JIO समर स्कीम ऑफर, अप्रैल से लेकर जून तक सब कुछ फ्री
जियो प्राइम मेंबरशिप का ऑफर पहले 31 मार्च 2017 तक ही था जिसे अब जियो ने बढ़ाकर 15 अप्रैल 2017 तक कर दिया है।
टेलीकॉम बाजार में कदम रखने के बाद से जियो ने अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों और अपने यूजर्स को लगातार चौंकाने का काम किया है। पहली बार तीन महीने के लिए फ्री ऑफर फिर और तीन महीने के लिए फ्री ऑफर इसके बाद अब एक बार फिर जियो ने अगल 3 महीने तक फ्री ऑफर का एलान कर दिया है। ये ऑफर क्या है और किसके लिए है साथ ही इस ऑफर का लाभ किसे मिल सकता है इस बारे में हमने आगे विस्तार से बताया है।
15 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन ऑफर
जियो के इस बार के ऑफर को जानने के बाद उसके यूजर्स और भी खुश हो गए हैं। जियो ने बताया कि 31 मार्च 2017 तक उससे 7.2 करोड़ ग्राहक जुड़ चुके हैं, जो कि कंपनी के लिए एक अच्छा संकेत है। ये 7.2 करोड़ ग्राहक जियो प्राइम मेंबर हैं। अब जियो ने नई स्कीम निकालते हुए एलान किया है कि जो ग्राहक 31 मार्च 2017 जियो प्राइम मेंबर नहीं बन पाए थे वह 15 अप्रैल 2017 तक प्राइम मेंबर की सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
जियो ने फिर चौंकाया
जियो प्राइम मेंबरशिप का ऑफर पहले 31 मार्च 2017 तक ही था जिसे अब जियो ने बढ़ाकर 15 अप्रैल 2017 तक कर दिया है। इसके अलावा जियो ने अपने ग्राहकों को चौंकाते हुए एक और बेहतर ऑफर दिया है। जियो ने ग्राहकों के लिए जियो समर सप्राइज स्कीम लॉन्च की है।
अगले तीन महीने तक फ्री 4जी डेटा
इस स्कीम में प्राइम मेंबरशिप से जुड़े यूजर्स को अगले तीन महीने तक फ्री 4जी डेटा दिया जा रहा है। पर इसके लिए एक शर्त है। जियो की ये समर सप्राइज स्कीम का लाभ उन्ही लोगों को मिलेगा जो जियो की प्राइम मेंबरशिप से जुड़ चुके हैं। इसके अलावा प्राइम मेंबर्स को 303 रुपए का रीचार्ज भी करवाना होगा।
क्या है नियम और शर्तें
इस ऑफर का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने 15 अप्रैल से पहले जियो प्राइम मेंबरशिप का ऑफर ले लिया हो और साथ ही 303 रुपए का रीचार्ज करवा लिया हो।
अनलिमिटेडे मजा कंन्टीन्यू हुआ
इस रीचार्ज के जरिए ग्राहक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में मिल रही सुविधाओं को जारी रख सकेंगे, इसके तहत उन्हें अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड एसएमएस, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और प्रतिदिन 1 जीबी का 4जी इंटरनेट मिलेगा।
ऐसे समझें ऑफर
जियो की ये समर सप्राइज स्कीम का फायदा किसे मिलेगा-
- सिर्फ प्राइम यूजर्स को ही मिलेगा स्कीम का फायदा
- प्राइम मेंबरशिप ऑफर के लिए 99 रुपए का रीचार्ज करना होगा
- 99 रुपए का रीचार्ज 15 अप्रैल 2017 से पहले करना होगा
- इसके अलावा 303 रुपए का रीचार्ज करना होगा।
प्राइम मेंबर्स को मिलते रहेंगे आकर्षक ऑफर्स
रिलायंस जियो ने साफ कर दिया है कि वो भविष्य में भी प्राइम ग्राहकों के लिए ऑफर्स लेकर आएगी। हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कर दिया है कि जो ग्राहक प्राइम मेंबर नहीं हैं और पेड सर्विसेज पर शिफ्ट हो रहे हैं उन्हें भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें कि जिन ग्राहकों के पास प्राइम मेंबरशिप नहीं है उन्हें अप्रैल से ही फ्री डेटा नहीं मिलेगा। कोई रीचार्ज कराने के बाद ही ऑफर के मुताबिक ही डेटा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment