10000

Monday, 31 July 2017

युवा कांग्रेस की जन आक्रोश पद यात्रा का आक्रोश बीच रास्ते में ही ठंडा पड़ गया

 प्रदर्शनकारियों को एक कदम भी नेशनल हाइवे पर नही रखने दिया। 

घरौंडा : 31 जुलाई-kaushik
        बिजली निगम की जगमग योजना के खिलाफ युवा कांग्रेस की जन आक्रोश पद
यात्रा का आक्रोश बीच रास्ते में ही ठंडा पड़ गया। जिला पुलिस के कड़े
सुरक्षा व्यवस्था के चलते प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को एक कदम भी नेशनल
हाइवे पर नही रखने दिया। प्रशासन के कड़े तेवरों को देखते हुए
प्रदर्शनकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरौंडा के गेट के सामने
धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा बिजली निगम व प्रदेश सरकार के खिलाफ
नारेबाजी की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे यूथ कांग्रेस के नेता करीब आधे
घंटे तक भाषणबाजी करते रहे और उसके बाद उल्टे पांव गांव वापिस लौट गए।
        सोमवार को हमारा गांव-जगमग गांव योजना के विरोध में गांव पुंडरी से
करनाल के लिए रवाना हुई युवा कांग्रेस व ग्रामीाणों की जन आक्रोश पद
यात्रा सीएम सिटी नही पहुंच सकी। शहर की एंट्री पर मुस्तैद पुलिस प्रशासन
ने बरसत रोड पर हाईवे से 10 मीटर दूर आक्रोश यात्रा को घेरे में ले लिया।
पुलिस द्वारा रोके जाने पर ग्रामीण युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन
कुंडू की अगुवाई में सड़क पर ही बैठ गए और प्रदेश सरकार व बिजली निगम के
खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। ग्रामीण वेदों देवी, सोनिया, परमेश्वरी, कमला
देवी, परों देवी, खजानी, रोशनी, निर्मला आदि का आरोप है कि बिजली विभाग
के कर्मचारी बिजली चोरी पकडऩे के लिए गांव में रात के समय छापेमारी करते
है। बिजलीकर्मियों के रात के समय घर में घुसने से घर के लोगों में दहशत
का माहौल पैदा हो जाता है, जबकि गांव को कोई भी मौजिज व्यक्ति छापेमारी
टीम के साथ नही होता है। ग्रामीणों ने कहा कि उनके मीटर ठीक-ठाक चल रहे
है। ऐसे में वे अपने मीटर बाहर शिफ्ट नही होने देंगे। बरसत रोड पर
प्रदर्शनकारियों द्वारा जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग
गई। करीब एक घंटे तक लगे इस जाम में भारी वाहनों सहित सवारियों से भरे
ऑटो व फोर व्हीलर सड़क पर ही जाम खुलने का इंतजार करते रहे।
अरे! ये कैसी पद यात्रा?
        युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने यात्रा का नाम जन आक्रोश पद-यात्रा
दिया हुआ था। लेकिन प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर-ट्रालियों, कारों व बाइकों के
माध्यम से करनाल जा रहे थे। जगमग योजना के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन
को यूथ कांग्रेस को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया और भाषणबाजी
में इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की गई। हालांकि सवाल यह
उठता है कि यदि प्रदर्शनकारियों को ट्रैक्टर-ट्रालियों, कारों व बाइकों
से ही करनाल जाना था तो यात्रा का नाम आक्रोश पद यात्रा क्यों दिया गया?
सरकारी अस्पताल के मरीज होते रहे परेशान-
        सड़क जाम होने से वाहन चालकों को तो परेशानी हुई, लेकिन सबसे ज्यादा
दिक्कतों का सामना सीएचसी में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को करना
पड़ा। सीएचसी के आगे प्रदर्शनकारियों के बैठने से अस्पताल को रास्ता
बिल्कुल अवरूद्ध हो गया। जिससे न तो कोई मरीज आसानी से अस्पताल में जा पा
रहा था और न ही अंदर से बाहर निकल पा रहा था। गनीमत यह रही कि करीब घंटे
भर तक चले इस प्रदर्शन के दौरान अस्पताल में कोई गंभीर इमरजैंसी नही
पहुंची, नही तो हालात कुछ भी हो सकते थे।
प्रदर्शनकारियों से निपटने के मूढ़ में दिखी पुलिस-
        सीएचसी चौंक पर पुलिसकर्मी लाठी-डंडो व हथियारों के साथ पूरी तरह
मुस्तैद नजर आए। प्रशासन की ओर से जिस तरह मौके पर वाटर केनन व महिला
पुलिस सहित पुलिस की तीन टुकडिय़ों बुलाई गई थी। उससे साफ जाहिर था कि
पुलिस प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे
रही है। डीएसपी राजकुमार वालिया की अगुवाई में पुलिसकर्मी मोर्चा संभाले
हुए थे।
ग्रामीणों को समझाकर वापिस भेजा : डीएसपी
        डीएसपी राजकुमार वालिया ने कहा कि बिजली मीटरों को लेकर पुंडरी गांव के
ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था। जीटी रोड पर ट्रैफिक ज्यादा होती है।
किसी तरह का कोई हादसा न हो, इसलिए ग्रामीणों को समझा बुझाकर बरसत रोड से
ही वापिस भेज दिया है। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर जिला उपायुक्त



के नाम ज्ञापन सौंपा है, जो डीसी कार्यालय भेज दिया जाएगा।

Sunday, 30 July 2017

रियल हर्ट इनसाईड द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया



घरौंडा: कौशिक
रियल हर्ट इनसाईड एनजीओ  द्वारा जन जागरूकता अभियान का आगे बढाते हुये आज वार्ड एक व दो मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान अमन जोशी फाऊंडर एनजीओ की अध्यक्षता मे चलाया गया। ज्ञात रहे कि इसकी शुरूआत स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चैयरमैन सुभाष चन्द्र ने गत रविवार को की थी।  इस अभियान मे नपा के कर्मचारीयों ने भी भाग लिया। व लोगों को उचित स्थान पर कुडा डालने के लिये जागरूक किया।
जोशी ने इस अभियान से जुडने के लिये लोगों को प्रेरित किया। अभियान मे हर्ट के संदीप आदीवाल, नवीन वाल्मिकी,विशाल वैद, संदीप जोशी, सागर, रामकुमार, डा० शिवदत्त, आकाश, आदी ने भाग लिया। 

लाडला स्टील द्वारा लगाई गई दो दिवसीय स्टील उत्पादों की प्रदर्शनी का समापन --जीएसटी व कैशलेस इकोनोमी पर चर्चा


करनाल 30 जुलाई, PARVEEN KAUSHIK
रविवार को मुगल कैनाल स्थित लाडला स्टील द्वारा लगाई गई दो दिवसीय स्टील उत्पादों की प्रदर्शनी का समापन किया गया। लाडला स्टील के प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि आज के दौर में लोहे के स्थान पर स्टेनलैस स्टील उत्पादों की मांग निरंतर बढ़ रही है। स्टेनलैस स्टील उत्पाद अन्य उत्पादों की अपेक्षा देखने में अति आकर्षक होते है और इनसे घरों की शौभा भी बढ़ती है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में स्टेनलैस स्टील से बने डस्टबीन,मेज,कुर्सियां,बैंच,मिल्क कैन,पानी की टंकी,गमले,सीढिय़ां,स्टूल तथा वाटर प्यूरीफायर स्टैंड इत्यादि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है,जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे है।   
------------

करनाल 30 जुलाई, PARVEEN KAUSHIK
जेसीआई करनाल एजाइल द्वारा होटल वीवान में आयोजित एबल अकैडमी फॉर बिजऩेस लीडरशिप एवं एक्सीलेंस कार्यशाला के अंतिम दिन जीएसटी व कैशलेस इकोनोमी पर चर्चा की गई। जेसी दिनेश कपिला ने व्यापारियों जीएसटी के महत्व पर विस्तार से विचार विमर्श किया। दूसरे सत्र में जेसी वल्लभदास ने प्रतिभागियों को वर्क लाइफ बैलेंस के गुर बताए। 
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को पैसे कमाने की होड़ में परिवार को नहीं भूलना चाहिए। ऐसा करने वाला व्यक्ति व्यापार में सफल नहीं हो पाता। उन्होंने व्यापार के लिए अंतरराष्ट्रीय और नवीनतम तरीकों से अवगत करवाया। जेसी दिनेश कपिला ने बिजनेस एक्टिविटी के दौरान उत्कृष्ट व कौशल प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों की सराहना की। सफल व्यवसाय के लिए प्रतिनिधित्व का महत्व समझाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के बल्लभदास ने सभी व्यापारियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो भेंट किए गए। 
इस अवसर पर जेसी दीदार जीत सिंह, जेसी मुखिंदर सिंह, जेसी राजेश गुप्ता, संरक्षक जेसी शैले चौधरी, प्रकल्प प्रमुख जेसी विनय तनेजा, प्र्रधान जेसी गौरव आहूजा, जेसी विकास बठला, जेसी हरिंदर सिंह, जेसी शिल्पा आहूजा, जेसी अनमोल मित्तल, जेसी नंदन चावला, जेसी वंशिता बठला, जेसी तरूण चौधरी, जेसी शालिनी, गरिमा तनेजा व विभूति सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

भारत विकास परिषद् शाखा घरौंडा ने किया भारत को जानो व समहुगान प्रतियोगिता का आयोजन


घरौंडा-PARVEEN KAUSHIK 
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा  भारत को जानो और समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।यह प्रतियोगिता RPIIT कॉलेज बसताड़ा में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि RPIIT  कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर सौरभ गुप्ता जी रहे। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री कृष्ण अरोड़ा जी प्रंतीय प्रभारी समूहगान प्रतियोगिता ,हरियाणा उत्तर के रहे।मंच का संचालन सचिव राहुल गर्ग द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि डॉक्टर सौरभ गुप्ता जी ने अपने संबोधन में कहा  भारत एक विशाल देश है इसकी संस्कृति प्राचीन है यहाँ अनेकता में भी एकता के दर्शन होते है पाश्यात्य देश आज भारतीय संस्कृति का अनुसरण कर रहे है  इस प्रतियोगिता से आज की पीढ़ी को अपनी गौरवमयी संस्कृति को जानने में मदद मिलती है मैं शाखा अधिकारियों से विन्रम आग्रह करता हूँ कि ऐसे प्रकल्प अधिक से अधिक कराये ताकि आने वाली पीढ़ी  नैतिकता व देशभक्ति ,राष्ट्र प्रेम आदि गुणों   को धारण करते देश को चहुमुखी उनन्ति की ओर ले जाये  यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता है और हमारे कॉलेज का  यह सौभाग्य है कि प्रतियोगिता हमारे कॉलेज में हो रही है हम आगे भी इस प्रकार के सामाजिक कार्य में निरंतर सहयोग करते रहेंगे। प्रतियोगिता में घरौंडा शहर से कई स्कूलों ने भाग लिया।  पहले भारत को जानो कनिष्ठ वर्ग व वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  भारत को जानो प्रतियोगिता शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष व प्रंतीय संस्कृति मास प्रमुख श्री धीरज भाटिया जी द्वारा करवाई गई। फिर समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समूहगान प्रतियोगिता के निर्णय के लिए श्रीमती रीना अरोड़ा व श्रीमती अनु बतरा करनाल से जज रहे।  भारत को जानो कनिष्ठ वर्ग में स्वर्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरौंडा स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  वरिष्ठ वर्ग में जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरौंडा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूहगान प्रतियोगिता में माउंट लिट्रा स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री कृष्ण अरोड़ा जी ने अपने संबोधन में कहा घरौंडा शाखा बहुत से समाजिक कार्य आयोजित करती रहती है और कार्यक्रम का आयोजन उच्चस्तरीय होता है  जिस टीम ने यहां से प्रथम स्थान प्राप्त किया है वह प्रंतीय स्तर पर भाग लेगी। शाखा अध्यक्ष  अपने संबोधन में आये हुए अतिथियों व विद्यालय प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा  घरौंडा शाखा निरंतर सामाजिक  कार्य करती रही है और आगे भी बढ़ चढ़ कर समाज की भलाई के कार्य करती रहेगी  

त्याग,समर्पण और सेवाभाव से ही मिलता है जीवन का सच्चा आनंद--गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना हमारी संस्कृति में समाहित:-मुख्यमंत्री मनोहर लाल



मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एनडीआरआई में दानवीर श्री जेठू राम जैन जी की पुण्य: स्मृति में स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में ऋण वितरण समारोह के अवसर पर लाभार्थियों को रोजगार स्थापित करने हेतू बांटे चेक और 71 लाभार्थियों को दी ई-रिक्शा की चाबी।  
करनाल 30 जुलाई,   PARVEEN KAUSHIK        


  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जीवन का सच्चा आनन्द तभी मिलता है, जब हम त्याग,समर्पण व सेवा भाव से गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करते है। ऐसा कार्य करने वाले व्यक्तियों को हमारी संस्कृति में देवता के समान माना जाता है। हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि सेवा भाव व जनकल्याण के कार्यों में बढ़चढ़ कर योगदान करें ताकि गरीब व्यक्ति भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सके और भावी पीढी को समाज-सेवा की प्रेरणा मिलती रहे। 
        मुख्यमंत्री रविवार को स्थानीय एनडीआरआई के सभागार में दानवीर श्री जेठू राम जैन जी की पुण्य: स्मृति में स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित 65वें चौपाल कार्यक्रम में कामकाजी, जरूरतमंद महिलाओं के लिए   लघु ऋण वितरण के चेक व ई-रिक्शा वितरण करने से पूर्व उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर चौपाल कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद अश्विनी चौपड़ा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र व तुलसी का पौधा सम्मान स्वरूप भेंट किया। इस मौके पर संस्था द्वारा सांसद अश्विनी चौपड़ा व आगंनतुक मेहमानों को भी अंगवस्त्र व तुलसी के पौधे भेंट किये। 
         मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि समाज में दो धारणाएं चल रही हैं,एक तो वह जो त्याग,समर्पण व सेवा भाव से गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में विश्वास रखते हैं, दूसरे वह जो केवल अपने परिवार व सगे-सम्बन्धियों के बारे में ही हर समय सोचते रहते हैं, इन दोनों का अपना-अपना आनन्द है लेकिन जीवन का सच्चा आनन्द तो केवल समाज सेवा के कार्यों से ही मिलता है। ऐसी सेवा भावना को आगे बढ़ाने में स्वदेशी जागरण फाउंडेशन अहम् भूमिका निभा रहा है। जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इस संस्था के पदाधिकारियों से कहा कि हरियाणा के लिए एक अलग ईकाई का गठन किया जाए ताकि इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रदेश के  सभी जिलों के ज्यादा से ज्यादा गरीब व जरूरतमंद लोगों को स्वावलंबी बनने का अवसर मिल सके और ई-रिक्शा का लाभ मिले। 
        मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के माध्यम से भी गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान व विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका प्रदेश की जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश के गरीब परिवारों की महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि उनका जीवन भी प्रदूषण मुक्त बने और स्वस्थ रहे। गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए अनेक सामाजिक  संस्थाएं भी समाज-सेवा  के कार्यों में लगी हुई है, समाज-सेवा के लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करती है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संगठनों के माध्यम से अपनी नेक कमाई में से दान करने भी मौका मिलता है और जरूरमंदों की सहायता भी हो जाती है।        
        चौपाल कार्यक्रम में सांसद अश्विनी चौपड़ा ने कहा कि व्यक्ति अपनी मेहनत से जो भी कमाता है उसे बांट कर खाना चाहिए,यह हमारी संस्कृति की पंरपरा रही है। अच्छे कर्मो के साथ-साथ हमेशा भगवान का नाम भी लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जिन पदों पर बैठें हैं यह कोई बड़ा ओहदा नहीं है हम जनता के सेवक हैं, हमें राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत की धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का शुभारंभ किया था, हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच को आगे बढ़ाते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा बेटियों को स्वावलंबी बनाने का कार्य शुरू किया है और यह समय की जरूरत भी है। 
        उन्होंने कहा कि वर्ष-2022 तक भारत में इलैक्ट्रिक कार की भी आने की उम्मीद है क्योंकि ऐसी चीजें आने से प्रदुषण कम होगा, जिसके फलस्वरूप आने वाले समय में भारत दुनिया का पहला प्रदूषण मुक्त देश बन जाएगा। उन्होंने कहा कि चौपाल का यह चौथा कार्यक्रम है, आज के कार्यक्रम में 550 कामकाजी व जरूरतमंद महिलाओं को 10-10 हजार रूपये की राशि के चैक लघु ऋण के रूप में दिए गए तथा 71 बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के उद्धेश्य से सुगम ऋण व्यवस्था के तहत ई-रिक्शाएं दी गई। 
        सांसदों द्वारा गोद लिए गए गांवों के बारे में एमपी चौपड़ा ने कहा कि मैने भी करनाल जिले में मोहिदिनपुर गांव गोद लिया हुआ है, गांव में चल रहे विकास कार्यों की बदौलत गांव को पूरे भारत में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जो चार गांव चुने गए हैं उनमें इस गांव का नाम भी शामिल है। समाज के लोगों को चाहिए कि सेवा भावना के उद्धेश्य से आगे आएं ।
        इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब एवं चौपाल की मुख्य संरक्षिका किरण शर्मा चौपड़ा ने कहा कि भारत में कई प्रधानमंत्री बने जिन्होंने अपनी-अपनी सोच के अनुसार कार्य किए लेकिन वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं के बारे में सोचा और महिलाओं के लिए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई, इन योजनाओं से महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने की एक नई दिशा मिल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारे में कहा कि सीएम ने भी महिलाओं के बारे में सकारात्मक सोच के दृष्टिगत प्रदेश में महिला थाने खोले हैं तथा विभिन्न प्रकार की स्कीमें चलाई हैं ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। उन्होंने चौपाल के बारे में बताया कि यह कार्यक्रम वह पूरे हरियाणा भर में चलाएंगी,जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा तथा वह स्वयं का रोजगार स्थापित करने में कामयाब होंगी। अब वह दिन दूर नहीं जब भारत सोने की चिडिय़ा कहलाएगा। 
        इस मौके पर रोटी बैंक के कार्यों को देख रहे राजकुमार भाटिया ने चौपाल की अवधारणा के बारे में विस्तार से बताया कि यह चौपाल का 65वां कार्यक्रम है और करनाल में यह चौथा कार्यक्रम है। चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक करीब 15 हजार महिलाओं को ऋण उपलब्ध करवाया जा चुका है। इस मौके पर चौपाल के निदेशक भोलानाथ विज ने बताया कि चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत सुगम ऋण व्यवस्था के तहत करीब 10 हजार बेरोजगार युवकों को ई-रिक्शा देने का प्रावधान रखा गया है। 
        कार्यक्रम में बीजेपी के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनन्द ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजनीति को सेवा का लक्ष्य दिया है तथा प्रदेश में भाई-भतीजावाद की नीति को खत्म किया है तथा हरियाणा एक- हरियाणवी एक का नारा देकर प्रदेश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एकल विद्यालय के अध्यक्ष नरेश जैन ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। 
        इस मौके पर केन्द्रीय स्किल डवैलपमैंट मंत्री प्रताप सिंह रू डी की धर्मपत्नी नीलम प्रताप रूड़ी, केन्द्रीय पैट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की धर्मपत्नी मृदुला प्रधान,काईनेटिक ग्रीन की सीईओ सुलजा फिरोदिया मोटवानी, घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण,असन्ध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क , नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, नगरनिगम की मेयर रेणूबाला गुप्ता, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आईडी स्वामी,श्ुागरफैड के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथुरिया, चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ,हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद सचिव संतोष अत्रेजा, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल,केडीबी के मानद सचिव अशोक सुखीजा,हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र,केडीबी के सदस्य राकेश नागपाल, हरियाणा बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला बैरागी, बीजेपी के युवा जिलाध्यक्ष मुकेश अरोड़ा,सीनियर डिप्टी मेयर कृष्ण गर्ग,बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा,ईलम सिंह, अशोक भंडारी, दीपक गुप्ता, योगेन्द्र राणा, कविता चौधरी, सोनिया पंडित, कुलदीप शर्मा, भगवानदास अग्गी, कपिल अत्रेजा, पुष्पेन्द्र सिंह मलिक, मीना काम्बोज, महिन्द्रा चौहान, निरूपमा सदर, विजय लक्ष्मी पालीवाल, सतीश भारद्वाज,देवेन्द्र माथुर, पंकज राणा, गजेन्द्र सलुजा, मनबीर चौधरी, विनोद दीवान, के अलावा जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डा० आदित्य दहिया, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा, एडीसी निशांत कुमार यादव,नगरनिगम की आयुक्त डा० प्रियंका सोनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बॉक्स
मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वदेशी जागरण फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में गरीब  व जरूरतमंद लोगों के प्रति दरियादिली दिखाते हुए अपना एक माह का वेतन इस फाउंडेशन को दान के रूप में देने की घोषणा की, इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कार्पोरेट जगत से जुड़े समाज सेवकों से एक करोड़ रूपये की राशि 500 ई-रिक्शाओं के लिए दिलवाने की भी आश्वासन दिया । यह बात सुनते ही आडोटोरियम भारी  जनसमूह की तालियों की गडग़ड़ाहट से गुंज उठा और मुख्यमंत्री की प्रेरणा से घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने भी अपनी एक माह की सैलरी संस्था को दान के रूप में देने की घोषणा की। इसी प्रकार हरियाणा शुगर फैडरेशन के चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथुरिया ने भी अपने निजी कोष से एक लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की।  
बॉक्स



मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सांसद अश्विनी चौपड़ा ने ई-रिक्शा की सबसे पहली चाबी पवन कुमारी को दी और उसकी ई-रिक्शा में बैठकर सवारी करते हुए कहा कि समाज में बेटियां किसी से कम नहीं। बेटियों ने हमेशा ही हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है और अब भी सेवा के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है तथा परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में भी सहायक सिद्ध हो रही है। हमारी संस्कृति में बेटियों को बड़ा मान-सम्मान प्राप्त है।  

निर्माणाधीन राजकीय कन्या स्कूल में पढ़ाई के लिए छात्राओं को करना पड़ेगा लंबा इंतजार


च्च स्तरीय टीम ने बिना बाउन्डरी निर्माण के स्कूल शिफ्टिंग को पूरी तरह से नकारा
घरौंडा: कौशिक
रेलवे रोड पर निर्माणाधीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई के लिए छात्राओं को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। विभाग के दावे के विपरीत इस वर्ष नए भवन में कक्षाएं आरंभ होना संभव नजर नही आ रहा। करीब डेढ़ वर्ष से स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आज तक न भूमि की निशानदेही हुई और न ही चारदीवारी बन पाई है। स्कूल की जांच के लिए पहुंची विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने बिना बाउन्डरी निर्माण के स्कूल शिफ्टिंग को पूरी तरह से नकार दिया है। 
शनिवार को शिक्षा विभाग के पंचकूला स्थित मु यालय से भेजी गई एक टीम ने रेलवे रोड पर निर्माणाधीन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। टीम ने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यो को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल तनेजा व स्कूल प्रिंसिपल भूपेश कुमारी से चर्चा की। इस दौरान दल के अधिकारियों ने प्रिंसिपल से स्कूल की छात्र सं या के अनुसार जरूरी संसाधनों के बारे में सूची मांगी। टीम का नेतृत्व कर रहे दलबीर सिंह व सुरेश गोयल ने बताया कि स्कूल में ड्युलडेस्क, शैक्षणिक उपकरण व मूवएबल वस्तुएं शिक्षा विभाग की ओर से दी जाएंगी। जबकि विद्यालय में बिजली व लाइटिंग संबंधी कार्य पंचायती राज विभाग करवाया जाना है। प्राचार्य भूपेश कुमारी ने बताया कि गल्र्स स्कूल को मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है और बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा।  
स्कूल की तीन दिशाओं में है विवाद-
स्कूल निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को करीब 12 कनाल, 13 मरले जगह दी गई थी। लेकिन निर्माण कार्य को 2 वर्ष पूरा होने के बाद भी आज तक भी इस भूमि की निशानदेही नही हो पाई है। स्कूल की पूर्व दिशा में अवैध रूप से खिड़कियां व दरवाजें स्कूल की तरफ खोले गए है। कुछ ऐसा ही हाल स्कूल की पश्चिम दिशा का है। दक्षिण दिशा में स्कूल की हद कहा तक है, वह भी आज तक साफ नही हो पाई है। ऐसे में निर्माणाधीन स्कूल की तीन दिशाएं विवादों से घिरी हुई है। गौरतलब है कि स्कूल निर्माण शुरू होने से पहले ही अधिकारियों ने इस भूमि की निशानदेही करवाने  व चारदीवारी बनाए जाने के निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके आज तक यह कार्य अधर में लटका हुआ है। 
क्यों हो रही है देरी-
स्कूल के निरीक्षण के लिए आई उच्च स्तरीय टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी से जब स्कूल की चारदीवारी के बारे में सवाल किया तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नही मिल पाया। टीम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जब तक स्कूल की चारदीवारी नही होगी, उसमें विभाग की ओर से कोई भी सामान नही रखा जाएगा। टीम का नेतृत्व कर रहे पंचकूला रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारी दलबीर सिंह ने कहा कि ऐसे हालातों में स्कूल में किसी भी तरह का सामान रखना असुरक्षित होगा। इसलिए सबसे पहले भूमि की निशानदेही करवाकर चारदीवारी बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब स्कूल की जरूरतों के अनुसार सामाना देने का कार्य अगले सत्र में ही किया जा सकेगा। 
निशानदेही के बाद ही होगी चारदीवारी-डीईओ 
जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल तनेजा ने कहा कि विभाग की ओर से स्कूल की जमीन की निशानदेही करवाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। निशानदेही होने के बाद ही स्कूल की चारदीवारी करवाई जाएगी। 

Saturday, 29 July 2017

अम्बेडकर चौंक बारे विधायक को सौंपा ज्ञापन


ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट ने मांग का किया समर्थन
घरौंडा: कौशिक
आज डॉ भीम राव अम्बेडकर सभा घरौडा द्वारा विधायक व हेैफेड चेयरमैन
हरविंदर कल्याण को घरौंडा मे बाबा साहेब के नाम पर एक चौक का नाम रखे
जाने बारे ज्ञापन सौंपा। विधायक ने सभा के सदस्यों को इस मामले पर
कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
दुसरी तरफ ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के जिलाध्यक्ष व सामाजिक
कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक ने भी उक्त मांग को उचित ठहराते हुये मांग की
घरोंडा के सभी चौंक व गलियों के नाम देशभक्तों व गुरूओं के नाम पर रखे
जाने चाहिये। ताकी उनके प्रति आने वाली पीढीयों की भावनायें मजबुत हो
सकें। ओर उनके बारे मे उन्हे जानकारी हासिल हो सके। ओर चौकों व गलियों की
भी एक पहचान बन सके।
इस मोके पर भाजपा घरौडा मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी व मोदिनी पूर
मण्डल अध्यक्ष जोगिंदर राणा,एससी मोर्चा अध्यक्ष राजिंदर सिरसी, एससी
मोर्चा महामंत्री बलविन्द्र सिहमार, डॉ भीम राव अम्बेडकर सभा प्रधान नवीन
कुमार व सचिव मुकेश कुमार, पार्षद रामसिंह नेहरा, पार्षद विक्रम जीत,
दिनेश कुमार ,सतीश छाछिया, दिनेश घरौडा, प्रवीन कुमार,संजीव कुमार आदि
मौजूद रहे।

गऊशाला के बाड़े को पक्का करवाने की मांग को लेकर नगरपालिका सचिव को ज्ञापन सौंपा।

घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
गऊ माता गऊ चरांद संरक्षण समिति ने गऊशाला के बाड़े को पक्का करवाने की मांग को लेकर नगरपालिका सचिव को ज्ञापन सौंपा। जिस पर नपा सचिव ने उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। 
शुक्रवार को गऊ माता गऊ चरांद संरक्षण समिति के पदाधिकारी प्रधान राजेंद्र जैन की अध्यक्षता में नगरपालिका कार्यालय पहुंचें। जहां उन्होंने गऊशाला की समस्याएं नगरपालिका प्रधान व सचिव के सामने रखते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रधान राजेंद्र जैन ने बताया कि इस समय गऊशाला में लगभग 2200 गायें है और साथ ही नगरपालिका व आम पब्लिक के द्वारा गऊशाला में अतिरिक्त गाय छोड़ी जा रही है। लेकिन गऊशाला का बाड़ा कच्चा है। जिस कारण बरसात के सीजन में समस्या ओर भी ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे गऊओं को रखने में भी परेशानी होती है। उन्होंने नपा प्रशासन से मांग की है कि इस कच्चे बाड़े को पक्का करवाया जाए, ताकि गऊओं के रख रखाव में किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं नपा प्रधान व सचिव ने समिति के पदाधिकारियों को उनकी समस्या के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। 
नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि गऊ चरांद समिति के पदाधिकारियों ने कच्चे बाड़े के फर्श को पक्का करवाने के लिए मांग पत्र दिया है। जिस पर जल्द ही कार्य किया जाएगा। 
फोटो केप्शन-घरौंडा नगरपालिका कार्यालय में नपा प्रधान व सचिव को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी




Friday, 28 July 2017

देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं, लेकिन किसान आज भी आर्थिक तौर पर गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ है

4 अगस्त को किसान अपने हकों के लिए प्रदर्शन करेंगे 

करनाल, प्रवीण कौशिक 
भारतीय किसान यूनियन की राज्यस्तरीय मीटिंग किसान भवन करनाल में हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष चौ. सेवा सिंह आर्य ने की। मीटिंग में राष्ट्रीय स्तरीय किसान समस्याओं पर विचार किया गया। मिटिंग में बोलते हुए श्री आर्य ने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो चुके हैं, लेकिन किसान आज भी आर्थिक तौर पर गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ है। किसानों ने 15 मन प्रति एकड़ से बढ़ाकर 70-75 मन तक फसल पैदा की और उसके बाद भी किसान कर्जे की दलदल में इतना धंस चुका है कि अब वह निकलने का रास्ता भी नहीं ढूंढ़ पा रहा। कर्जा न चुकाने की एवज में लाखों किसान शान और शौकत एवं सामाजिक डर से आत्महत्या कर रहे हैं। आज किसानों ने इस बात पर भी रोष जाहिर किया कि देश के अंदर सरकारें बदली लेकिन किसानों के लिए बनाई जाने वाली नीतियां आज तक नहीं बदली गई, न तो किसान को भाव रखने का अधिकार है न ही उसको तोल कर दूसरों को देने का अधिकार है जिससे किसान अपनी फसलों के लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य प्राप्त नहीं कर सकते। केंद्र द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य जोकि बहुत कम होता है मंडियों में इससे भी कम पर किसानों की फसलों को लूट लिया जाता है जिससे किसान आज बर्बादी के कगार पर पहुंच चुका है और इसकी स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। 

आज बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि 4 अगस्त को किसान अपने हकों के लिए प्रदर्शन करेंगे और उपायुक्त महोदय को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेेंगे। उसके बाद यदि सरकार ने समस्याओं का हल नहीं किया तो पूरे देश में 9 अगस्त से जेल भरो आंदोलन शुरु किया जायेगा। 
किसानों की मुख्य मांगे : 1. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट शीघ्र लागू की जाए। 2. किसानों को कर्ज मुक्त किया जाए। 3. फसलों के लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिए जाएं और उन पर 50 प्रतिशत लाभ दिया जाए। 4. किसानों की कृषि नीति लाभकारी बनाई जाए। बीमा पॉलिसी बंद की जाए और बिना ब्याज के किसानों को कर्ज मुहैया कराया जाए। 5. सरकारी नौकरियों में किसानों के बच्चों को आरक्षण दिया जाए व किसानों को 60 वर्ष के बाद कर्मचारी की तर्ज पर पैंशन दी जाए। 6. घीड़ मंडी को तबदील करके पंचायत द्वारा दी गई भूमि पर बनाई जाए और जमुना में गिरने वाला गंदे नाले का पानी जो कि यमुनानगर से आता है बंद किया जाए। 7. सब्जियों के भी न्यूनतम मूल्य घोषित करें।  
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष सेवा सिंह आर्य, अजीत सिंह हाबड़ी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय कंवार, सचिव टेकचन्द, नफे सिंह सैक्रेट्री हरियाणा, अंग्रेज सिंह, नरसिंह, सुलतान सिंह, अर्जुन सिंह, अमर सिंह कुरुक्षेत्र, नेकीराम, पालाराम, ईश्वर, नाथी राम, भीम सिंह, लखपत राय शास्त्री, महेन्द्र सिंह दादुपुर, सोहन लाल, मास्टर पूर्णचन्द कैमला, प्रदीप सैनी यमुनानगर, सूरजा राम अंबाला, गुलजार सिंह निसिंग, करतार सिंह पाई, बलवान सिंह पाई, चौ. कबूल सिंह, कैप्टन महीपाल सिंह, रामकुमार असंध, जीवन सिंह प्रधान असंध, जितेन्द्र सिंह मेहला, बिट्टा पाई, बाबूराम, राजपाल जांगड़ा, ईश्वर सिंह चहल आदि मौजूद रहे।    

पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी एक गाड़ी को काबू किया

*घरौंडा : 28 जुलाई*
* जीटी रोड पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी एक गाड़ी को काबू
किया है। पुलिस ने गाड़ी से 75 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने गाड़ी चालक को
काबू कर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। *
* शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक महिंद्रा बुलेरो गाड़ी में शराब
की पेटियां पानीपत से यूपी ले जाई जा रही है। थाना प्रभारी के निर्देश पर
एएसआई ऋषिपाल, हेड कांस्टेबल रोहताश व राजेश ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ
जीटी रोड पर नाकेबंदी की हुई थी। पुलिस ने पानीपत की तरफ से आ रही बुलेरो
गाड़ी को रूकवाया और जांच की गई तो उसमें शराब की पेटियां भरी हुई थी। पुलिस
ने शराब की पेटियों से लदी बुलेरों व गाड़ी चालक को मौके पर ही काबू कर लिया।
पुलिस ने गाड़ी से 60 पेटी बोतल व 15 पव्वे की पेटियां बरामद की है। पुलिस ने
यूपी निवासी आशू राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। *
* थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीटी रोड पर
महिंद्रा बुलेरों गाड़ी से 75 पेटियां अवैध शराब की बरामद की है। गाड़ी चालक

