PARVEEN KAUSHIK
झूल रहे हैं झण्डे झण्डवाली के दरबार में.....
करनाल, 1 अप्रैल :
आदि शक्ति माँ झण्डेवाली सेवा समिति के तत्वाधान में
कृष्णा मंदिर सैक्टर 14 में चल रही माँ भगवती की विशाल चौकियों के
अंतर्गत आज चौथे दिन पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना करवाई गई जिसमें मुख्य
अतिथि मुकेश चौधरी रहे। माता रानी का श्रृंगार कृष्ण भारती, सुभाष आनन्द
ने परिवार सहित किया। महामाई की आरती योगेश भुगड़ा, गोपाल खन्ना,
जोगेन्द्र सचदेवा, मंगल देम ने सभी सदस्यों केे साथ सामूहिक रूप से किया।
महामाई का गुणगान भजन गायक नीरज चंचल ने अपनी मधुर आवाज में किया। सहयोगी
संस्था श्री साई सेवा मण्डल रही। झूल रहे हैं झण्डे झण्डेवाली के दरबार
में, इक बार उसके दर पे झोली को फैला के देखो तथा मेहरा वाली मेहरा कर
दे.... पर झूम उठी संगत। संस्था के सदस्यों ने आए हुए अतिथियों को स्मृति
चिन्ह देकर सम्मानित किया।
माता रानी आशीर्वाद पाने वालों में प्रधान राजेश लाम्बा, सिमरन लाम्बा,
अरुण शर्मा, सविता शर्मा, सुभाष गुरेजा, राधेश्याम सुखीजा, राजीव
मुंजाल-किरण मुंजाल, चौ. रामपाल- नीलम चौधरी, राजीव नागपाल-ममता नागपाल,
राकेश सुखीजा, कुलभूषण अरोड़ा, विरेन्द्र सचदेवा, विनोद बाली, अजीत,
सुनीता रानी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment