10000

Sunday, 2 April 2017

एंटी आटो थेफट टीम करनाल ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफतार,

एंटी आटो थेफट टीम करनाल ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफतार,
5 मोटर साईकिल, 1 एक्टीवा और 1 सफारी कार बरामद
   घरौंडा: प्रवीण कौशिक
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. द्वारा एंटी आटो
थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह को अपनी टीम को अलग-अलग
टुकड़ीयों में बांट कर व शहर में कई स्थानों पर एक साथ नाकाबंदी करने के
आदेष दिए ।
  पुलिस कप्तान के आदेषों और निर्देषों अनुसार कार्य करते हुए एंटी आटो
थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह ने सबसे पहले जेल में बंद
दो ..... आरोपीयों ..... 1. ईसान पुत्र रिजवान वासी मुज्जफरनगर यु.पी. और
2. मनीष पुत्र प्रेम वासी शेखपुरा थाना बुटाना जिला करनाल को दिनांक
31.03.17 को जिला जेल करनाल से प्रोडक्षन वारंट पर गिरफतार किया । दोनों
आरोपीयों को उसी दिन अदालत के सामने पेषकर दो दिन का रिमांड हासिल किया व
दौराने रिमंाड की गई पुछताछ के बाद आरोपीयों की निषानदेही पर पुलिस टीम
ने आरोपयों द्वारा थाना बुटाना व थाना इन्द्री से चोरी की गई दो मोटर
साईकिल बरामद की ।
   कल दिनांक 01.04.17 को एंटी आटो थेफट की टीम ने कैथल रोड़ पर नाकाबंदी
के दौरान तरावड़ी थाना क्षेत्र के गांव पखाना के रहने वाले ..... प्रवीन
कुमार को चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफतार किया, जिसे हिरासत में लेकर
पुछताछ की गई तो आरोपी से चोरीषुदा एक एक्टीवा भी बरामद की गई ।
   वहीं 01.04.17 को ही एंटी आटो थेफट की टीम ने मेरठ रोड़ स्थित नहर पुल
पर नाकाबंदकी के दौरान पानीपत निवासी ..... गुरविन्द्र उर्फ गैंदा को
चोरी की मोटर साईकिल के साथ गिरफतार किया । पुलिस द्वारा पुछताछ के दौरान
आरोपी ने एक ओर मोटर साईकिल चोरी की वारदात कबुल की व उसकी निषानदेही पर
पुलिस ने उसे भी बरामद किया ।
  एंटी आटो थेफट की एक अन्य टीम ने भी पुलिस कप्तान के आदेषों अनुसार
कार्य करते हुए, कल दिनांक 01.04.17 को चिड़ाव मोड़ करनाल पर नाकाबंदी
करके चैकिंग शुरू की और इस टीम ने सदर बाजार करनाल के रहने वाले .....
सचिन उर्फ बाबा को थाना घरौंडा क्षेत्र से चोरी की गई एक सफारी कार के
साथ गिरफतार किया ।
  पुलिस टीम ने इन सभी अपराधीयों को आज दिनांक 02.04.17 को अदालत के
सामने पेषकर, अदालत के आदेष अनुसार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...