आशू राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। *

समाजसेविका सविता आर्य को मिला कल्पना दत्त समाजसेवा अवार्ड


गौ रक्षा एंव महिला सशक्तिकरण में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला स मान
करनाल।parveen kaushik 
 नारी सशक्तिकरण की जीती जागती मिसाल जो महिला होने के बावजूद गौ रक्षा एंव स मान के लिए तत्पर एंव नारी तू नारायणी संस्था के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक कर रही पानीपत की
वरिष्ठ समाजसेविका सविता आर्य को प्रतिमा रक्षा स मान समिति द्वारा महिला स्वतंत्रता सेनानी कल्पना दत्त समाजसेवा अवार्ड से स मानित किया गया। मुगल केनाल में प्रतिमा रक्षा स मान समिति द्वारा महिला स्वतंत्रता सेनानी कल्पना दत्त की जयंती पर जयंती सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय प्रभारी राकेश सचदेवा ने की। इस अवसर पर पानीपत की वरिष्ठ समाजसेविका सविता आर्य ने मु य अतिथि के रूप में शिरकत की। समिति द्वारा सविता आर्य को उनके सामाजिक कार्यो को मद्देनजर रखते हुए कल्पना दत्त समाजसेवा आवर्ड से स मानित किया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा एवं सरंक्षक सरबजीत सिंह ने सविता आर्य को अपने कर कमलों से स मान से अलंकृत किया।
इस अवसर पर नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि कल्पना दत्त देश की महान स्वतंत्रता सेनानी थी जिन्होंने आज़ादी आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि कल्पना दत्त देश की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाली महिला क्रांतिकारियों में से एक थीं। उन्होंने अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए क्रांतिकारी सूर्यसेन के दल से नाता जोड़ लिया था। 1933 ई. में कल्पना दत्त पुलिस से मुठभेड़ होने पर गिर ़तार कर ली गई थीं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और रवीन्द्रनाथ टैगोर के प्रयत्नों से ही वह जेल से बाहर आ पाई थीं। अपने महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए कल्पना दत्त को वीर महिला की उपाधि से स मानित किया गया था।
इस अवसर पर सविता आर्य ने कहा कि कल्पना दत्त जैसी महिलाएं आज भी महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। कल्पना दत्त ने अपना सारा जीवन देश की आज़ादी को समर्पित किया। देश की आज़ादी की क्रांतिकारी गतिविधियों में भाग लेने को लेकर कल्पना दत्त को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।
उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें। आज महिलाएं हर क्षेत्र में परचम लहरा रहीं है। इस अवसर पर किरणदीप सिंह, अमन झा, दीपक गुप्ता, मनोज कुमार, विजय, दीक्षा, दलजीत कौर, विकास सोबतीआदि उपस्थित थे।

एंटी आटो थेफट टीम करनाल द्वारा चोरी की छह मोटर साईकिलें बरामद, 4 आरोपी गिरफतार:-----

एंटी आटो थेफट टीम करनाल द्वारा चोरी की छह मोटर साईकिलें बरामद, 4 आरोपी गिरफतार:-----     
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. के दिषा निर्देषों अनुसार एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह ने अपनी टीम के साथ दिनांक 24.07.17 को शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके वाहन चोरों और चोरी के वाहनों की तलाष शुरू की और ..... आरोपी ..... 
    1.रवि पुत्र चरणसिंह , 2. सोनू पुत्र श्याम सुंदर दोनों वासीयान खानपूर जटृटान जिला शामली यु.पी. और 3. ब्रीजु पुत्र मच्छर वासी ताना जिला शामली यु.पी. को चोरी की मोटर साईकिलों सहित गिरफतार किया । जिन्हें अदालत के सामने पेषकर पुलिस पुछताछ के लिए रिमांड हासिल किया गया । दौराने रिमांड दिनांक 27.07.17 को आरोपीयों के ब्यान पर उनके एक अन्य साथी ..... धर्मेन्द्र पुत्र विरपाल सिंह वासी गढ़ी पुख्ता जिला शामली यु.पी. को भी गिरफतार किया गया व इन चारों की निषान देही पर चोरी शुदा चार अन्य मोटरसाईकिलें भी बरामद की गई । जो आरोपीयों से कुल 6 मोटरसाईकिलें बरामद हुई । 
आज दिनांक 28.07.17 को आरोपीयों की रिमांड अवधी समाप्त होने के बाद एकबार फिर इन्हें अदालत के सामने पेष किया गया व अदालत के आदेष अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया ।  

किसानों के साथ अबकी बार हुआ धोखा तो नहीं होगा सहन : रतनमान


डी.सी के आश्वासन पर भाकियू ने किया भरोसा, दी एक माह की मौहल्लत
मामला : करनाल सहकारी शुगर मिल के नवीनीकरण का
किसान बोले : धरना नहीं हुआ खत्म, 31 अगस्त तक किया स्थगित
करनाल, 28 जुलाई : PARVEEN KAUSHIK
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा है कि करनाल सहकारी शुगर मिल के नवीनीकरण को लेकर डी.सी डा. आदित्य दहिया और शुगर फेड के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया के आश्वासन पर भरौसा कर किसान अपने धरना आन्दोलन को 31 अगस्त तक स्थगित कर रहे है। यदि इस बार किसानों के साथ धोखा हुआ तो यह अंतिम होगा। उन्होंने इस मौके पर चेतावनी दी कि यदि 31 अगस्त तक शुगर मिल के नवीनीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो किसान बड़ा आन्दोलन करेगी। करनाल सहकारी शुगर मिल के नवीनीकरण को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा दिया जा रहा धरना आज तीसरे दिन जारी रहा। धरना स्थल पर सुबह से ही रागनियों का दौर जारी रहा। किसान आन्दोलन और किसानों के मुद्दे को लेकर कलाकारों ने रागनियां प्रस्तुत की। जिन्हें सराहा गया। किसानों के चल रहे धरना स्थल पर लगभग 2 बजे शुगरफेड के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया, डी.सी डा. आदित्य दहिया तथा शुगर मिल की एम.डी वर्षा खंगवाल पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की। बातचीत का सिलसिला बढ़ाते हुए उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने प्रस्ताव रखा कि अगस्त माह में शुगर मिल के नवीनीकरण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुगर मिल के नवीनीकरण को लेकर व्यक्तिगत रूप से रूचि ले रहे है। पूरी उम्मीद है कि शुगर मिल को अत्याधुनिक स्वरूप दिया जाएगा। किसानों की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद के साथ वह वायदा करते है कि सरकार करनाल के शुगर मिल को बेहतर ओर अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान करेंगी। डी.सी के प्रस्ताव का समर्थन शुगर फेड के चेयरमैन चन्द्रप्रकाश कथूरिया ने किया। उन्होंने अनुमोदन करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से किसानों की हितैषी है। किसानों को कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी। आन्दोलित किसानों ने भी डी.सी के प्रस्ताव को एक ही झटके में हाथ उठाकर समर्थन दे दिया। यहां पर डी.सी ने संकटमोचक की भूमिका निभाई। धरना स्थगित होने की घोषणा होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। यहां उल्लेखनीय है कि पहले भी किसानों को इस बारे में आश्वासन मिल चुके है। लेकिन किसानों ने इस बार प्रशासन के वायदे को आखिरी मानते हुए स्वीकार कर लिया है। लेकिन भाकियू ने साथ ही चेतावनी दी है कि इस बार वह धोखा नहीं खायेंगे। 

बॉक्स
इन किसानों ने निभाई आन्दोलन में भूमिका : इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुरेश दहिया, प्रदेश महासचिव विजय मैहता, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, कुरुक्षेत्र से अजीत सिंह भूतमाजरा, अम्बाला अध्यक्ष नरेन्द्र रच्छेड़ी, झज्जर अध्यक्ष प्रताप सिंह छिल्लर, कैथल के महासचिव बन्नी सिंह राणा, सोनीपत अध्यक्ष कृष्णदत्त शर्मा, जिला सरंक्षक मैहताब कादियान, युवा किसान नेता बिन्टू मलिक, राजेन्द्र आर्य दादूपुर, शक्ति सिंह सोहाना, नंद लाल बड़ागांव, शीशपाल डबकौली, ओमपाल मढ़ान, ईशम सिंह नौतना, नरेश चौधरी, ओमपाल अंधेड़ा, गोपाल दिलावरा, ईलम सिंह, कृष्ण सिंह महमदपुर,  नेकी राम गढ़ीबीरबल, सुरेश पाल काम्बोज, आजाद सिंह मलिक, ऋषिपाल जाटल, जोगिन्द्र सिंह झिंड़ा, फतेह सिंह, विनोद राणा, डा. सत्यपाल तोमर, यशपाल राणा, स्वतंत्र नबीपुर, सतेन्द्र पुण्डरक, नरेन्द्र रिन्डल, राजकुमार रहेजा, चिराग नागपाल, तिलकराज बड़ा गांव, नरेश जड़ौली, ईनाम खान, महावीर झिंझाड़ी, सुभाष मंगलौरा, संजय लालुपुरा, ईश्वर टापू, राकेश स्टोंडी, सुरेन्द्र बैनीवाल, सतबीर मान, राजपाल मान समेत हजारों किसान मौजूद रहे।

Thursday, 27 July 2017

हलका विधायक हरविंद्र कल्याण अपना ड्राइविंग लाईसेंस रिन्यू कराया

 ‘‘चलो असीं भी उपमण्डल का फायदा उठा लें।’’ 

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
 ‘‘चलो असीं भी उपमण्डल का फायदा उठा लें।’’ इस सोच के साथ हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने उपमण्डल कार्यालय में आम व्यक्ति की तरह अपना लाईसेंस रिन्यू करवाने के लिए पहुंचें। बाद में उन्होंने निर्माणधीन तहसील के आवासीय भवनों के बारे में एसडीएम वर्षा खंगवाल से जानकारी हासिल की। हलका विधायक ने तहसील में अपने कार्याे के लिए तहसील में पहुंचे लोगों से मुलाकात की ओर उनकी समस्या से सांझा हुए। 
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण अपना ड्राइविंग लाईसेंस रिन्यू कराने के लिए सुबह लगभग नौ बजे उपमण्डल कार्यालय में पहुंचे और सीधे क पूयटर रूम में पहुंचे। उनके साथ एसडीएम वर्षा खंगवाल भी थी। लगभग 15 मिनट तक लाईसेंस की फाइल तैयार करवाकर क प्यूटर ऑपरेटर को सौंपी और बाद में फोटो करवाने के बाद लाइसेंस रिन्यू की फीस जमा करवाई। प्रक्रिया पूरी करने के बाद तहसील में अपने कार्य के लिए खड़े लोगों से मिले और उनसे बातचीत की। लोगों ने कुछ समस्याएं रखी, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों से दिशा-निर्देश दिए।
 बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका लाइसेंस की अवधि समाप्त हो गई थी। वे अपना लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए अपने उपमंडल पहुंचें थे। हल्का विधायक ने एसडीएम वर्षा खांगवाल से निर्माणाधीन तहसीलदार के आवासीय भवनों के बारे में जानकारी हासिल की। एसडीएम ने बताया कि शीघ्र ही आवासीय भवनों का कार्य पूरा हो जाएगा। अधिकारियों के आवासीय भवनों में रहने से लोगों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा। 
विधायक को देख हक्केबक्के रह गए कर्मचारी-
हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण गुरूवार सुबह सवा नौ बजे उपमंडल कार्यालय पहुंच गए थे। कर्मचारी पूरी तरह से अपनी सीट पर बैठ ही थे कि इतनी देर में हल्का विधायक कल्याण अपना लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए क प्यूटर रूम में पहुंच गए। विधायक के अचानक कार्यालय में आया देख कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। 
4--फोटो केप्शन-घरौंडा उपमंडल में लाइसेंस रिन्यू करवाने के लिए पहुंचें विधायक तथा रिन्यू करवाने के बाद लोगों से मिलते विधायक तथा एसडीएम से आवासीय भवनों के बारे में जानकारी लेते विधायक 

नरेश चुघ बने रोटरी क्लब घरौंडा के अध्यक्ष

घरौंडा: प्रवीण कौशिक



रोटरी क्लब घरौंडा का 34वां शपथ ग्रहण समारोह राणा रिर्सोट मे धूमधाम से मनाया गया। जिसमे नरेश चुघ को क्लब का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। व उन्होनें अपनी टीम को  पद व गोपनियता की शपथ दिलवाई। इस समारोह मे बतौर मुख्यातिथि कुलदीप शर्मा एम डी एस जी फुड करनाल व सम्मानीय अतिथि हरीश अरोडा एम डी नाथ फिलिंग स्टेशन पानीपत ने शिरक्त की। समारोह के आयाजक रोटेरियन सरजीव विग एवं कर्म सिंह कल्याण (बबला) रहे। मुख्याातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया। इा समारोह के दौरान रोटरी क्लब द्वारा नगर के एक गरीब अपंग युवा को ट्राई साईकिल  व एक सिलाई मशीन वितरित की गई। मंच संचालन रोटेरियन हरबंस लाल चुघ ने किया । इस मोके पर इंस्टालैशन चैयरमैन रोटेरियन  सुशील जैन, फाऊंडर रोटेरियन के  के पाशी ने नरेश चुघ को बधाई दी। इस मौके पर लाला सोहन लाल गुप्ता, चौ० रघबीर संधू, नपा चैयरमैन सुभाष गुप्ता, सुशील गर्ग, राजेन्द्र पाल सिंह, राजीव सैन, रिदम चुुघ, तिलक राज, पुनीत चुघ, ललित, रजनीकांत जैन, अटल पाहवा, , प्रेम व गुलशन ने नरेश  चुघ को बधाई दी। 


भारत विकास परिषद् शाखा घरौंडा द्वारा किया गया आयोजित कवि सम्मेलन

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन  कार्यक्रम रेलवे रोड घरौंडा में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक मित्तल जी पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, करनाल के रहे। और कार्यक्रम में घरौंडा शहर के एसएचओ श्री रिशिपाल जी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में  सुप्रसिद्ध  व काव्य जगत में अपनी विशेष पहचान रखने वाले श्री सुभाष शर्मा ,अजय जोशी ,कृष्ण कुमार निर्माण,मास्टर गुलाब पांचाल ,पवन पबाना ,संजय कौशिक आदि कवियों ने मुख्य रूप से शिरकत की  । मंच संचालन मशहूर लेखक व कवि श्री राधेश्याम भारती ने किया। कवि सम्मेलन की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गईं ।  कवि अजय जोशी ने कवि सम्मेलन की शुरूआत करते हुए नेताओं को जिम्मेदारियों का अहसास कराती हुई सुंदर कविता पढ़ी तो कृष्ण कुमार निर्माण ने मौजूदा राजनीति पर व्यंग्य कसते समाज के कर्णधारों के आचरण से श्रोताओं को रूबरू कराया मास्टर गुलाब पांचाल ने भी सुन्दर देशभक्ति गीत से उपस्थित सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया युवा कवि मैमोरी किंग पवन पबाना के तो कहने ही क्या  उन्होंने अपनी वीर रस से ओतप्रोत कविताओं से माहौल को देशभक्ति मय बना दिया उनकी  कविताओं का असर ऐसा हुआ जो जहां बैठा था या खड़ा था बरबस उन्हीं की तरफ खिंचा चला गया शाखा घरौंडा के उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता जी ने बड़े ही सुंदर व उम्दा अंदाज में  मुख्य अतिथि श्री अशोक मित्तल जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया।गुप्ता ने कहा कि  शहर में इस तरह के कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलते हैं और भारत विकास परिषद ने कारगिल दिवस के अवसर पर शहीदों को कविताओं द्वारा श्रद्धांजलि देकर बहुत अच्छा काम किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक मित्तल जी ने अपने संबोधन में कहा  कारगिल दिवस हमें अपने उन वीरो की याद दिलाता है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने अदम्य साहस व बहादुरी से दुश्मन को नाकों चने चबाते हुए एतेहासिक विजय हासिल की । इसे ऑपरेशन विजय का नाम दिया गया था। 
अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन   देशवासियो के लिये बड़ा दिन है क्योंकि इसी दिन कारगिल युद्ध मे हमें विजय मिली थी समूचा राष्ट्र अपने उन महान  सपूतों को याद करता है जिन्होंने अपना सर्वस्व मातृभूमि पर न्यौछावर कर दिया परिषद का हरेक सदस्य उन वीर सपूतों को अपनी भाव भीनी श्रदांजली  अर्पित करता है इस अवसर पर सदस्य व शहरवासी मौजूद रहे।

Wednesday, 26 July 2017

आधार कार्ड को अपडेशन करने के कार्य का शुभारंभ




घरौंडा: प्रवीण कौशिक
 घरौंडा के पोस्ट आफिस में आधार कार्ड को अपडेशन करने के कार्य का शुभारंभ एस एस पी डॉ प्रवीण सारस्वत द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि 25 रुपये में आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की कोरैक्शन कराई जा सकेगी। 
इस मोके पर पत्रकारों द्वारा पांच साल से बंद पडे जैनरेटर के बारे मे पुछा गया तो उनसे कोई जवाब देते नही बना । उन्होने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान मे नही है। जबकी पोस्टमास्टर मोहन लाल का कहना रहा कि विभाग को इस सम्बंध मे अवगत कराया गया है।  साथ ही कई वर्षों से कार्यालय के उपर बने क्वाटर के लिये बिजली का मीटर नही है। कार्यालय की लाईट से उपर के लिये बिजली का इस्तेमाल कर विभाग को चूना लगाया जाता रहा है। जिसे सुनकर अधिकारी स्तब्ध रह गये।  एसएसपी ने कहा कि मै इसकी जांच करूंगा। इस मौके पर पोस्टमास्टर मोहन लाल,सी एम वर्मा,एएसपी गुरजीत,सुभाष बजाज,,दीपक,अश्वनी,पवन,प्रमोद व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

