिरमौर होकर उभरेगा और एक कीर्तिमान स्थापित करेगा। 
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत के हरियाणा मिशन के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जिले में हर प्रदेशवासी को स्वच्छता के विषय पर सम्पूर्ण रूप से जागरुक किया जायेगा। यह सम्पूर्ण तौर पर सुनिश्चित किया जायेगा कि स्वच्छता के कार्य में हर प्रदेशवासी की सक्रिय भागीदारी हो। स्वच्छ भारत मिशन में लोगों को पूरे प्रदेश में पौधारोपण के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा का मुद्दा भी अहम रहेगा। हम विदेशों में देखते हैं कि जिस प्रकार सम्पूर्ण रूप से वहां साफ सफाई है और स्वच्छ पर्यावरण है वैसा ही हमारे देश में भी हो यह सभी चाहते हैं। परन्तु क्रियात्मक रूप से इस पर अमल नहीं कर पाते। भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव की अगुवाई में प्रदेशवासियों को जागरुक करके इस पर पूर्ण तौर पर अमल भी करवायेगा। 
उन्होंने कहा कि आने वाली 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। भाजपा युवा मोर्चा इस मौके पर प्रदेशवासियों को आह्वान करता है कि वह उस दिन अपने हाथों से कम से कम एक पौधारोपण अवश्य करें। इससे प्रदेश में एक तरफ जहां हरियाली आएगी वहीं पर्यावरण असंतुलन भी संतुलित होगा।   

नई अनाज मंडी व फ्रुट मार्किट में व्यापारियों द्वारा सरकारी नियमों की धज्जियां


नई अनाज मंडी व फ्रुट मार्किट में व्यापारियों द्वारा सरकारी नियमों की धज्जियां
घरौंडा : 31 मई
शहर की नई अनाज मंडी व फ्रुट मार्किट में व्यापारियों द्वारा सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाकर सरेआम मार्किटिंग बोर्ड की बेशकीमती जमीन पर स्थाई कब्जा किया जा रहा है। जहां फ्रुट मार्किट में स्थाई कब्जे के लिए बरामदों को खत्म कर शट्टर बाहर लगाए जा रहे है, वहीं नई अनाज मंडी में सड़कों के साथ छोडे गए फुटपाथ पर बाथरूम व स्टोर रूम बनाकर कब्जा जमाया जा रहा है, लेकिन मार्किट कमेटी की नाक तले चल इस कब्जा कार्रवाई पर मंडी प्रशासन अपनी आंखें मूंदे बैठा है। 
शहर की फ्रुट मार्किट में तो व्यापारियों ने सरकारी जमीन को हथियाने के लिए विभाग की ड्राईंग तक को नजर अंदाज कर दिया है। दुकानों के आगे जो बरामदे आम पब्लिक के आवागमन के लिए छोड़े जाते थे, उनको पूरी तरह से खत्म कर शट्टर दुकान के आगे लगाकर स्थाई कब्जा कर रहे है।  इतना ही नही, व्यापारी बरामदे पर कब्जा करने के बाद एक कदम ओर आगे बढ़ गए और उन्होंने दुकान में चढऩे व बैठने के लिए लगभग तीन फुट की स्टेप व सीटिंग लेंटर डाल दिया है। 
वहीं दूसरी ओर अनाज मंडी में भी व्यापारी फ्रुट मार्किट के व्यापारियों से पीछे नही है। मंडी में दुकानों के पीछे सड़क के साथ-साथ छोड़े गए फुटपाथ पर व्यापारियों ने स्टोर रूम, किचन, टॉयलेट व बाथरूम बनाकर स्थाई रूप से कब्जा कर लिया है। व्यापारियों द्वारा  यह कब्जा आज से नही, बल्कि पिछले काफी समय से किया जा रहा है। पहले-पहल एक या दो व्यापारियों ने फुटपाथों पर कब्जा जमा और उसके बाद एक के बाद एक व्यापारी ने फुटपाथ पर स्थाई कब्जे शुरू कर दिए है, लेकिन मार्किट कमेटी के अधिकारी पूरी कब्जा कार्रवाई पर मूकदर्शक बने रहे। जिससे व्यापारियों के हौंसले बुलंद होते रहे और कब्जे दिन प्रतिदिन बढ़ते रहे। हालांकि मार्किट कमेटी के अधिकारी कब्जाधारियों को नोटिस जारी करने व कम्पलिशन सर्टिफिकेट रोकने की बात कह रहे है। 
क्या होता है कम्पलिशन सर्टिफिकेट-
अधिकारियों के अनुसार मंडी में व्यापारियों को दुकानें सरकार की शर्तो के अनुसार बनानी होती है। जिसमें दुकान के आगे लगभग पांच फुट का बरामदा और पीछे लगभग तीन फुट का फुटपाथ छोडऩा होता है। दुकान बनने के बाद विभागीय अधिकारी दुकानों की जांच करते है कि वे सरकार की शर्तो के अनुसार बनी है या नही। जिसके बाद ही व्यापारियों को दुकान का कम्पलिशन सर्टिफिकेट दिया जाता है और इसके बाद दुकान की रजिस्ट्री होती है। 
जारी किए जाएंगे नोटिस, होगी कार्रवाई : सचिव 
मार्किट कमेटी के सचिव नरेश मान ने का कहना है कि मंडी में दुकानें सरकार की हिदायतों के अनुसार बनाई जाती है। यदि कोई व्यापारी नियमों की अवहेलना करता है तो उसके कम्पलिशन सर्टिफिकेट रोक लिए जाते है। हाल ही में विभाग ने 9 दुकानों की कम्पलिशन रिपोर्ट रोक रखी है और जिन लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा किया है, उनको नोटिस जारी किए जाएंगे और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

जीटी रोड पर बैंक के सामने अवैध पार्किंग से वाहन चालक परेशान

जीटी रोड पर बैंक के सामने अवैध पार्किंग से वाहन चालक परेशान
घरौण्डा: प्रवीण कोैशिक
नेशनल हाईवे की फोरलेन पर स्टेट बैंक आफ इंडिया व एचडीएफसी बैंक के सामने बैंक के उपभोकताओं की कार व मोटर साईकलों की कतारें लगने से यहां से चण्डीगढ,अम्बाला व करनाल की ओर जाने वाले वाहनों विशेषत: बसों  को भारी परेशानी हो रही है। क्योंकि बैंक के उपभोक्ता बैंक के कार्यों से बैंक मे आते है ओर वाहनों को रोड पर ही खडा कर देते हें। जिससे कई बार बसों व अन्य वाहनों को रास्ता नही मिल पाता। ये दोनों बैंक किराये के भवनों मे चल रहे है। मगर भवन मालिकों ने आज तक इन बैंकों को पार्किंग के लिये जगह तक नही दी।
 सामाजिक संस्थाओं की मांग है कि नेशनल हाईवे से इस अवैध पार्किंग को हटाया जाये ताकी किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। प्रशासन को इस ओर अविलम्ब ध्यान देने की जरूरत है।  

पाल समाज ने लगाई ठन्डे पानी की छबील

पाल समाज ने लगाई  ठन्डे पानी की छबील 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
पाल गडरिया यूथ संगठन  के सदस्यों ने  घरौण्डा बस स्टैंड पर  आज अहिल्याबाई होल्कर की 292 वीं जयंती पर ठन्डे पानी की छबील लगा कर   उनको नमन किया ।  इस मौके पर प्रधान रमन ने बताया कि आज हमारी  हमे  अपने  पूर्वजो कि याद में  समय समय पर  समाज के लिए कुछ ना कुछ  सामाजिक योगदान देते रहना चाहिए  ताकि  हमारे समाज की युवा पीढी उनके महान सामाजिक कार्यो से  शिक्षा ले कर अपना भविष्य उज्जवल कर सके।  अहिल्याबाई होल्कर ने समाज को नई दिशा दी है। उनके दिखाये मार्ग पर चलकर हम समाज की सेवा कर सकते हैं। इस मौके पर  तिलकराज पाल, रविपाल , गुलाब पाल , सन्नी पाल , अशोक कुमार , मोहन , बल्लू इत्यादि सदस्य मौजूद रहे ।

Tuesday, 30 May 2017

रमजान में बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की

रमजान में बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की

नई दिल्ली--
नई पीढ़ी-नई सोच संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. रियाज़ ने गांधीनगर विधानसभा के विधायक श्री अनिल कुमार वाजपेयी को रमजान के महीने में बुलंद मस्जिद कालोनी में बिजली की अघोषित कटौती व पीने के पानी की समस्या को दुरूस्त करवाने की मांग की तथा साथ ही शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के निगम पार्षद श्री रोमेश चन्द्र गुप्ता को भी पत्र लिखकर सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने व रोशनी का उचित प्रबंध करवाने की मांग की है।
मो. रियाज़ ने पत्र की शुरूआत में गांधीनगर के विधायक अनिल कुमार वाजपेयी को लिखा है कि गांधीनगर विधानसभा जो आपका कार्यक्षेत्र है उसके अंतर्गत आने वाली घनी आबादी मुस्लिमों की है। इसमें बुलंद मस्जिद कालोनी भी आती है जो आपके कार्यक्षेत्र के अंतर्गत ही है। इस कालोनी में अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग रहते हैं तथा इस क्षेत्र में काफी सारी मस्जिदें व मदरसे हैं। जैसा कि आपको मालूम है कि 28.05.2017 से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है और यह (30 दिनों तक) 26.06.2017 तक जारी रहेगा। इस कालोनी में पिछले एक हफ्ते से बिजली की अघोषित कटौती व पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। जिस कारण यह के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि यहां पर पिछले लगभग एक हफ्ते से रोजाना किसी भी समय में अघोषित बिजली कटौती हो जाती है। इसके लिए सरकार व बिजली विभाग की ओर से भी कोई नोटिस/घोषणा नहीं की गई है कि यह बिजली की कटौती क्यों की जा रही है। रमजान का महीने शुरू होने के कारण सुबह सहरी में बिजली कटौती व पीने के पानी की समस्या से काफी परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत करने पर भी काफी देर तक कोई सुनवाई नहीं होती और फिर काॅल लगाओ तो कहते हैं कि अपने विधायक को कहा क्योंकि यह वही ठीक करवा सकते हैं। वहीं यहां पर काफी खंभों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सही नहीं है और कई खंभों पर स्ट्रीट लाइट भी नहीं जिस कारण सहरी में रोजा रखने वाले लोगों को रोड पर व गालियों में चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। वहीं निगम पार्षद रोमेश चन्द्र गुप्ता को लिखा कि रमजान के महीने में सफाई व्यवस्था को दो बार या कुछ कर्मचारियों को सुबह व कुछ कर्मचारियों को शाम के समय में कार्य पर लगा दिया जा जिससे सफाई व्यवस्था की परेशानी से निपटा जा सके और लोगों को होने वाली परेशानी से भी निजात मिल सके। इसके साथ ही जिस खंभे पर भी स्ट्रीट लाइट नहीं है या जहां भी स्ट्रीट लगी है पर जल नहीं रही है वहां पर उसका उचित प्रबंध करावने का कष्ट करेंगे।
 उन्होंने पत्र के अंत में लिखा कि संस्था चाहती है कि आपको पत्र मिलते ही आप इस पत्र पर कार्रवाई करेंगे व रमजान के महीने में बुलंद मस्जिद कालोनी में बिजली की अघोषित कटौती व पीने के पानी समस्या को दुरूस्त करवाएंगें ही साथ ही जिस खंभे पर रोशनी नहीं है वहां पर उसका उचित प्रबंध करावने का कष्ट करेंगे।

नगरपालिका प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी रेलवे रोड पर अतिक्रमण


नगरपालिका प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी रेलवे रोड पर अतिक्रमण
घरौंडा : 30 मई
नगरपालिका प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी रेलवे रोड पर अतिक्रमण कम होने का नाम नही ले रहा है। जिससे रेलवे रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगरपालिका अपनी तरफ से पूरी कार्रवाई की बात कह रही है, लेकिन अतिक्रमणकारियों पर नगरपालिका के आदेशों का कोई असर दिखाई नही दे रहा है। 
पिछले दिनों नगरपालिका ने शहर के रेलवे रोड पर जोर शोर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था और रेलवे रोड पर अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी चालकों को रेहड़ी लगवाने के लिए एक अस्थाई स्थान मुहैया करवा दिया था, जबकि फड़ी वालों व दुकानदारों का भी बाहर रखा सामान दुकानों के अंदर लगवा दिया था, लेकिन नगरपालिका की सख्ताई कम होने के साथ ही रेहड़ी चालक फिर से रेलवे रोड़ पर आ दमके है और दुकानदारों ने अपनी दुकानें फिर से बढ़ानी शुरू कर दी है। सबसे ज्यादा समस्या वाहन चालकों को सड़क के बीचो-बीच खड़े वाहनों के कारण होती है। लोहे की दुकानों के सामने ही बड़ी-बड़ी गाडिय़ां लोड व अनलोड होती है और कई घंटों तक सड़क पर ही खड़ी रहती है। सबसे ज्यादा समस्या बैंकों के सामने खड़ी होने वाली बाइके व कारें पैदा करती है, जिससे बाइके सड़क के बीच तक पहुंच जाती है और सड़क मात्र कुछ ही फुट की रह जाती है और लोग नगरपालिका को कोसतें दिखाई देते है। स्थानीय निवासी राजिंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, रामगोपाल, संदीप कुमार, प्रवीन कुमार, मदन लाल आदि का कहना है कि नगरपालिका अतिक्रमण को खत्म करने में नाकाम साबित हुई है। पहले-पहले तो नगरपालिका ने अच्छा कार्य किया। जिसका असर भी हुआ था, लेकिन अब दोबारा फिर से स्थिति ज्यों की त्यों बन गई है। रेलवे रोड पर अतिक्रमण एक बार फिर पुराने ढर्रे पर आकर खड़ा हो गया है। 
वहीं नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा का कहना है कि नगरपालिका समय-समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाती रहती है। रेहड़ी चालकों को अलग से स्थान दिया गया है, वहीं दुकानदारों को भी समान अंदर रखने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके है। यदि दोबारा अतिक्रमण को बढ़ावा दिया जाता है तो अभियान चालया जाएगा और चालान काटे जाएंगे। 

एसडीएम वर्षा खंगवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया

 
एसडीएम वर्षा खंगवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया
घरौंडा : 30 मई
एसडीएम वर्षा खंगवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के अचानक दौरे से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। एसडीएम ने अस्पताल के सभी क्षेत्रों का जायजा लिया, जहां बहुत-सी कमियां देखने को मिली। एसडीएम ने एसएमओ से अस्पताल की गतिविधियों की जानकारी ली और एसएमओ को अस्पताल की रिक्वायरमेंट के संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर एसडीएम कार्यालय को सौपनें के निर्देश जारी किए। 
मंगलवार को दोपहर बाद एसडीएम वर्षा खंगवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम ने अस्पताल में मरीजों से भी बात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। एसडीएम ने रजिस्ट्रेशन रूम, होम्पयोपैथिक, ओपीडी, लैब, डिस्पेंसरी, एक्स-रे रूम, प्रसूति कक्ष, इमरजैंसी रूम, जनरल वार्डो का अच्छी तरह से निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अस्पताल के पीछे खाली पड़ी जमीन का भी जायजा लिया। एसडीएम ने एसएमओ कुलबीर सिंह से अस्पताल की गतिविधियों की जानकारी ली।
लैब, आपातकालीन व ओपीडी क्षेत्र है कम-
एसएमओ कुलबीर सिंह एसडीएम को जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में लगभग 700-800 ओपीडी प्रतिदिन की है, लेकिन न तो यहां पर मरीजों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान है। इतना ही नही, लैब और इमरजेंसी वार्ड बहुत ही छोटे कमरों में बने हुए है। जिससे डॉक्टरों व कर्मचारियों को कार्य करनें में भी दिक्कत पेश आती है। 
नही है सफाई कर्मचारी-
एसडीएम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था देखी और सफाई कर्मचारियों के बारे में पूछा तो एमएमओ ने बताया कि उनके पास कोई भी स्थाई कर्मचारी नही है। दो कर्मचारी अस्पताल में अस्थाई तोर पर और अपने लेवल पर रखें गए है, ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहे।
एक्स-रे रूम भी पड़ा है खाली-
एसडीएम ने जब एक्स-रे रूम में प्रवेश किया तो सामने आया कि कुछ माह पहले स्वास्थ्य विभाग के डीजी ने अस्पताल का दौरा किया था और दो माह में एक्स-रे मशीन का आश्वासन दिया था, लेकिन चार माह से ज्यादा का समय बीत चुका है और अभी तक एक्स-रे मशीन का कोई पता नही है। 
सभी मांगों का नोट तैयार करने के दिए निर्देश-
अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम ने अस्पताल की सभी मांगों को लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर उन्हें सौंपने के निर्देश दिए, ताकि अस्पताल की समस्याओं को जल्द से जल्द निवारण करने के लिए कार्य किया जा सके। 
अस्पताल की कमियों को दूर करने के लिए उच्चाधिकारियों से करेंगी बात : एसडीएम
एसडीएम वर्षा खंगवाल ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अस्पताल में सुविधाओं का अभाव है। जिनको पूरा करने के लिए एसएमओ को मांग पत्र तैयार करने के लिए कहा गया है। अस्पताल के इस मांग पत्र को डीसी के माध्यम से उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि अस्पताल की कमियों को पूरा किया जा सके और मरीजों को सही प्रकार से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके। 

30 गाडिय़ों के काफिले को विधायक ने दी झंडी

30 गाडिय़ों के काफिले को  विधायक ने दी झंडी
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हफैड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कुरूक्षेत्र की नई अनाज मंडी में मंगलवार को आयोजित सैन समाज महा सम्मेलन में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं  की करीब 30 गाडिय़ों के काफिले को के लिए स्थानीय आईटीआई चौंक से झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर विधायक ने बताया कि इस सम्मेलन के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया और मैं स्वयं भी इस कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा हूं।

Monday, 29 May 2017

केन्द्रीय मंत्री आठवले का हरियाणा दौरा 5 जून को: बावा

केन्द्रीय मंत्री आठवले का हरियाणा दौरा 5 जून को: बावा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले 5 जून को हरियाणा के दौरे पर होंगे। उक्त जानकारी आज यहां हमारे संवाददाता को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अनिल बावा ने स्थानिय रैस्ट हाऊस मे एक विशेष मिटिंग मे दी।  बावा ने बताया कि मंत्री महोदय प्रदेश मे पार्टी को मजबुती की ओर बढाने के लिये विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। व जनसभाओं को आयोजन भी किया जायेगा। पांच जून को रोहतक पवन कुमार चौहान के यहां मंत्री जी का स्वागत होगा। उसके बाद सोनीपत के रिटाना मे बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण के साथ छात्राावास का शिलान्यास किया जायेगा। गोहाना होते हुये मंत्री आठवले पानीपत पहुंचेगे जहां सैक्टर 6 में संत कबीर छात्राावास का शिलाान्यास किया जायेगा व सभा को सम्बोधित किया जायेगा। उसके बाद घरौंडा के बसताडा टोल पर मंत्री जी का भारी स्वागत किया जायेगा। करनाल मे सैनी समाज द्वारा मंत्री जी का स्वागत समारोह किया जायेगा। बसताडा मे अनिल के यहां प्रदेशाध्यक्ष जलपान के लिये रूके। 
बावा आज घरौंडा मे कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। ओर मंत्री आठवले के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने आये हुये थे। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश महासचिव कुलदीप सिेंह बामल,अनिल बसताडा, सतबीर सिंह नम्बरदार, पवन कुमार अग्रवाल, मलखान सिंह, पार्षद विक्रम जीत, बोबी सिंह,दिनेश मौर्य,मेहर सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

हरविन्द्र कल्याण-कौशल विकास के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है


हरविन्द्र कल्याण-कौशल विकास के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है       
 घरौंडा ----गांव चुंडीपुर में बूथ न० 11 में  बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की चर्चा की गई। इस मौके पर हफैड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के साथ-साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के वर्ष के रूप में मना रही है। 
        विधायक ने कहा कि  कौशल विकास के तहत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है। सामाजिक अभियान स्वच्छ भारत मिशन और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का ग्राफ पूरे यौवन पर है। सफाई के क्षेत्र में हम आशातीत कार्य कर रहे है। लिंगानुपात में भी बेहतर सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका एक समान विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।  
        इस मौके पर बूथ नम्बर -11 की समिति के सभी सदस्यों ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। 

Sunday, 28 May 2017

यूपी सीमा से बैरंग लौटे राहुल गांधी

देश में जो गरीब है, दलित है, आदिवासी, अल्प स यक हैं, उनको मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है :गांधी
घरौंडा :
यूपी सीमा से बैरंग लौटे राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यूपी में नहीं जाने दिया, क्या उत्तर प्रदेश में दंगे है, दंगे सहारनपुर में है। राहुल ने कहा कि वे इस व्यवस्था के खिलाफ लड़ेगे। कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी सीमा से वापिस लौटते समय यूपी अध्यक्ष राजबब्बर व गुलाम नबी आजाद व अपने काफिले के साथ जीटी रोड स्थित कोहंड धर्म ढाबे पर खाना खाने के लिए रूके थे। जहां पर उन्होंने दही के साथ तंदूरी पंराठा खाया और उसके बाद चाय पीकर वहां से रवाना हो गए। 
शनिवार की शाम कोहंड ढाबे पर खाना खाने के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि सहारनपुर में दो समुदायों के बीच भडक़े दंगो से बाद यूपी में हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे। सभी विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता दंगाग्रस्त इलाके में पहुंचने की कसमकस में लगे है। जिसके चलते उन्होंने भी हरियाणा के रास्ते यूपी में दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें यूपी सीमा से बैरंग लौटना पड़ा। 
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के सभी प्रमुख विपक्षी दल आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ एकजुट हुए है। देश में जो गरीब है, दलित है, आदिवासी, अल्प स यक हैं, उनको मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है । भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि कुछ चुने हुए लोग सरकार को पैसा दे रहे है और मार्केटिंग कर रहे है। सब कुछ हवा में चल रहा है । दंगो पर सरकार पर निशाना लगाते हुए क्या पुरे उत्तर प्रदेश में दंगे है, दंगे सिर्फ सहारनपुर में,लेकिन उन्हें यूपी जाने से रोका गया।

जमीन में लगे ट्रांसफार्मर लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया

 जमीन में लगे ट्रांसफार्मर लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

 गांव बल्हेडा क ी विवादित गउचरांद
की जमीन में लगे ट्रांसफार्मर लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विधायक को शिकायत करने के बाद बिजली विभाग
हरकत में आया और शनिवार की देर रात बिजली विभाग ने  आनन-फानन से
 ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट दिया है। रमजान के पहले दिन एक समुदाय
के लोगों को बिजली पानी से तरसना पड़ा। बिजली विभाग की इस कार्रवाही
से डेरे के लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।  बता दें कि गांव
बल्हेडा की गउचरांद की विवादित जमीन में बिजली विभाग ने दो घंटे में
बिजली का ट्रांसफार्मर लगा दिया था। ग्रामीणों को इस मामले की सूचना
मिली तो अवैध जमीन पर लगे ट्रांसफार्मर को हटवाने के लिए गांव के
दो दर्जन भर ग्रामीण हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने मिले। हलका
विधायक कल्याण ने मामले की निष्पक्षता से जांच कराने का आश्वासन दे दिया
था। दो दिन पहले लगे ट्रांसफार्मर की बिजली निगम ने रमजान के पहले दिन
ही ट्रांसफ ार्मर का कनेक्शन काट दिया है। जिससे रमजान के पहले ही
दिन एक समुदाय के लोगों को परेशानी में डाल दिया है। ग्रामीण मयूदीन,
असनदीन,सराबूदिन,बहादूरअली व नासिम आदि ने बताया कि बिजली विभााग ने
ट्रांसफार्मर लगा दिया, लेकिन रमजान के पहले दिन कनेक्शन काट कर गलत
कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी वर्ष 2008 में चार
बिजली के कनेक्शन लिए हुए है, लेकिन विड बना है कि 2008 से लेकर अभी
तक उन मीटरों में बिजली की सप्लाई शुरू नही की गई और अब भी
छह कनेक्शनों की फाइल जमा करवा दी है। रमजान के पहले दिन
ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काटने से बिजली विभाग के अधिकाकारियों के
प्रति गहरा रोष है और उन्होंने इस मामले में मु यमंत्री मनोहर लाल
से मिलने का मन बना लिया है।वैध था ट्रांसफार्मर तो क्यों काटा
कनेक्शन- ग्रामीणों का कहना है कि जब विवादित गउचरांद की जमीन में
ट्रांसफार्मर लगना वैध था, तो बिजली विभाग ने आनन-फानन से ट्रांसफार्मर
का कनेक्शन क्यों काट दिया है। जिससे मामला काफी पेचीदा नजर आ रहा
है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण
गांव में तनाव की स्थिति बनती जा रही है। ग्रामीणों ने चेताया कि अगर
मामले की निष्पक्षता से जांच नही हुई, तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन
छेडेंगे।मीटर में बिजली नही, घर पर आ रहे है बिजली के बिल-
ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2008 में बिजली के मीटर डेरे में दिए
गए थे, लेकिन आज तक बिजली की सप्लाई नही दी गई। हैरत की बात है
कि मीटर लगने के बाद लगातार बिजली के बिल ोजे जा रहे है। जिससे
लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उतर सकता है
ट्रांसफार्मर- बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार बिजली का
ट्रांसफार्मर विवादित जमीन में लग गया है, इसलिए किसी समय भी
ट्रांसफार्मर बिजली विभाग उतार सकता है। अगर ट्रांसफार्मर विभाग ने
उतार लिया, तो रमजान में एक समुदाय के लोगों को परेशानी झेलनी
पड़ेगी।क्या कहते है एसडीओ- एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि गांव
बल्हेडा में ट्रांसफार्मर विवादित जमीन में लग गया है। फिलहाल
ट्रांसफार्मर का कनेक्शन काट दिया है। सोमवार पूरे मामले की जांच
की जाएगी।क्या कहते है एक्सिएन- बिजली विभाग के एक्सईएन यशबीर सिंह ने
बताया कि गांव बल्हेडा में गउचरांद की जमीन में ट्रांसफार्मर लगने की
शिकायत सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी इस मामले
में दोषी होगा,उसके खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।

दि सेंचुरी स्कूल के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया


दि सेंचुरी स्कूल के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

दि सेंचुरी स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है। नॉन मेडिकल संकाय में वंदना सिंह ने 95प्रतिशत, आयुष कुमार ने 94.6 व मानव मेहता ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल नाम रोशन किया है। स्कूल के बेहतरीन परीक्षा परिणाम से स्कूल डायरेक्टर आदित्य बंसन व प्रिंसिपल डॉ. करूणा अरोड़ा ने छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है और छात्रों की सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों की कड़ी मेहनत व अथय प्रयासों को दिया है। 
वहीं मेडिकल संकाय में भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए भूमिका कुमार ने 89.2 प्रतिशत, काजल ने 89 प्रतिशत व आशु ने 88.8 प्रतिशत अंक हासिल कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया है। इसी प्रकार कॉमर्स संकाय में दीक्षा ने 92.8 प्रतिशत, सो या ने 92.6 प्रतिशत व हिमान्शी शर्मा ने 89.4 प्रशित अंक हासिल किए। वहीं आट्र्स संकाय में संध्या गोयल 82.2 प्रशित अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। प्रिंसिपल डॉ. करूणा अरोड़ा ने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। नॉन मेडिकल में 16 विद्यार्थियों ने 90 से 95 प्रतिशत अंक हासिल किए है। मेडिकल में 17 विद्यार्थियों ने 82 से 90 प्रतिशत अंक लिए है, वहीं कॉमर्स व आट्र्स के 10 छात्रों ने 80 से 93 प्रतिशत तक अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। सभी छात्र व अध्यापक बधाई के प्राप्त है। 

भगवानदास कबीरपंथी ने गांव डंडारी में सामुदायिक केंद्र का उदघाट्न किया

भगवानदास कबीरपंथी ने गांव डंडारी में सामुदायिक केंद्र का उदघाट्न किया
तरावड़ी-
शनिवार को भाजपा के नीलोखेड़ी से विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने गांव डंडारी में सामुदायिक केंद्र का उदघाट्न किया और ग्रामसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर गांव में पहुँचने पर गांववासियों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत ने गांवों की मांगों को रखते हुए मांग पत्र विधायक को सौंपा । जिसमें गांव में गन्दे पानी की निकासी का नाला,जोहड़ की चार दीवारी और सग्गा, मोतिया, डंडारी के रास्ते की बात रखी। 
 इस मौके पर विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत ई-सेवाएं जैसे ई-रिजिस्ट्री, ई.टेंडरिंग,ई.स्टैपिंग जैसी बड़ी सुविधाओं को लागू किया है जिनका  सीधा लाभ आमजन तक पहुँच रहा है और बिचोलियों की भारी जेबों पर ताला लग चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की नीति पर काम कर रही है अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त मिलता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाती है इसके साथ ही वर्तमान सरकार ने भर्ती प्रकिया को पूर्णत: पारदर्शी बनाया है जिसमे भाई-भतीजावाद और नोकरियों  में पैसे के लेंन-देंन  पर अंकुश लगा है। 
इसके साथ ही गांववासियों की मांगों पर विचार करते हुए विधायक ने कहा कि जल्द सग्गा-डंडारी वाला रास्ता बनकर तैयार हो जाएगा और बाकी मागें भी पूरी करवाई जाएगी। इस मौके पर गांव की सरपंच रीता देवी ने गांवों की महिलाओं के लिए एक सिलाई सेंटर खोलने की मांग भी रखी। इस मौके पर रामपाल,मंडल अध्यक्ष दिनेश गर्ग,हुकुम सिंह राणा, बिजेन्दर राणा,सुभाष राणा, सतनारायण, गुरबख्श,राजिंदर, सुरेश कुमार, पंकज कुमार, मेघराज,देवी प्रसन्न,हरपाल, राजकुमार, अमर सिंह,रिंकू,अमीचन्द, भगत राम सहित भाजपा नेता और गांववासी मौजूद रहे।

करनाल में हुआ राहुल गांधी का जोरदार स्वागत

करनाल में हुआ राहुल गांधी का जोरदार स्वागत
हरियाणा की स्थिति के बारे अवगत करवाया पंकज पुनिया ने 
यमुनानगर के रास्ते सहारनपुर के लिए निकले राहुल गांधी
करनाल, 
 : कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सहारनपुर के लिए करनाल होकर निकले। वह यमुनानगर होते हुए सहारनपुर बार्डर तक पहुंचे। इससे पहले करनाल के बसताड़ा टोल प्लाजा पर तथा मयूर ढाबा के सामने रूके। जहां करनाल और घरौंडा के तमाम कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। टोल प्लाजा पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज पुनिया के नेतृत्व में राहुल गांधी का स्वागत किया गया। इस मौके पर राहुल गांधी को पंकज पुनिया ने हरियाणा की स्थिति से अवगत करवाया तथा कहा कि यहां भाजपा की सरकार से लोग परेशान है। उनसे हरियाणा के लिए समय देने को कहा। जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि वह जल्द ही हरियाणा का दौरा करेंगे। इसके बाद वह मयूर ढाबा पहुंचे। जहां कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन त्रिलोचन सिंह ने उन्हें सिरोपा और तलवार भेंट की। इस मौके पर ललित बुटाना, विरेन्द्र लाम्बरा, अशोक खुराना, राजेन्द्र बल्ला ने उनका स्वागत किया। राहुल गांधी ने सभी पदाधिकारियों और नेताओं से हाथ मिलाया। राहुल गांधी के साथ यूपी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद राज बब्बर तथा रोहतक से सांसद दीपेन्द्र हुड्डा भी थे। जैसे ही राहुल गांधी का काफिला बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वहां बड़ी तादात में एकत्रित कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। यहां पहुुंचने वालो में गन्नौर से विधायक तथा पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व मंत्री भीमसेन मैहता, कांग्रेस के प्रदेश सचिव पंकज पुनिया, पराग गाबा, पंकज गाबा, सचिन कुण्डू, इन्द्रपाल, मुनीश परवेज राणा, सुखराम बेदी, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री रमेश सैनी, ज्ञान सहोता, सुनील पंवार, रघुबीर संधु, बिजेन्द्र कादियान, अशोक खुराना, राजेश सारसर, नाहर संधु, नरेश संधु मौजूद थे।

चेयरमैन ईलमसिंह व वाइस चेयरमैन नाथीराम को विधिवत रूप से कुर्सी पर बैठाकर पदभार ग्रहण करवाया

चेयरमैन ईलमसिंह व वाइस चेयरमैन नाथीराम को विधिवत रूप से कुर्सी पर बैठाकर पदभार ग्रहण करवाया
करनाल।
 हरियाणा सरकार के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कुंजपुरा मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन ईलमसिंह व वाइस चेयरमैन नाथीराम को विधिवत रूप से कुर्सी पर बैठाकर पदभार ग्रहण करवाया। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंत्री कांबोज ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी ईमानदीरी से करे तथा मंडी में किसानों और आढ़तियों के हितो के लिए कार्य करें। इससे पूर्व कुंजपुरा पहुंचने पर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की ओर से उनका फूल मालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया गया। 
मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी लोकतान्त्रिक पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी पूरा मान-सम्मान दिया जाता है और उन्हे जिम्मेदारियां भी सौंपी जाती है। इसी कारण भाजपा दुनिया का सबसे बडा राजनैतिक दल बनकर उभरा है और इस संगठन में निरंतर देश के लोग जुडते जा रहे है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में भारत निरंतर विकास के पंथ पर आगे बढ़ता जा रहा है और तीन वर्षो की उपलब्धियों को देखकर पूरे देश की जनता खुश है। विकसित देशों के उद्योगपतियों ने भारत में अपना उद्यम स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा है और कई प्रस्ताव भारत सरकार ने स्वीकार कर लिए है। आने वाले दिनों में देश औद्योगिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ेगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के मौके मिलेगें। उन्होंने कहा कि इंद्री हकले का समुचित विकास करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में कुंजपुरा को ब्लॉक का दर्जा दिलाया गया है, इसके लिए भवन का शिलान्यास भी हो चुका है। इसके बनने के पश्चात इस क्षेत्र के गांवों अधिक ग्रांट मिलेगी और गांवों का पूरा विकास होगा। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन गांवों की जनसंख्या दस हजार से ज्यादा है उनमें सिवरेज सिस्टम स्थापित किया जाएगा जो कुंजपुरा के विकास के लिए अहम कदम होगा। वहीं कुजपुरा थाने के नए भवन के लिए भी भूमि का चयन किया गया है कुंजपुरा में नया थाना बनाया जाएगा।  
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा प्रदेश के सभी 90 हलकों में जाकर विकास कार्यों के लिए बिना किसी भेदभाव के धन राशि वितरित की है। जिससे पूरे प्रदेश का एक समान विकास  हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन्द्री हलके के विकास के लिए धन की कोई कमी नही है, जितनी भी विकास कार्यों की घोषणा की गई थी उन सभी पर बडी तेजी से कार्य चल रहा है। शेष कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उनकी स्वीकृति जल्द ही आने वाली है जैसे ही स्वीकृति मिलेगी कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस मौके पर नवनियुक्त मार्केट कमेटी चेयरमैन ईलम सिंह व वाई चेयरमैन नाथीराम ने मंत्री कर्णदेव काम्बोज का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका पालन पूरी ईमानदारी से करेगें। किसानों व व्यापारियों के  हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा, मंडी में कोई समस्या नही आने दी जाएगी। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं, किसानों, आढ़तियों व व्यापारियों ने भी एक दूसरे का मुंंह मिठा करवाया और बधाई दी।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, नंदलाल पांचाल, सोहन सिंह राणा, सतीश राणा, सुनील खेड़ा, कमलजीत मंढाण, चरणसिंह सरपंच, विजयपाल सरपंच, सरपंच विजय कुंजपुरा, ब्रहमजीत जडौली, गुलशन कुमार, मास्टर राजेंद्र, नरेंद्र गोरसी, सतीश पोसवाल, रामनारायण मैहता, प्रमोद भारद्वाज, पंकज शर्मा, महावीर सिंह, अजय संधू, रामपाल रोड सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। 
बॉक्स:
मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने शनिवार को इन्द्री विश्राम गृह में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं का निराकरण किया । उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जनहित को ध्यान में रखकर प्रदेश में विकास कार्य करवा रही है इसके अलावा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं भी शुरू की गई है ताकि गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति भी समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। 

बेगमपुर का सरकारी स्कूल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

बेगमपुर का सरकारी स्कूल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।
घरौंडा : 
शिक्षा विभाग और शिक्षकों की लापरवाही के कारण गांव बेगमपुर का सरकारी स्कूल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। स्कूल की बदहाली को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायतें की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई न होने से खिन्न ग्राम पंचायत ने स्कूल को बंद करने की तैयारी कर ली है। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों व स्टाफ की लापरवाही के चलते स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है। जिससे यहां पढऩे वाले छात्रों पर खतरा मंडराने लगा है। इतना ही नही, स्कूल प्रबन्धन ने मिड्डे मील व बिल्डिंग निर्माण में लाखों रूपए की धांधली की है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत भी कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों को स्कूल के बारे में शिकायत कर चुके है लेकिन वो ढाक के तीन पात वाली बात है।
ग्राम पंचायत बेगमपुर ने एक ही कैम्पस में संचालित राजकीय प्राइमरी व मिडिल स्कूल में बिजली पानी, शौचालयों व सोलर इनवर्टर जैसी तमाम सुविधाएं दे रखी है, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के चलते स्कूल बदहाल हो चुका है। आलम यह है कि स्कूल की बिल्डिंग देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुकी है। सरपंच का कहना है कि सरकारी अधिकारी स्कूल की बिल्डिंग को जर्जर घोषित कर चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी खस्ताहाल कमरों में क्लासे लगाई जा रही है। ऐसे में स्कूल में पढऩे वाले छात्र कभी भी किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते है। गौरतलब है कि वर्ष 2010 -11 में स्कूल में बनाई गई बिल्डिंग भारी अनियमिताओं के चलते विभाग द्वारा आज तक पास नहीं की गई । ग्रामीणों ने स्कूल प्रबन्धन पर बिल्डिंग निर्माण में लाखों रुपए की धांधली किये जाने के आरोप लगाये है। 
शौचालयों पर लटके है ताले- 
स्कूल के करीब 150 छात्रों के लिए 9 टायलेट बनाये गए है, लेकिन अध्यापकों ने स्कूल में बने शोचालयों पर ताले लगा रखे है। ऐसे में छात्र-छात्राएं खुले में शौच करने को मजबूर है। जिससे सरकार की ओडीएफ़ योजना को पलीता लग रहा है। ग्राम सरपंच का कहना है कि पंचायत ने छात्र संख्या के अनुसार पर्याप्त शौचालय बनाए है, लेकिन जब स्कूल के अध्यापक टॉयलेट पर ताले लगा कर रखेंगे तो छात्र मजबूरन खुले में शौच करेंगे। जब टॉयलेट पर लगे तालो के बारे में स्कूल हेड से पूछा गया तो आनन-फानन में शौचालयों पर लगे ताले खोले गए। छात्रों द्वारा खुले में शौच किये जाने पर सवाल पूछे जाने पर हेड टीचर विजय कुमार ने गलती स्वीकारते हुए भविष्य में टॉयलेट्स की तालाबंदी नही करने का आश्वासन दिया है।
पौष्टिक भोजन के नाम पर केवल नमकीन चावल-
ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल हेड मिडडे मील में जमकर हेराफेरी करते है। ग्रामीण मनोज रानी व सुनीता ने बताया कि  शिक्षा विभाग के नियम के अनुसार भोजन गैस चूल्हे पर बनाया जाना चाहिए, लेकिन यहां मिडडे मील का भोजन लकड़ी व उपलों के चूल्हे पर तैयार किया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि भोजन की गुणवत्ता भी मिड डे मील के मेन्यु के अनुसार नहीं होती। मिडडे मील इंचार्ज हर रोज नमकीन चावल या आलू चावल ही बच्चों को परोसते है, जिससे छात्रों का पौष्टिक भोजन नहीं मिलता। स्कूल हेड विजय कुमार ने बताया कि उनके पास गैस चूल्हा उपलब्ध नहीं है, इसलिए खाना चूल्हें पर बनाया जाता है,लेकिन भोजन मेन्यु के मुताबिक ही बनाया जाता है। गैस चूल्हे के लिए उन्होंने विभाग को डिमांड भेज रखी है ।
शिकायत करने पर सुसाइड की धमकी-
सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार का आरोप है कि स्कूल के बारे में शिकायत करने पर टीचर उन्हें सुसाइड करने की धमकी देते है। शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल हेड को मेंटली डिस्टर्ब बताकर पल्ला झाड़ लेते है। सरपंच का कहना है कि स्कूल की खामियों को लेकर वे खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक गुहार लगा चुके है, लेकिन व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। बीते माह जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का दौरा किया था लेकिन उनके आदेशों की भी पालना स्कूल हेड ने नहीं की। सरपंच का कहना है कि स्कूल की शिकायतों को देखते हुए भाजपा निगरानी कमेटी के अध्यक्ष कविन्द्र राणा ने भी शिक्षा विभाग को स्कूल की दशा ठीक करने को कहा था लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई। 
पंचायत खोलेगी अपना निजी स्कूल-
शिक्षा विभाग की उपेक्षा व स्टाफ के लापरवाह रैवये से खिन्न होकर ग्राम पंचायत ने गांव का सरकारी स्कूल बंद करने का फैसला किया है। ग्राम पंचायत ने स्कूल में सुविधाओं के लिए लाखों रुपये खर्च किये है, लेकिन अध्यापकों की लापरवाही से स्कूल बदहाल हो चुका है। सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार ने बताया कि गांव का सरकारी स्कूल बंद करने की योजना बना ली गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत एनजीओ की मदद से गांव में निजी स्कूल खोलेगी, ताकि सरकारी स्कूल के छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जा सके। साथ ही पंचायत द्वारा खोले जाने वाले इस स्कूल में गरीब परिवारों के छात्रों को खास रियायतें व सुविधाएं दी जाएगी। 
क्या बोले स्कूल हेड-
जब इस संबंध में स्कूल हेड विजय राठी से बात की गई तो उन्होंने माना कि शौचालयों पर तालाबंदी करने की गलती हुई है और भविष्य में इसका ख्याल रखा जायेगा। चौकीदार के लापरवाही के कारण बिल्डिंग की छत पर जलभराव हुआ, जिससे ईमारत में दरारे आई है। इसके लिए चौकीदार को वार्निंग दी गई है। 

गांव बल्हेड़ा में शहरी बिजली विभाग का अनोखा कारनामा

गांव बल्हेड़ा में शहरी बिजली विभाग का अनोखा कारनामा
घरौंडा --
गांव बल्हेड़ा में शहरी बिजली विभाग का अनोखा कारनामा देखने को मिला है। जहां गांव की विवादित गऊ चरांद की जमीन में मात्र दो घंटे में बिजली का ट्रांसफार्मर लगाकर सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर हटवाने की शिकायत बीडीपीओ को कर दी है। जिसको लेकर बीडीपीओ व बिजली कार्यालय आमने-सामने हो गए है। एसडीओ का कहना है कि यदि बीडीपीओ कार्यालय पत्र व्यवहार करें, तो वे ट्रांसफार्मर हो हटवा देंगे। विवादित जमीन में ट्रांसफार्मर लगने के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच को लेकर हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण को मांग पत्र सौंपा है। इस पूरे प्रकरण में ग्रामीणों ने सांसद के अश्विनी चोपड़ा के कथित पीए पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। 
गांव बल्हेड़ा की विवादित गऊ चरांद की जमीन की निशानदेही को लेकर ग्रामीण ब्रह्म सिंह ने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर बीडीपीओ राजेश शर्मा ने कम्प्यूटराईज़ निशानदेही करवाकर जमीन में अवैध कब्जा होने की पुष्टि की थी, लेकिन कुछ रोज बाद ही एसडीएम ने इस जमीन में बिजली का ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बीडीपीओ को मौके का मुआयना करने के निर्देश जारी कर दिए थे। मौका मुआयना करने के बाद बीडीपीओ ने इसकी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी थी और उक्त जमीन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई न किए जा सकने की बात कही थी। लेकिन बिजली विभाग ने विवादित जमीन पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया तो, ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और इसकी शिकायत बीडीपीओ से की। शिकायत मिलने के बाद बीडीपीओ ने इस मामले की जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ से हासिल की। जिसमें सामने आया कि एसडीओ ने उपभोक्ता द्वारा आवेदन करने की ही ट्रांसफार्मर लगाया गया है। 
लाइन खींच कर दो घंटे में लगाया ट्रांसफार्मर : ग्रामीण
वहीं सरपंच प्रतिनिधि कोसर अलि,पूर्व सरपंच नाजिम, ग्रामीण साहब सिंह, ब्रह्म सिंह, सुंदर चौकीदार, सक्रमपाल, प्रितम सिंह पंच, किशोर कुमार आदि ने बताया कि कुछ लोगों ने गऊ चरांद की जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है। एसडीओ बिजली विभाग ने आनन-फानन में गऊचरांद की विवादित जमीन पर दो घंटे में लाइन खींच कर ट्रांसफार्मर लगा दिया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण व बीडीपीओ को की है। 
सांसद के कथित पीए पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप-
ग्रामीण ब्रह्म सिंह व अन्य का कहना है कि सांसद के कथित पीए ने उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है और इस विवादित जमीन में सांसद का रोब दिखाते हुए अधिकारियों पर ट्रांसफार्मर लगाने का दबाव बनाया है।
किन परिस्थितियों में ट्रांसफार्मर लगा, मुझे पता नही : बीडीपीओ
बीडीपीओ राजेश शर्मा का कहना है कि एसडीएम के निर्देश पर उन्होंने गांव बल्हेड़ा की विवादित जमीन का मुआयन किया था और रिपोर्ट पेश कर दी थी। साथ ही यह भी बताया गया था कि गऊ चरांद की जमीन विवादित है और उसमें किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही हो सकती। लेकिन किन परिस्थितियों में ट्रांसफार्मर विवादित जमीन पर लगाया गया है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है। 
लिखित में दे तो हटा देंगे ट्रांसफार्मर : एसडीओ
शहरी बिजली निगम के एसडीओ आदित्य कुंडू का कहना है कि करीब 10 दिन पहले गांव बल्हेड़ा में ट्रांसफार्मर के लिए आवेदन किया गया था, जिसके बाद ही ट्रांसफार्मर लगाया गया है। यदि बीडीपीओ में लिखित में देते है तो वे ट्रांसफार्मर हटवा देंगे। 
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश-
वहीं एसडीएम वर्षा खंगवाल ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि एक्सईएन को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने माना कि बीडीपीओ घरौंडा ने इस विवादित जमीन के बारे में मेरे संज्ञान में मामला लाया था, लेकिन उसके बावजूद भी किन परिस्थितियों में ट्रांसफार्मर लगाया गया, मामले की जांच की जाएगी और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
क्या बोले विधायक-
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि गांव बल्हेड़ा के कुछ ग्रामीणों ने गऊचरांद  की जमीन को लेकर मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कुछ व्यक्तियों पर आरोप लगाए गए है। मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी। 
फोटो केप्शन-घरौंडा रेस्ट हाउस पर विधायक से मिलते ग्रामीण व विवादित जमीन पर लगाया गया ट्रांसफार्मर 

यूपी सीमा से बैरंग लौटे राहुल गांधी

यूपी सीमा से बैरंग लौटे राहुल गांधी 
घरौंडा : 27 मई
यूपी सीमा से बैरंग लौटे राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें यूपी में नहीं जाने दिया, क्या उत्तर प्रदेश में दंगे है, दंगे सहारनपुर में है। राहुल ने कहा कि वे इस व्यवस्था के खिलाफ लड़ेगे। कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी सीमा से वापिस लौटते समय यूपी अध्यक्ष राजबब्बर व गुलाम नबी आजाद व अपने काफिले के साथ जीटी रोड स्थित कोहंड धर्म ढाबे पर खाना खाने के लिए रूके थे। जहां पर उन्होंने दही के साथ तंदूरी पंराठा खाया और उसके बाद चाय पीकर वहां से रवाना हो गए। 
शनिवार की शाम कोहंड ढाबे पर खाना खाने के बाद मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि सहारनपुर में दो समुदायों के बीच भड़के दंगो से बाद यूपी में हालत सुधरने का नाम नहीं ले रहे। सभी विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता दंगाग्रस्त इलाके में पहुंचने की कसमकस में लगे है। जिसके चलते उन्होंने भी हरियाणा के रास्ते यूपी में दाखिल होने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें यूपी सीमा से बैरंग लौटना पड़ा। 
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के सभी प्रमुख विपक्षी दल आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ एकजुट हुए है। देश में जो गरीब है, दलित है, आदिवासी, अल्प सख्यक हैं, उनको मारा जा रहा है, पीटा जा रहा है । भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि कुछ चुने हुए लोग सरकार को पैसा दे रहे है और मार्केटिंग कर रहे है। सब कुछ हवा में चल रहा है । दंगो पर सरकार पर निशाना लगाते हुए क्या पुरे उत्तर प्रदेश में दंगे है, दंगे सिर्फ सहारनपुर में,लेकिन उन्हें यूपी जाने से रोका गया।

Saturday, 27 May 2017

राजीव सेन- सेन महासम्मलेन ऐतिहासिक होगा


सेन महासम्मलेन ऐतिहासिक होगा: राजीव सेन
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
सेन समाज की एक बैठक सेन धर्मशाला में ब्लॉक प्रधान राजीव सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कुरूक्षेत्र में आयोजित सेन महासम्मलेन की रूपे रेखा तैयार की गई और गांव-गांव जाकर कुरूक्षेत्र पहुंचने का न्योता दिया गया। ब्लॉक प्रधान राजीव सेन ने कहा कि सेन महासम्मलेन ऐतिहासिक होगा। शुक्रवार को सेन धर्मशाला में आयोजित बैठक में प्रधान राजीव सेन ने कहा कि सेन समाज की और से कुरूक्षेत्र में एक सेन महासम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुुख्य अतिथि के रूप में शिरकत देंगे तथा हलका विधायक व हेेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण सहित एक दर्जन भर मंत्री व विधायक शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के विकास व उत्थान के लिए समाज ने एकजुट होना जरूरी है और उन्होंने हजारों लोगों के पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सेन समाज का महासम्मलेन ऐतिहासिक होगा। जिसके लिए सेन समाज के लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है।
बैठक के बाद हलके के गांवों में जाकर सेन समाज के लोगों को कुरूक्षेत्र पहुंचने का न्योता दिया गया। इस अवसर पर पार्षद जयभगवान सेन, अनिल सेन अराईपूरा,नरेश सेन,ओमप्रकाश सेन,अनिल सेन बरसत,जगदीश सेन,सतनारायण सेन,काका सेन मौजूद रहे।

राहुल गांधी दिल्ली से यमुनानगर की तरफ जाते समय पहुंचें बसताड़ा टोल प्लाजा ।

Inline images 1राहुल गांधी दिल्ली से यमुनानगर की तरफ जाते समय पहुंचें बसताड़ा  टोल प्लाजा  ।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली से यमुनानगर की तरफ जाते समय बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचें। जहां कांग्र्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया, लेकिन राहुल गांधी गाड़ी में बैठे-बैठे ही कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़ गए। राहुल गांधी के साथ अभिनेता एवं यूपी अध्यक्ष राजबब्बर तथा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी साथ दिखाई दिए। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। Inline images 2
कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जीटी रोड से यमुनानगर के रास्ते सहारनपुर जाने की सूचना से शनिवार की सुबह लगभग 11 बजे ही भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बसताड़ा टोल प्लाजा पर एकत्रित होने शुरू हो गए। लगभग सवा घंटे बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बसताड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचें तो कार्यकर्ताओं में भारी जोश दिखाई दिया और कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। राहुल गांधी ने बिना गाड़ी से उतरे ही कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाया और यमुनानगर की तरफ बढ़ गए।  बता दें कि शुक्रवार को प्रशासन से राहुल गांधी के सहारनपुर आने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें आने की इजाजत नहीं दी। उल्लेखनीय है कि सहारनपुर हिंसा के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिले का दौरा किया था। जिसके बाद यहां हिंसा ने उग्र रूप ले लिया था। फिलहाल सहारनपुर के हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। यहां हालात फिर न बिगड़ें इसे देखते हुए प्रशासन ने राहुल गांधी के जिले के आगमन पर रोक लगा दी है, लेकिन राहुल गांधी भी सहारनपुर आने की जिद पर अड़े हैं। वे सड़क मार्ग के जरिये ही सहारनपुर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे यहां सहारनपुर जातीय दंगे में पीडि़त दलित परिवारों से मुलाकात करेंगे। 
इस मौके पर युवा प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुंडू, प्रदेश सचिव पंकज पूनिया, प्रदेश सचिव रघबीर संधू, कृष्ण बसताड़ा, युवा जिला उपाध्यक्ष दीपक त्यागी, सुनील पंवार, ज्ञान सहोता, पूर्व विधायिका राजरानी पूनम, बीसी सैल प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सेन, राजेंद्र कुटेल, जिला महासचिव यूथ अमन पाल सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Wednesday, 24 May 2017

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव उपली को चयनित किया

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव उपली को चयनित किया
घरौंडा : 24 मई 
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उपमंडल घरौंडा ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गांव उपली को चयनित किया है। जिसके तहत विभागीय अधिकारी घर-घर जाकर अवैध पानी के कनेक्शनों को तो वैध करवाएंगे ही, साथ ही लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक भी करेंगे। 
जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विनोद कुमार आर्य ने जानकारी देते हुए बताया जल संरक्षण को लेकर पूरे हरियाणा में अभियान चलाया जा रहा है और सरकार भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित करती आ रही है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग धड़ल्ले से पानी का दुरूपयोग कर रहे है। जिससे आने वाले दिनों में पीने के पानी का संकट गहरा जाएगा और इस क्षेत्र में भी लातूर जैसे हालत बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें गांव अराइपुरा के साथ-साथ उपली को भी जोड़ा गया है, जहां पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी जाकर लोगों को घर-घर जाकर पानी का मोल समझा रहे है। उन्होंने बताया कि गांव के सभी अवैध कनेक्शनों को वैध किया जाएगा और नालियों से गुजरने वाले कनेक्शनों को बाहर निकलवाया जाएगा, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण में सहयोग का आह्वान किया है। इस मौके पर जेई रविंद्र कुमार, क्लर्क राजिंद्र कुमार तथा विरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-गांव अराइपुरा में ग्रामीणों को जागरूक करते विभागीय कर्मचारी 

स्वर्ण वाटिका स्कूल के छात्रों ने जिला स्तर पर

स्वर्ण वाटिका स्कूल के छात्रों ने जिला स्तर पर 
घरौंडा : 24 मई 
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाओं में स्वर्ण वाटिका स्कूल के छात्रों ने जिला स्तर पर अपनी सफलता का परचम लहराया है। विद्यालय की छात्रा अंजलि घणघस ने 500 में से 481 अंक हासिल कर जिला में तीसरा स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणाम से पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है। 
10वीं कक्षा की परीक्षाओं में स्वर्ण वाटिका स्कूल के मयंक ने 95 प्रतिशत अंक, आंचल ने 94 प्रतिशत, अंजलि खटकड़ व मीनु ने 90 प्रतिशत, ज्योतिका ने 86 प्रतिशत, तनु ने 85 प्रतिशत, रिम्पी, गगनदीप व साहिल ने 83 प्रतिशत, गौरव व स्नेहा ने 81 प्रतिशत तथा दीपांशु, अतुल व रोबिन ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के डायरेक्टर सुखबीर संधू व प्रिंसिपल बिजेंद्र शर्मा ने परीक्षा परिणाम का श्रेय अध्यापकों की कड़ी मेहनत व उनके समपर्ण भाव को दिया है। 

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एस. जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एस. जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन 
घरौंडा : 24 मई 
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एस. जॉन एम्बुलेंस एसोसिएशन की ओर से नौ दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग की छात्राओं को दुर्घटना व आपातकालीन स्थिति से निपटने के गुर सिखाए गए। 
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 15 से 23 मई तक चले प्राथमिक चिकित्सा कैम्प में जूनियर विंग हेड राजकुमार ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की घटनाओं व दुर्घटनाओं के दौरान पट्टियां बांधना, घायल व्यक्ति की मदद का तरीका, बेहोश होने पर चिकित्सा, जलने व कटने पर, नकसीर आने पर, जहरीली वस्तु खाने लेने पर इस्तेमाल होने वाले उपचारों से अवगत करवाया गया। स्कूल प्राचार्या भूपेश कुमारी ने बताया कि आज कदम-कदम पर जान-अजनाने कोई न कोई घटना या दुर्घटनाओं से व्यक्ति का सामना होता रहता है, ऐसे में यदि उसे संबंधित घटना से संबंधित उपचार के बारे में ज्ञान हो तो वह पीडि़त व्यक्ति की मदद कर सकता है और उसकी जान भी बचा सकता है। इस मौके पर कमेलश, शांति गुप्ता, सुमनलता, राजबाला, इंदू, अंजू, हेली शर्मा आदि मौजूद रहे। 
फोटो केप्शन-घरौंडा के राकवमावि में छात्राओं को फस्र्ट ऐड की जानकारी देते हुए

हरविंद्र कल्याण - शहर के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कमी नही आने दी जाएगी।

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शहर के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कमी नही आने दी जाएगी। 
घरौंडा : 24 मई 
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने रेलवे रोड के सौंदर्यकरण को लेकर रंगीन इंटरलोकिंग टाईल्य निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया। नगरपालिका जहां इंटरलॉक टाइलों पर 24 लाख रुपए खर्च करेगी, वहीं रेलवे रोड के डिवाइडर पर ग्रिलिंग के लिए 10 लाख रुपए खर्च करेगी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शहर के विकास कार्यो में किसी भी तरह की कमी नही आने दी जाएगी। 
बुधवार को शहर को रेलवे स्टेशन से जोडऩे वाली मुख्य सड़क के कायाकल्प की शुरूआत हो गई है। हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने रेलवे रोड़ पर नगरपालिका कार्यालय के पास सौंदर्यकरण कार्य की नारियल तोड़कर शुरूआत की और कहा कि पहले रेलवे रोड की टू वे की मांग थी, जो पूरी हो चुकी है और अब रेलवे रोड के सौंदर्यकरण की मांग को भी पूरा करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। रोड के दोनों ओर रंगीन इंटरलोक टाइलें बिछाई जाएंगी। जिससे न सिर्फ रेलवे रोड की सुंदरता को चार चांद लगेंगे, बल्कि मिट्टी बहने व उबड़-खाबड़ रास्ते से भी स्थानीय लोगों को निजात मिलेगी। इतना ही नही, रेलवे रोड पर डिवाईडर के बीचोबीच ग्रिल लगाई जाएगी। विधायक ने कहा कि जल्द ही शहर में कई अन्य कार्य भी शुरू किये जाएंगे, जिनकी योजना तैयार हो चुकी है। शहर को खुले में शौच मुक्त करने की दिशा में नगरपलिका गंभीरता से कार्य कर रही है। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया कि अभी तक शहर के चार वार्ड खुले में शौचमुक्त हो चुके है और जल्द ही शहर को खुले में शौच मुक्त कर दिया जायेगा। इसके लिए नगरपालिका 25 सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण करवा रही है। उन्होंने बताया कि इन शौचालयों की देखरेख भी नगरपालिका करेगी। 
फोटो केप्शन-घरौंडा नगरपालिका कार्यालय के पास सौंदर्यकरण कार्य का नारियल तोड़कर शुरूआत करते विधायक व अन्य

हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जब हम सृष्टि विकास की बात करते हैं तो सृष्टि रचयिता ऋषि कश्यप जी का नाम सबसे पहले आता है।


हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जब हम सृष्टि विकास की बात करते हैं तो सृष्टि रचयिता ऋषि कश्यप जी का नाम सबसे पहले आता है। 
घरौंडा : 24 मई 
हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जब हम सृष्टि विकास की बात करते हैं तो सृष्टि रचयिता ऋषि कश्यप जी का नाम सबसे पहले आता है। जिन्होंने सृष्टि के विस्तार में अह्म योगदान दिया। ऋषि कश्यप जी ने लोगों को हमेशाा मानवता का पाठ पढ़ाया और हमें उनके दिखाए मार्गो पर चलना चाहिए। 
विधायक हरविंद्र कल्याण गांव खोराखेड़ी, फुरलक व घरौंडा में कश्यप जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर रहे थे। विधायक हरविंद्र कल्याण ने गांव खोराखेड़ी में कश्यप चौपाल का उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होंने गांव फुरलक व घरौंडा में ऋषि कश्यप की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर आशीर्वाद लिया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भारत ऋषि मुनियों की पावन भूमि रही है। इस धरती पर पैदा हुए तपस्वियों ने मानव जाति के उत्थान के लिए कार्य किए है और ऋषि कश्यप जी भी उन्हीं सात ऋषियों में से एक है, जिन्होंने सृष्टि की रचना की। उन्होंने कहा कि ऋषियों में एक बहुत ही प्रभावी गुण होता है कि विकट से विकट परिस्थितियों में भी वे संयम बनाए रखते है और क्रोध को भी अपने ऊपर हावी नही होने देते, हमें उनके इन्हीं गुणों को अपना चाहिए, क्योंकि आज व्यक्ति जरा सी बात पर लड़ाई झगड़ पर  उतारू हो जाता है, जिस कारण क्षेत्र का माहौल भी तनावपूर्ण हो जाता है। इसलिए हमें ऋषियों की वाणी और उनके गुणों का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर ब्लॉक समिति चेयरमैन विनोद त्यागी, प्रवीन कुमार सोनी, अनिल ठकराल, रोहित भंडारी, पार्षद ओंकार शर्मा, रविंद्र त्यागी सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। 
फोटो केप्शन-गांव खोराखेड़ी में कश्यप चौपाल का उद्घाटन करते एवं घरौंडा महर्षि कश्यप की प्रतिमा पर पुष्पार्पित करते विधायक हरविंद्र कल्याण

