करनाल।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से डाक्टर दिवस पर आज नि:शुल्क
चिकित्सा शिविर टैगोर अस्पताल सैक्टर 14 में प्रात: 10 बजे लगाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.
वेद बैनीवाल एवं विशिष्ट अतिथि मेयर रेनूबाला गुप्ता ने रिबन काटकर
मैडिकल कैम्प की शुरुआत की। करनाल व आसपास के गांवों से आए हुए रोगियों
के नि:शुल्क टैस्ट किए गए और चैकअप किया गया। डॉ. बैनीवाल ने मरीजों का
चैकअप किया और उनसे बातचीत की।
डॉ. बैनीवाल ने करनाल चिकित्सा प्रकोष्ठ की विशेष मिटिंग भी ली। उन्होंने
कहा कि बल्ड गु्रपिंग पूरी फैमिली का लेना चाहिए। यह भी सेवाभाव में आता
है। इसमें हम सिविल अस्पताल की टीम का सहयोग भी ले सकते हैं। उन्होंने
कहा कि हमने सिरसा में एक साल में 176 रक्तदान कैम्प लगा चुके हैं। करनाल
में भी लगाने के लिए प्रेरित किया। हरियाणा सरकार ने उन्हें 54 लाख रुपये
की वैन उपहार में दी है ताकि ज्यादा से ज्यादा रोगियों के पास जाकर उनका
उपचार कर सके। उन्होंने सिरसा में शिव शक्ति रक्तदाता समिति भी बनाई हुई।
पिछले साल समिति ने 1710 यूनिट रक्त थैलेसीमिया के रोगियों को दान किया।
उन्होंने कहा जोश और होश में रहकर समाज की सेवा करे और सेवाभाव का प्रसार
करें। संस्था की तरफ से डॉ. नरेश कौशल, डॉ. राजेश आन्न्द ने सदस्यों के
साथ मिलकर उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि जो यह चिकित्सा प्रकोष्ठ बनाया है यह हर
आदमी तक पहुंचेगा। इससे हमारा भारत स्वस्थ हो, स्वच्छ हो तथा उन्हें
जागरुक किया जा सके। बिमारियों से बचे और स्वस्थ का ध्यान रखें मैं
चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देती हूं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान राजेश आनन्द, डॉ. नरेश कौशल, डा. सरोज
कत्याल, डॉ. स्नेह कौशल, डॉ. अमित कौशल, मीडिया प्रभारी सुभाष गुरेजा,
डॉ. अशोक कुमार, डॉ. ईशम सिंह आर्य, डॉ. सतीश राणा, डॉ. मोहिन्द्र चौधरी,
डॉ. रामपाल चन्देल, डॉ. विक्रम टुटेजा, डॉ. मुकेश मनी, डॉ. मुकेशा कुमार,
डॉ. प्रवीन गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रुद्रमणि शर्मा, डॉ. संजय
कुमार, डॉ. महेन्द्र प्रताप, डॉ. वरुण कपूर, डॉ. नन्दन माटा, डॉ. केवल
कृष्ण, डॉ. उपेन्द्र दत्त शर्मा, निशा शर्मा, पवन कुमार, पार्षद सुदर्शन
कालड़ा आदि ने मैडिकल कैम्प में अपनी सेवाएं दी।
No comments:
Post a Comment