760 सीटों वाले कालेज मे सिर्फ 115 ने लिया दाखिला

छात्रों के लिये तरसता घरौंडा का महाविधालय

घरौंडा : 26 जुलाई: प्रशान्त कौशिक

राजकीय महाविधालय घरौंडा अभी भी छात्र व छात्रों के एडमिशन की तलाश कर रहा है। कालेज प्रबधंकों की ओर से फिर पोर्टल एडमिशन की डेट  बढानी पड़ गई है। छात्र अब 30 अगस्त तक कालेज में एडमिशन ले सकेंगे। कालेज में अभी तक एक तिहाई एडमिशन हो पाए है। छात्रों के एडमिशन के लिए प्राध्यापकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
राजकीय महाविधालय में एक जून से छात्रों के एडमिशन शुरू हो गए थे। कालेज में परिवहन सुविधा के साथ अन्य कई समस्या होने के कारण छात्रों का रूख कालेज की ओर नही हो रहा है। बता दें कि राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में प्रथम वर्ष के लिए कुल 460 सीटे है, जिनमें 300 सीटे बी.ए. व 160 सीटें बी.कॉम की है। आनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के तहत अभी तक बी.ए. प्रथम वर्ष में 70 छात्रों व बी.कॉम में केवल 45 छात्रों ने ही एडमिशन लिया है। बाकि सभी सीटें रिक्त पड़ी है। महाविद्यालय को हर वर्ष इस प्रकार की स्थिति का सामना करना पड़ता है और हर वर्ष कॉलेज में अतिरिक्त दाखिलों के लिए नोटिफिकेशन जारी करना पड़ता है, जो बचे हुए छात्र हो वे कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सके। पिछले वर्षो की भांति एडमिशनों को लेकर पैदा हुई स्थिति को देखते हुए 30 अगस्त तक पोर्टल एडमिशन के लिए खोला लिया गया है।
स्टॉफ की है कमी।
कालेज में लेक्चरारों की भी कमी है। कालेज में विभिन्न विषयों के  6 प्राध्यापक  कम है। इसी के साथ-साथ पुस्तकालय में तीन पद,दो पद क्लर्क,स्टेनों एक पद तथा चपडासी के दो पद रिक्त पड़े हुए है।  
आखिर, कॉॅलेज से क्यों दूरी बनाते है छात्र-
ज्ञानपुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय घरौंडा नेशनल हाईवे से करीब चार किलोमीटर दूर है। कॉलेज पहुंचनें के लिए न तो छात्रों के लिए कोई परिवहन सुविधा है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण भी छात्र इस कॉलेज में एडमिशन लेने से कतराते है। हालांकि कॉलेज में सं या बढ़ाने के लिए विज्ञान संकाय की शुरूआत की गई है, जिसके लिए ावन का निर्माण किया जा रहा है और आगामी सत्र में विज्ञान के लिए भी दाखिले शुरू हो जाएंगे। इसके बाद कॉलेज में छात्रों का कितना रूझान बढ़ता है यह देखने वाली बात होगी। 
30 अगस्त तक खुला है पोर्टल- 
  कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संतोष मलिक ने बताया है कि कॉलेज में अभी तक एडमिशन पूरे नही हो पाए है। अभी तक बी.ए. के लिए जहां 70 एडमिशन व बी.कॉम के लिए केवल 45 एडमिशन ही हो पाए है। छात्रों की सं या बढ़ाने के लिए एक ओर अवसर छात्रों को दिया गया है। जिसके लिए आगामी 30 अगस्त  तक कॉलेज का पोर्टल एडमिशन के लिए खुला रहेगा।
फोटो केप्शन-राजकीय महाविधालय ज्ञानपूरा में एडमिशन करवाते छात्र।

Tuesday, 25 July 2017

यहां रिश्तेदारी निकालने नही, बल्कि काम करने आते है:उपायुक्त


जिला उपायुक्त ने तीन सरकारी विभागों का हर पहलुओं पर बारिकी से किया निरीक्षण 

घरौंडा 25 जुलाई: प्रशान्त कौशिक
जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने तीन सरकारी विभागों का हर पहलुओं पर बारिकी से निरीक्षण किया। डीसी के आगमन से सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंम की स्थिति बनी रही। उनके साथ एसडीएम वर्षा खंगवाल भी थी। डीसी ने सभी रिकार्ड चेक और कर्मचारियों से उनसे संबधिंत कार्याे के सवाल भी पूछे। विभागों एक-एक कर्मचारी से  सरल स्वभाव से इंट्रोडक्शन की। एक पटवारी ने इंट्रोडशन में कहा कि सर मुनीष सोनीपत से हूं। डीसी तपाक से बोले तुम तो मुलाकात में  फेल हो गए और कहा कि यहां रिश्तेदारी निकालने नही, बल्कि काम करने आते है। उसके बाद सभी कर्मचारियों ने अपने पद के साथ इंट्रोडक्शन दी। 
जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया मंगलवार को सुबह साढे दस बजें एसडीएम कार्यालय में पहुंच गए और ई-दिशा केंद्र का निरीक्षण किया। ई-दिशा केंद्र को देखकर उन्होंने एसडीएम वर्षा खंगवाल की तारीफ की और कहा कि एक अच्छे ई-दिशा केंद्र की स्थापना हुई है। जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कार्यालय प्रांगण में अधिकारियों के लिए निर्माणधीन आवासीय भवनों का भी निरीक्षण किया और देरी का कारण भी पूछा और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश जारी किए। बाद में  सहित नगरपालिका व मार्किट कमेटी कार्यालय, नई अनाज मंडी तथा सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। जो भी खामियां दिखाई,सभी को दुरूस्त करने के लिए एसडीएम का निर्देश दिए। डीसी ने न सिर्फ कार्यालय में जाकर रिकार्ड खंगाला, बल्कि कर्मचारियों से उनके व उनके कार्याे के बारे में पूछताछ की। जिला उपायुक्त के सवालों को काफी कर्मचारी सही जबाब नही दे सकें ,तो उन्होंने कर्मचारियों को ठीक प्रकार से काम करने की नसीहत दी।
 वहीं नगरपालिका कार्यालय में भी जिला उपायुक्त ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने नगरपालिका के कार्यो की सराहना की। साथ ही उन्होंने हेल्प डेस्ट पर मौजूद कर्मी से एक उपभोक्ता की तरह बातचीत की। जिस पर कर्मचारी ने डीसी के सवालों का सटिक जवाब दिया। जिस पर डीसी साहब काफी खुश हुए। वहीं उन्होंने बरसत रोड पर ड िपंग यार्ड में पड़े कचरे को सडक़ के पास से उठाने के निर्देश भी सफाई अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने बताया कि नगरनिगम व संबंधित विभागों से बात मंथन कर कचरा प्रबंधन के लिए घरौंडा व करनाल के बीच कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने का प्रयास किया जाएगा। 
  पत्रकारों से बातचीत में डीसी दहिया ने कहा कि एसडीएम कार्यालय में बहुत ही आधुनिक सुविधाओं से लैस ई-दिशा केंद्र का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर ई-दिशा केंद्र जनता को सुपुर्द होगा। उपायुक्त ने कहा कि जिन कार्यालयों में कम जगह है उनको क्यूबिकल फोर्म तकनीक से जोड़ा जा रहा है, ताकि कम जगह में वातानुकुलित व हाईटेक कार्यालय लोगों को मिले और जगह की कमी का भी अहसास ना हो। जिसमें लोगों को अपने कार्यो के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी। साथ ही उन्होंने घरौंडा जीटी रोड पर फुटपाथ पर महिला की डिलवरी को दुखद घटना बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन एक बड़ी समस्या है जिसको लेकर नगरनिगम व संबंधित विभागों से बात की जाएगी और आपसी तालमेल के साथ घरौंडा व करनाल के बीच जीटी रोड किनारे कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने का प्रयास किया जाएगा।
अस्पताल में महिला डॉक्टरों को मिलेगी सुरक्षा।
डीसी ने बताया कि घरौंडा के अस्पताल में रात के समय ड्यृटि देने वाली महिला डॉक्टरों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जिसके लिए जिला पुलिस कप्तान से बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी समस्याएं उनको पूरा किया जाएगा तथा और भी डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।


सरपंच एसोसिएशन की बैठक मे बढ़ रहे ईटों के रेटों पर विरोध जताया गया



घरौंडा 25 जुलाई: प्रशान्त कौशिक

सरपंच एसोसिएशन की एक बैठक बीडीपीओ कार्यालय के प्रागंण में हुई। जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान पवन ढाकला ने की। बैठक में बढ़ रहे ईटों के रेटों पर विरोध जताया गया और ईटों का सरकारी रेट भी बढ़ाने की मांग की। बाद में सभी सरपंच जिला उपायुक्त डॉ0 आदित्य दहिया से मिले और अपनी समस्या रखी। जिला उपायुक्त ने सरपंचों को उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
मंगलवार को लगभग 45 गांवों के सरपंच बीडीपीओं कार्यालय में पहुंचे और बीडीपीओं राजेश शर्मा व पंचायती राज एसडीओं केजी गोयल से मिले और अपनी समस्या रखी। एसोसिएशन के प्रधान पवन ढाकला ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि भट्ठों पर जीएसटी लगाकर ईटों का रेट प्रति हजार लगभग 53 सौ रूपएं हो गया है,जबकि सरकार की और से पंचायतों को लगभग चार  हजार रूपएं मिल रहे है। रेटों में इतना अंतर होने के कारण गांवों में विकास कार्यो में बाधा आ रही है। जिससे सरपंचों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर वे कई बार अधिकारियों से मिल चुके है,लेकिन समस्या का समाधान नही हो सका। बाद में सभी सरपंचों को जिला उपायुक्त डॉ0 आदित्य दहिया के नई अनाज मंडी में आने की भनक लग गई। सूचना मिलते ही सभी सरपंच जिला उपायुक्त डॉ0 आदित्य दहिया से मिलने के लिए नई अनाज मंडी में पहुंचे और अपनी समस्या रखी। समस्या सुनने के बाद जिला उपायुक्त ने सरपंचों को आश्वासन दिया है,उनकी समस्या का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।

अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लगाई न्याय की गुहार


घरौंडा 25 जुलाई: प्रशान्त कौशिक

 फाटक पार राजीव कॉलोनी की सैकड़ों महिलाएं और पुरुष अपनी बिजली संबधिंत चार समस्याओं को लेकर हरियाणा विधुत प्रसारण निगम के ग्रामीण कार्यालय में पहुंची और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न्याय की गुहार लगाई। प्रदर्शनकारियों ने चेताया कि अगर उनकी समस्या का शीघ्र समाधान नही हुआ,तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।  
मंगलवार को राजीव कॉलोनी की रहने वाली राजरानी,मंजू ,प्यारी ,कपिल वीर सिंह, रणधीर, देवेंद्र आदि महिला युवा बोलेगा मंच के नेतृत्व में बिजली बोर्ड के कार्यालय में पहुंची और विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि कालोनी में बिजली की सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र की दी जा रही है,जबकि बिल शहरी क्षेत्र का वसूला जा  रहा है। उन्होंने कहा कि  बिजली के बिल घर- घर न पहुंचाकर किसी एक दुकान पर रख दिए जाते हैं । जिस कारण उन्हें बिल समय पर नही मिलते। जिससे बिल भरने में देरी हो जाती है और बिल भी 26 दिनों के अंदर आता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि  बिल  2 माह  के बाद आना चाहिए। उन्होंने बताया कि  नए मीटर लगाने की एवज में बिजली कर्मचारी पुराने मीटरों के साथ छेड़छाड़ करते हैं और उनको खऱाब बताकर उनकी एवज में एक- एक हजार रूपये चार्ज वसूला जा रहा है। बिजली बिलों में मीटरों की र तार तेज दिखाई गई है। महिलाओं का कहना है कि बिजली विभाग की और से कालोनिवासियों को किसी प्रकार की सुविधा नही दी जा रही है। अपनी मांगों को लेकर कालोनिवासियों ने बिजली बोर्ड के एसडीओ सतेंद्र सिंह को  ज्ञापन सौपा। एसडीओं सतेंद्र सिंह ने कालोनिवासियों की समस्या का समाधान करने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त कर दिया है और आश्वान दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा। 
 इस अवसर पर शहरी अध्यक्ष जगपाल स्यान, वेदप्रकाश, मीडिया प्रभारी हर्षित जयहिन्द, आत्मजीत मान, विशाल सैनी, भीम, पारस, अंकित मान, बरखा पालीवाल, दीप, व अन्य लोग मौजूद रहे।

अधिकारी जनता की समस्याओं का तत्परता से करें समाधान--कार्यालयों में ना आने दे कोई दिक्कत:-उपायुक्त डा०आदित्य दहिया।



मंगलवार को डीसी ने किया घरौंडा के कार्यालयों का औचक निरीक्षण और लिया व्यवस्था का जायजा। 



घरौंडा-25 जुलाई, PARVEEN KAUSHIK
उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने मंगलवार को उपमंडल घरौंडा  स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि जनता की समस्याओं पर तत्परता से समाधान करें और कार्यालयों में कोई दिक्कत ना आने दें। 
उपायुक्त डा०दहिया ने सबसे पहले तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया और वहां पर बन रहे ई-दिशा केन्द्र की स्थिति का जायजा लिया तथा एक-एक प्वांईट के बारे में बारिकी से जानकारी ली। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये कि ई-दिशा केन्द्र में चल रहे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाकर शीघ्र अति शीघ्र इस केन्द्र की सेवाएं शुरू करें ताकि लोगों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलें। इस मौके पर उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को निर्देश दिये कि अधिकारियों के लिए बनाये जा रहे रिहायशी मकानों के निर्माण कार्यो को तेज गति से पूरा करवाएं ताकि 24 घंटे अधिकारी अपने मुख्यालय पर उपलब्ध रहकर जनता की सेवा कर सके। 
डा०दहिया ने इसके बाद नगरपालिका कार्यालय का निरीक्षण किया और एक-एक कर्मचारी की सीट पर पहुंचकर संबंधित कर्मचारी की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली और कर्मचरियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करें तथा समय पर लोगों के कार्य करें। उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई पर भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए नगर पालिका के चेयरमैन सुभाष गुप्ता तथा सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि पूरे घरौंडा क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने में अपना भरपूर सहयोग देते रहेंगे।
उपायुक्त ने इसके उपरांत अनाज मंडी घरौंडा का भी निरीक्षण किया तथा मार्किट कमेटी के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर भी अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्य व्यवस्था के बारे में बातचीत की तथा कहा कि मंडी में किसानों को दिक्कत न आने दें तथा उनसे जुड़ी हर समस्या का समय पर समाधान करते रहे। 
इस अवसर पर एसडीएम वर्षा खांगवाल, तहसीलदार सुरेश कुमार,पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता रामफल सिंह,एसडीओ के.के.गोयल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने घरौंडा तहसील में करीब साढ़े 32 लाख रूपये की लागत से बन रहे ई-दिशा केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया और बताया कि अगले माह से इस केन्द्र में लोगों को सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। यह ई-दिशा केन्द्र वातानुकूलित बनाया जा रहा है तथा लोगों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है ताकि वृद्ध और दिव्यांग व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए वाहन पंजीकरण,ड्राईविंग लाईसेंस,जाति,रिहायशी व आय प्रमाण पत्र जैसे मुख्य कार्यो के लिए अलग-अलग विंडो का प्रावधान किया गया है तथा तहसील कार्यालय से संबंधित कार्यो के लिए अलग से विंडो खोली जाएगी।

उपायुक्त डा०आदित्य दहिया तथा एसडीएम घरौंडा वर्षा खांगवाल का मार्किट कमेटी कार्यालय पहुंचने पर चेयरमैन रमेश बैरागी,सचिव नरेश मान ने फूलों का गुच्छा देकर स्वागत किया।उपायुक्त ने इसके उपरांत अनाज मंडी घरौंडा का भी निरीक्षण किया तथा मार्किट कमेटी के कार्यालय में पहुंचे और वहां पर भी अधिकारियों व कर्मचारियों से कार्य व्यवस्था के बारे में बातचीत की तथा कहा कि मंडी में किसानों को दिक्कत न आने दें तथा उनसे जुड़ी हर समस्या का समय पर समाधान करते रहे। इस मोके पर लेखाकार सुनील कुमार व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे   मंडी का दौरा करते समय उपायुक्त ने घरौंडा क्षेत्र के सरपंचों की भी समस्या सुनी और उनकी समस्या का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिया।  

Monday, 24 July 2017

खूनी संघर्ष में तीन घायल, तेजधार हथियारों से हमला


घरौंडा :प्रवीण कौशिक 
रविवार देर सांय शहर में दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष होने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसमे एक पक्ष के तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को घरौंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से एक घायल को नाजुक हालत के रहते कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी  है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर की वाल्मीकि बस्ती के निकट कुछ युवक हुड़दंगबाजी कर रहे थे कि दूसरे समुदाय के एक युवक ने उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थी कि  बातों ही बातों में उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। 
बताया गया है कि झगड़ा होने पर देखते ही देखते दोनों ओर से संख्या बढ़ती गई और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। इस दौरान ईंट-पत्थर भी बरसाए गए। इस खूनी संघर्ष में घरौंडा निवासी सुशील, पदम सिंह व जॉनी घायल हो गए। घायल तीनों एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। 
देखते ही देखते शहर जैसे कि छावनी में तब्दील हो गया घायलों को तुरंत उपचार के लिए पुलिस द्वारा घरौंडा सीएचसी ले जाया गया। जहां पर घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही थी। इस दौरान डाक्टरों ने एक घायल की हालत नाजुक देखते हुए उसे

प्राथमिक उपचार देकर करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया।  संघर्ष के दौरान पथराव कियापुलिस जांच अधिकारी धर्मबीर ने बताया
 कि  पुलिस को सूचना मिली थी कि वाल्मीकि बस्ती के पास दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जांच कर रही है।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...