PARVEEN KAUSHIK
विशाल मेला और भंडारा 9 से
करनाल, 1 अप्रैल।
53वां विशाल मेला व मां भगवती चौंकी और भंडारे का आयोजन 9 अप्रैल रविवार को मां जगदम्बा मंदिर में किया जाऐगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक कलाकार पुनीत खुराना मुंबई से शिरकत कर मां की महिमा का बखान करेंगे। इसके बाद संोमवार 10 अप्रैल को सुबह-10 बजे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार प्रेम शर्मा और विक्की शर्मा महमाई का गुणगान करेंगे। मां जगदम्बा मंदिर तरावड़ी में आयोजित होने वाली मां भगवती चौंकी में राजेंद्र कश्यप सांभली वाले मां की सुंदर झांकियां प्रस्तुत करेंगे। जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। सुबह-11 बजे भंडारे का भी आयोजन होगा। मां का सुदंर दरबार देखने योगय होगा।
विशाल मेला और भंडारा 9 से
करनाल, 1 अप्रैल।
53वां विशाल मेला व मां भगवती चौंकी और भंडारे का आयोजन 9 अप्रैल रविवार को मां जगदम्बा मंदिर में किया जाऐगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध गायक कलाकार पुनीत खुराना मुंबई से शिरकत कर मां की महिमा का बखान करेंगे। इसके बाद संोमवार 10 अप्रैल को सुबह-10 बजे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार प्रेम शर्मा और विक्की शर्मा महमाई का गुणगान करेंगे। मां जगदम्बा मंदिर तरावड़ी में आयोजित होने वाली मां भगवती चौंकी में राजेंद्र कश्यप सांभली वाले मां की सुंदर झांकियां प्रस्तुत करेंगे। जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। सुबह-11 बजे भंडारे का भी आयोजन होगा। मां का सुदंर दरबार देखने योगय होगा।
No comments:
Post a Comment