10000

Saturday, 1 April 2017

सरकार अंत्योदय के लक्ष्य पर कार्य कर रही है-कबीरपंथी

PARVEEN KAUSHIK
सरकार अंत्योदय के लक्ष्य पर कार्य कर रही है-कबीरपंथी
तरावड़ी/करनाल 1 अप्रैल       

 शनिवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष एवं नीलोखेड़ी विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने तरावड़ी स्थित गांव नाड़ाना में जनसभा को सम्बोधित किया । गांव में पहुँचने पर विधायक कबीरपंथी का सरपंच सुनील कुमार और गाँववासियों ने फू ल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जनसभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार अंत्योदय के लक्ष्य पर कार्य कर रही है, हर अंतिम व्यक्ति तक विकास की धारा को पहुँचाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने 120 से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन किया है जिससे जनता का सीधा संपर्क विभागों से हुआ है और बिचौलियों की जेबों में जाने वाले कालेधन पर अंकुश लगा है। 
         विधायक ने कहा कि नाड़ाना गांव के विकास में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गांव में जोगी समाज की चौपाल, अंबडेकर भवन, कश्यप चौपाल, बीसी चौपाल और गांव की गलियों का निर्माण प्राथमिकिता पर करवाया जाएगा। जिसके लिए विधायक ने 51 लाख रुपए की अनुदान राशि की घोषणा की। 
         विधायक ने यह भी बताया कि नीलोखेड़ी विधानसभा की सभी सडक़ों को बनवाया जा रहा है, तरावड़ी जीटी रोड से करनाली गेट और आगे गांव नाड़ाना से होते हुए काछवा रोड तक कि सडक़ को दोबारा चौड़ा करके बनवाया गया है जिससे सेकंडों लोगों को लाभ होगा। 
        इस मौके पर मंडल अध्यक्ष तरावड़ी दिनेश गर्ग, मंडल अध्यक्ष नीलोखेड़ी दीपक बंसल, गौरव चौधरी, नम्बरदार अवतार सिंह, सरपंच सुल्तानपुर रमन सिंह, चेयरमैन ब्लॉक हुकुम सिंह राणा, नरेंद्र सिंह, नाथी राम, गुरनाम सिंह, सुभाष राणा, रवि संधू, सुबे सिंह भेणिखुर्द, सतपाल सिंह, मेवा सिंह बुटाना, कर्मसिंह जाम्बा, सुरेश डाबरथला, राजपाल हैबतपुर सहित अन्य भाजपा नेता और गांववासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...