10000

Monday, 3 July 2017

उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़-हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं, उनकी देखभाल करें तथा अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें।

औद्योगिक विकास व विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के कारण लगातार पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे हम अनेक बीमारियों से घिर रहे हैं
करनाल  3 जुलाई : प्रवीण कौशिक
      उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने पर्यावरण सुरक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएं, उनकी देखभाल करें तथा अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें।
डीसी ने कहा कि औद्योगिक विकास व विभिन्न क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के कारण लगातार पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे हम अनेक बीमारियों से घिर रहे हैं। इन बीमारियों से बचने का एक ही इलाज है, पेड़-पौधे। इनसे मिलने वाली आक्सीजन पर्यावरण संतुलन व मानव स्वास्थ्य के लिए हितकारी है। उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिगत आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र में गंदगी न फैलाएं और कूड़ेदान का प्रयोग सुनिश्चित करें। हालांकि नगर निगम व सरकार द्वारा शहर में साफ-सफाई का कार्य करवाया जाता है फिर भी यह लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने  कहा कि बच्चे भविष्य में शिक्षा के बल पर ही अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। शिक्षा के द्वारा वे आत्मनिर्भर बन सकते हैं व अपनी जीवन यापन की जरूरतें पूरी कर सकते हैं। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि उनकी शिक्षा से समाज का अधिक से अधिक भला हो सकता है। इसलिए प्रत्येक माता-पिता अपनी लड़कियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि सरकार ने आज लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हुई है। उन्हें स्कूलों में छात्रवृतियां, किताबें, मिड-डे मिल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
बॉक्स
डीसी ने बताया कि बरसाती सीजन को देखते हुए मच्छर पनपने से पहले लारवा को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की चार टीमें गठित की गई हैं जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जहां पर पानी एकत्रित हुआ है वहां दवाई का छिडक़ाव कर रही है तथा फॉगिंग भी करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त घरों में छत पर टूटे हुए मिट्टी के बर्तन, टायर इत्यादि में पानी जमा ना होनें देने के साथ-साथ कुलरों की सफाई के बारे मे भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बॉक्स
डीसी ने बताया कि  जिला करनाल में आज 4 जुलाई तक  सब-नैंशनल पल्स पोलियो प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसके तहत 0 से 5 साल तक के 210513 बच्चों को दवाई पिलाने के लिए 1483 हाऊस टू हाऊस टीमे बनाई गई है जो कि 152 सुपरवाईजरों की निगरानी में घर-घर जा कर पोलियो ड्राप्स पिला रही हैं। इसके अतिरिक्त  जिले मे कुल 64 मोबाईल टीमों जिसमे 55 ट्रांजीट टीमें  तथा कुल 3358 कर्मचारी व अधिकारी भी इसी कार्य में लगे हुए हैं और साथ ही अपने आस-पास मच्छर ना पनपनें देने के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
----------------
करनाल  3 जुलाई : प्रवीण कौशिक
पशु पालन विभाग द्वारा गत जून माह में पशुओं की नस्ल में सुधार लाने तथा दूध का उत्पादन बढ़ाने के उद्धेश्य से 13 हजार 864 गायों व भैसों का कृत्रिम गर्भाधान करवाया गया । जून माह में कृत्रिम गर्भाधान से 5 हजार 528 पशुओं से बच्चे पैदा हुए। यह जानकारी सघन पशुधन विकास परियोजना के उपनिदेशक ने दी।
 उन्होंने बताया कि  विभाग की ओर से पशुओं  को विभिन्न बीमारियों से  बचाने के लिए समय-समय पर टीकाकरण  अभियान चलाया जाता है। जून  माह में गलघोटू जैसी बीमारियों  से बचाने के लिए पशुओं  को दो लाख 82 हजार 682 टीके लगाए  गए। विभाग की ओर से इस  परियोजना के अन्तर्गत 3 हजार 035 पशुओं का मुफ्त इलाज किया  गया जबकि ग्रामीण क्षेत्रों  में 30स्वास्थ्य कैम्प लगाए गए, जिनमें  बांझपन के 61 व कृमि रोग  के 2 हजार 317 पशुओं का इलाज  किया गया। उन्होंने बताया  कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के  तहत 19 अनुसुचित जाति के परिवारों  को डेयरी इकाई हेतू सबसीडी  दी गई तथा पशु बीमा योजना  के अन्र्तगत 45 पशुओं का बीमा  करवाया गया। 
-------------
करनाल  3 जुलाई : प्रवीण कौशिक
जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन आगामी 5 जुलाई को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में  किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने दी। उन्होंने बताया कि  बैठक  की अध्यक्षता सीपीएस डा० कमल गुप्ता करेंगे। इस बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कुल 11 परिवाद रखे जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...