Tuesday, 23 May 2017

हरियाणा का किसान पूरी तरह से कर्जबद्ध हो चुका है: विनोद राणा
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आज अनाज मंडी में हल्का घरौंडा की किसान यूनियन की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता किसान यूनियन जिला सलाहकार धनेतर राणा ने की। इस मीटिंग के दौरान हल्का अध्यक्ष विनोद राणा और उपाध्यक्ष कुलदीप राणा सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा का किसान पूरी तरह से कर्जबद्ध हो चुका है। सरकार किसानों की ओर कोई ध्यान नही दे रही है। आने वाली 25 मई को करनाल सीएम सिटी में विशाल आंदोलन होने जा रहा है। इस आंदोलन की अध्यक्ष्ता किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान जी करेंगे। मीटिंग के दौरान हल्का उपाध्यक्ष नकली राणा, नगर अध्यक्ष जसबीर राणा, कोषाध्यक्ष वासुदेव सचदेवा ने कहा है कि घरौंडा से सीएम सिटी में होने जा रहे आंदोलन में सेंकडो की संख्या में रोड धर्मशाला के सामने पार्क में इकठ्ठे होंगे। और वहाँ से विशाल रूप में उपायुक्त करनाल को ज्ञापन देंगे। मीटिंग के दौरान किसान नेता जेपी शेखपुरा,जिला महासचिव कुलदीप सन्धु, ओपी राणा, रामपाल शर्मा, संदीप राणा, हल्का सयोंजक डा. सत्यवीर तोमर, आत्मजीत मान, हर्षित जयहिन्द, पारस, अंकुश, गुरनाम, सुरेंद्र बेनीवाल, देव पानू व् अन्य मौजूद रहे।

दो अध्यापक मुन्ना भाई बनेे

दो अध्यापक मुन्ना भाई बनेे
घरौंडा 22 मई।
 गांव कालरम के  राजकीय प्राथमिक पाठशाला में स्कूल के दो अध्यापक मुन्ना भाई बनेे हुए है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने स्थान पर उन्होंने दो बाहरी अध्यापिकाए रखी हुई है,जो बच्चों को आकर पढ़ाती है। मुन्ना भाई बने इन अध्यापकों के कारनामे से जहां एक तरफ शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झाकी जा रही है,वही बच्चों की शिक्षा पर ग्रहण लगता ा रहा है। अध्यापकों के इस कारनामें से ग्रामीणों में रोष पनपता जा रहा है।
गांव कालरम के राजकीय प्राथमिक पाठशाला स्कूल में चार अध्यापक तैनात है। जिसमें दो अध्यापक अपनी मनमर्जी से स्कूल में आते व जाते है। ऐसा कार्य पिछले कई माह से चल रहा है। दोनो अध्यापकों के जिम्मे स्कूल में चौथी व पांचवी कक्षा पढ़ाने का  है,लेकिन मुन्ना भाई बने इन अध्यापकों ने  बच्चों को पढ़ाने के लिए अपने स्थान पर दो महिलाएं रखी हुई है,जोकि चौथी पांचवी कक्षा को पढ़ाती है। स्कूल में अध्यापकों के कम आने के कारण बच्चों की पढ़ाई का ग्राफ गिरता जा रहा है। जिससे ग्रामीणों के शिक्षा विभाग के अधिकारियों व अध्यापकों के प्रति गहरा रोष पनप रहा है।
  मंगलवार को इस मामले को लेकर ग्रामीण स्कूल में पहुंचे और पूरे मामले की जांच की,तो दोनो अध्यापक आज भी नदारद पाए गए। जिसकी शिकायत एसडीएम वर्षो खंगवाल से की गई। एसडीएम ने तुरंत शिक्षा मौलिक अधिकारी महाबीर सिंह से पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए,लेकिन शिक्षा मौलिक  अधिकारी ने स्कूल में पहुंचने की जहमत नही उठाई। 
शिक्षा मौलिक अधिकारी महाबीर ङ्क्षसह ने बताया कि इस प्रकार का मामला मेरे संज्ञान में नही है। पूरे मामले की जांच की जाएगी।
फोटो केप्शन-गांव कालरम के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को पढ़ाती बाहरी अध्यापिकाए

मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल

मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल 
घरौंडा 22 मई।
सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगरपालिका कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल नगरपालिका गेट के सामने रखी। नपा कर्मचारियों के प्रधान काला सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कर्मचारी नेता ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की और ध्यान नही दे रही है। कर्मचारियों ने चेताया कि अगर सरकार ने शीघ्र कर्मचारियों की मांगें नही मानी तो वे अगामी रूपरेखा तैयार करके आंदोलन और तेज कर देंगे।
मंगलवार को सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर नगरपालिका कर्मचारियों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में भूख हड़ताल की। पूरा दिन कर्मचारी गेट के सामने डेरा जमाए बैठे रहे। कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने में आनाकानी कर रही है। जिस कारण कर्मचारियों ने भूख हड़ताल करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि घरौंडा में ठेकेदारी प्रथा समाप्त करके 2 सौ कर्मचारियों की नई भर्ती की जावें तथा तीन टै्रक्टर ट्राली उपलब्ध कराई जाएं। कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए। सफाई कर्मचारियों को सफाई के सभी उपकरण मुहैया करवाए जाएं सहित अन्य मांगे पूरी न होने पर गहरा रोष जताया।
इस अवसर पर अजमेर,प्रमोद, अजय,पवन कुमार,भतेरी,संतोष,श्यामों आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार

रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार                                                                                                                            घरौंडा 22 मई।
विजिलैंस विभाग ने बिजली उपभोक्ता से बिल ठीक करने की एवज में बिजली बोर्ड के क्लर्क को आठ हजार रूपएं रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफतार कर लिया है। विजिलैंस की छापेमारी से बिजली बोर्ड में हडकंप की स्थिति बन गई। विभागीय अधिकारियों ने आरोपी को गिरफतार कर जांच  आरंभ कर दी है।
अराईपूरा निवासी उपभोक्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि गांव में रॉड वैल्डिंग का कार्य शुरू किया था। जिसको लेकर उसने बिजली का मीटर लगवाया था,लेकिन समय के बाद उसने कार्य को बंद कर दिया। उन्होंने बताया कि मीटर उतारने के लिए बिजली बोर्ड में शिकायत दे दी थी। लेकिन कई माह तक बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मीटर नही उतारा। जिससे उसका एवरेज के हिसाब से बिल आता रहा। उपभोक्ता ने बताया कि कुछ माह में मेरा बिल पचास हजार रूपएं हो गया। बिल ठीक करवाने व मीटर उतरवाने के लिए विभाग के क्लर्क सुभाष से मिला और उसके सामने अपनी समस्या रखी। बिजली कर्मी सुभाष ने बिल ठीक करने की एवज में पंद्रह हजार रूपएं की मांग की। इतने रूपएं न होने पर बिजली विभाग के सीए से मिला और बिल ठीक करने की गुहार लगाई। सीए ने मुझे बिल ठीक करने का आश्वासन तो दे दिया,लेकिन कर्मी सुभाष के कहने पर चक्कर कटवाता रहा। इस मामले की दोबारा बिजली कर्मी सुभाष से आग्रह किया कि कुछ रूपएं कम लेकर बिजली का बिल ठीक कर दो। जिससे हमारा आठ हजार रूपएं में सौदा हो गया। उपभोक्ता प्रमोद कुमार ने इस मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग को की। विजिलेंस विभाग ने एक टीम का गठन करके मंगलवार को बिजली कार्यालय में पहुंचे गए और उपभोक्ता को आठ हजार राशि के पांच-पांच सौ के नोट देकर सुभाष के पास भेज दिया। उपभोक्ता ने जैसे ही बिजली कर्मी को रूपएं दिए तो विजिलेंंस अधिकारी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
विजिलेंस अधिकारी राजपाल ने बताया कि बिजली विभाग का क्लर्क उपभोक्ता का बिल ठीक करने की एवज में उससे आठ हजार रूपएं की मांग करने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर छापा मारकर क्लर्क को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...